5 हाथी , 40 लोगों की टीमें , 100 कैमरों से निगरानी... लाखों खर्च फिर भी सफलता नहीं , बार-बार चकमा दे रहा आदमखोर बाघ

मध्‍य प्रदेश के रायसेन में आदमखोर बाघ को पकड़ने में वन विभाग की टीम असफल नजर आ रही है। हाथियों की मदद लेने के बाद भी 40 सदस्यों की टीमें इंसान को मारकर खाने वाले इस बाघ को पकड़ नहीं पाई है। टाइगर के आतंक के चलते लोग डर के साये में जीने को मजबूर हैं।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
MP Raisen Forest Department continues search maneating tiger
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पवन सिलावट, Raisen. मध्य प्रदेश के रायसेन में आदमखोर बाघ की दहशत बरकरार है। इंसान को मारकर खाने वाले इस बाघ की तलाश में वन विभाग की टीम लगातार जंगल में सर्चिंग अभियान चला रही है, लेकिन वन विभाग को इस बाघ को पकड़ने में असफल नजर आ रही है। टाइगर को पकड़ने के लिए महीनों से ऑपरेशन चल रहा है, लेकिन बाघ अब भी पकड़ से बाहर है। इधर, बाघ के हमले बढ़ती घटनाओं से ग्रामीण दहशत में जीने को मजबूर है। वन विभाग ने जिले के 36 गांवों में  रेड अलर्ट जारी किया है।

लगाए गए 100 कैमरे, हाथियों की ली मदद

भोपाल-रायसेन के जंगलों में वन विभाग की टीम आदमखोर बाघ को ट्रेस करने की कोशिश कर रही है। इसे खोजने के लिए वन विभाग के 40 लोगों की टीमें लगी हुई हैं। सभी कर्मचारी पूरी मुस्तैदी के साथ टाइगर को पकड़ने के लिए जुटे हुए हैं। पैरों के निशान से भी उसे ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा जगह-जगह 100 कैमरे लगाए गए हैं। बाघ को पकड़ने में हाथियों की मदद ली गई है। टाइगर की सर्चिंग में वन विभाग की टीमें जंगल -जंगल भटक रही हैं। तमाम कोशिशों के बाद भी फारेस्ट विभाग को कोई सफतला हाथ नहीं लगी है। आदमखोर टाइगर लगातार चकमा दे रहा है। टाइगर इन सब से कहीं ज्यादा होशियारी दिखा रहा है। टाइगर पकड़ से अब भी बाहर है। 

ये खबर भी पढ़ें...क्रूरता की सारी हदें की पार... सास की हत्यारी बहू को फांसी की सजा , इस तरह दिया था खौफनाक वारदात को अंजाम

अब तक लाखों रुपए खर्च फिर भी सफलता नहीं

टाइगर को पकड़ने के लिए पन्ना कान्हा रिजर्व फॉरेस्ट और वन विहार भोपाल की टीम तैनात है। ये टीम 5 हाथियों की मदद से बाघ को खोजने में लगी हुई है। इस टीम को पूरे 1 सप्ताह का समय बीत चुका है। लेकिन आदमखोर टाइगर का कहीं सुराग नहीं लग रहा है। बताया जाता है कि हाथियों के चारा पानी और टीम पर अब तक लाखों रुपए खर्च वन विभाग द्वारा कर दिए गए हैं। इसके बावजूद सफलता नहीं मिली है। इस टीम पर और हाथियोंके दल को चारा पानी गन्ना खिलाने में वन विभाग द्वारा लाखों रुपए खर्च कर दिए हैं। सामान्य वनमंडल रायसेन के डीएफओ विजय कुमार और एसडीओ सुधीर कुमार पटले का कहना है कि जल्द ही आदमखोर बाघ का सर्च कर लिया जाएगा। इसके बाद उसे सही ठिकाने पर पहुंचा दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें... MP में लोकायुक्त ने 6 हजार की रिश्वत लेते बाबू को रंगे हाथ किया गिरफ्तार , इसलिए मांगी थी घूस

दहशत में ग्रामीण, गांवों में सन्नाटा

जंगल में एक बुजुर्ग के शिकार और एक व्यक्ति के हमले की घटना के बाद ग्रामीण दहशत में है। यह बाघ अब तक कई मवेशियों को भी अपना निवाला बना चुका हैं। ग्रामीणों में आदमखोर बाघ का खौफ बना हुआ है। दहशत के साए में रात गुजर रही है। शाम ढलते ही गांव में सन्नाटा पसर जाता है। लोगों को यह डर सता रहा है कि कहीं आदमखोर टाइगर उन पर हमला न कर दे। बाघ की दहशत के चलते कृषि कार्य भी प्रभावित हो रहा है। किसान रात के समय खेतों में जाने के लिए डर रहे हैं। 

36 गांवों के लिए रेड अलर्ट जारी 

इधर, वन विभाग ने बाघ से बचाव के लिए 36 गांवों में मुनादी भी कराई है। ग्रामीणों को अलर्ट रहने कहा गया है। लोगों से जंगलों में नहीं जाने के लिए कहा गया है। साथ ही जंगलों में सर्चिंग कर बाघ के मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है। विभागीय टीम में शामिल एसडीओ सुधीर कुमार पटले, वन रेंजर प्रवेश कुमार पाटीदार बृजेंद्र तिवारी सहित वन विभाग की टीम ग्रामीणों का हौसला अफजाई कर रही है। अब तक टीम हाईटेक नर्सरी अमराबाद और आसपास के रतन गांव के जंगलों में घूम चुकी है। लेकिन टीम को अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।

ये खबर भी पढ़ें...MP में इंडियन ऑयल की डिपो में लगी भीषण आग , 2 किमी दूर से दिखाई दे रहा धुएं का गुबार

टाइगर ने किया था ग्रामीण का शिकार

बता दें कि रायसेन जिले में पिछले दिनों बाघ ने एक ग्रामीण का शिकार किया था। वह भोपाल से सटे रायसेन वन परिक्षेत्र के तहत जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गया था, इसी बीच शेर ने उस पर हमला कर दिया। जंगल में खोजबीन के बाद ग्रामीण का क्षत-विक्षत शव मिला था। इसके बाद से ही वन विभाग की टीम आदमखोर बाघ की तलाश में जुटी हुई है।

thesootr links

सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

आदमखोर बाघ, रायसेन में आदमखोर बाघ, बाघ के पकड़ने में वन विभाग नाकाम, रायसेन न्यूज, रायसेन वन विभाग

रायसेन न्यूज आदमखोर बाघ रायसेन में आदमखोर बाघ बाघ के पकड़ने में वन विभाग नाकाम रायसेन वन विभाग