मोहन सरकार लेने जा रही कड़ा फैसला , अफसरों और कर्मचारियों की सामान्य प्रशासन विभाग ने मांगी जानकारी

मध्‍य प्रदेश में आचार संहिता खत्म होते ही मोहन सरकार एक्शन में आ गई है। राज्य सरकार अब सरकारी विभागों से जुड़ा कड़ा फैसला लेने जा रही है। इसको लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने अफसरों और कर्मचारियों की जानकारी मांगी है।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
MP Bhopal CM Mohan Yadav deputation banned
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश में प्रतिनियुक्ति पर लगाम लगाने के लिए मोहन सरकार कोशिश में लग गई है। अब सामान्य प्रशासन विभाग ने ऐसे अफसरों और कर्मचारियों की जानकारी मांगी है, जो विभागों में प्रतिनियुक्ति पर जमे हुए हैं। साथ ही जो विभागीय संरचना और खर्च का गणित बिगाड़ रहे हैं। 

सरकार तैयार करेगी नए नियम

जानकारी के मुताबिक नगरीय विकास एवं आवास विभाग में सबसे ज्यादा प्रतिनियुक्ति पर अधिकारी और कर्मचारी पदस्थ हैं। इसके अलावा ग्रामीण विकास एवं आवास विभाग, स्कूल शिक्षा, पीडब्ल्यूडी समेत अन्य विभागों में भी प्रतिनियुक्ति पर अधिकारियों की संख्या ज्यादा है। जिसके बाद सरकार रोस्टर और मूल विभाग के कर्मचारियों के हिसाब से जमावट की तैयारी कर रही है।

ये खबर भी पढ़ें... जीत के बाद भी क्यों खतरे में यूपी के इन सांसदों की सदस्यता , इनमें INDIA गठबंधन के 6 सांसद

ये खबर भी पढ़ें... पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का शुभारंभ 13 को सीएम करेंगे , भोपाल से इंदौर के 60 मिनट लगेंगे, किराया 2 हजार रुपए

विभागों से मांगी अधिकारियों की जानकारी

बताया जा रहा है कि कई विभागों में रोस्टर के हिसाब से कार्य वितरण नहीं होने के कारण खर्च का खाका और मूल विभागीय कर्मचारी-अधिकारियों को काम नहीं मिल रहा है। फिलहाल विभागों से अधिकारियों की जानकारी मांगी गई है। प्रतिनियुक्ति के आंकलन के बाद सरकार नए नियम तैयार करेगी।

ये खबर भी पढ़ें... 5 हाथी , 40 लोगों की टीमें , 100 कैमरों से निगरानी... लाखों खर्च फिर भी सफलता नहीं , बार-बार चकमा दे रहा आदमखोर बाघ

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

प्रतिनियुक्ति पर लगाम, मोहन सरकार का फैसला, सीएम मोहन यादव, भोपाल न्यूज

भोपाल न्यूज सीएम मोहन यादव