/sootr/media/media_files/a0JTdx7Gx0x5hZAJqqu5.png)
BHOPAL. मध्य प्रदेश के भिंड में जीवाजी यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित परीक्षा में सामूहिक नकल का मामला सामने आया है। क्लास रूम में स्टूडेंट्स द्वारा नकल करने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। यहां परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स घूम-घूमकर एक-दूसरे के पेपर से नकल कर रहे हैं, एक डेस्क पर कई छात्र एक साथ सामूहिक नकल कर रहे हैं। दरअसल, इन दिनों जीवाजी विश्वविद्यालय बीए-बीएससी की परीक्षाएं आयोजित करा रहा हैं।
यूनिवर्सिटी के दावों की खुली पोल
जीवाजी यूनिवर्सिटी परीक्षाओं में नकल रोकने के लाख दावे करें लेकिन इन दावों की पोल उस वक्त खुल गई, जब भिंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर जांच के लिए एसडीएम विजय सिंह पहुंचे। इस दौरान एग्जाम में छात्र सामूहिक नकल करते हुए देखे गए। नकल करते हुए परीक्षार्थी सीसीटीवी में कैद हुए हैं। वीडियो में परीक्षा दे रहे छात्र टीचर की मौजूदगी में ग्रुप में नकल करते दिख रहे हैं। जब एसडीएम एग्जाम सेंटर पहुंचे तो सब कुछ सामान्य मिला। बाद में सीसीटीवी फुटेज चेक की गई तो पूरी घटना सामने आई।
सीसीटीवी देख हैरान रह गए एसडीएम
दरअसल, एसडीएम विजय सिंह को जानकारी मिली थी कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह में बनाए गए परीक्षा केंद्र पर सामूहिक नकल चल रही है। इसके बाद एसडीएम मौके पर पहुंचे तो उन्हें सब कुछ सामान्य लगा, जब एसडीएम ने सीसीटीवी चेक किया तो वह नजारा देखकर दंग रह गए। वीडियो में परीक्षार्थी सामूहिक नकल करते हुए नजर आए।
तीन छात्रों के नकल प्रकरण बनाए
इसके बाद एसडीएम ने परीक्षार्थियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। एसडीएम ने तीन छात्रों के नकल प्रकरण बनाए। इसके अलावा एसडीएम ने मामले में केंद्राध्यक्ष और प्रिंसिपल की संलिप्त बताते हुए भिंड कलेक्टर संदीप श्रीवास्तव को पत्र लिखकर अवगत भी कराया है।
झुंड में नकल कर रहे थे विद्यार्थी
एसडीएम विजय सिंह ने कहा कि यहां नकल की शिकायत मिली थी मैंने खुद जाकर पाया कि यहां नकल हो रही थी। तीन प्रकरण मौके पर बनाए गए हैं। सीसीटीवी में दिख रहा है कि बच्चे झुंड बनाकर नकल कर रहे हैं। केंद्र अध्यक्ष सूचना मिलने पर डमी कैंडिडेट को बाहर निकालता दिख रहा है। ऐसा लग रहा है विद्यार्थी की जगह पर डमी कैंडिडेट परीक्षा दे रहे हैं। मुझे लगता है यह संगठित अपराध है, बच्चे नकल पर डिपेंड हो चुके हैं। मामले में कलेक्टर को जानकारी दे दी है।
निरीक्षण के लिए तैयार कर रहे फ्लाइंग स्क्वॉयड
सामूहिक नकल का मामला सामने आने पर भिंड के लीड कॉलेज के प्राचार्य आर्य शर्मा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनके संज्ञान में यह मामला आ गया है और अब भी इस पूरे मामले में कार्रवाई करवाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिख रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि वह फ्लाइंग स्क्वॉयड तैयार कर रहे हैं, यह फ्लाइंग स्क्वॉयड औचक निरीक्षण करेगी, जिससे इस तरह की सामूहिक नकल का मामला फिर से सामने नहीं आए। लीड प्रबंधक प्रिंसिपल ने सामूहिक नकल को लेकर प्रिंसिपल और केंद्र अध्यक्ष की लापरवाही को भी माना है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक