पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का शुभारंभ 13 को सीएम करेंगे , भोपाल से इंदौर के 60 मिनट लगेंगे, किराया 2 हजार रुपए

मध्‍य प्रदेश में यात्री और टूरिस्ट जल्द ही एक शहर से दूसरे शहर जाने के लिए हवाई यात्रा का लाभ ले सकेंगे। इसके लिए मोहन सरकार पीएम श्री पर्यटन वायुसेवा योजना की शुरूआत करने जा रही है। पहले पड़ाव में इससे प्रदेश के आठ बड़े शहरों को आपस में जोड़ा जाएगा।

Advertisment
author-image
Vikram Jain
New Update
MP Bhopal CM Mohan PM Shri Tourism Air Service launched
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. मध्य प्रदेश में गुरुवार 13 जून से पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा की शुरुआत होने वाली है। सीएम मोहन यादव भोपाल एयरपोर्ट से हरी झंडी दिखाकर हवाई सेवा की शुरुआत करेंगे। मध्य प्रदेश यह प्रयोग करने वाला देश का पहला राज्य होगा।

इस योजना के जरिए पर्यटन से जुड़े आठ शहरों में हवाई सेवा शुरू होगी। इसके बाद भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रीवा, खजुराहो और सिंगरौली एक-दूसरे से कनेक्ट हो जाएंगे। शुरुआती 30 दिन तक तो 50% डिस्काउंट भी मिलेगा। यानी, किराया निर्धारित किराये से आधा रहेगा। पहली फ्लाइट भोपाल- जबलपुर- रीवा- सिंगरौली की होगी।  

इन आठ शहरों को बीच  6 सीटर वाले दो एयरक्राफ्ट प्लेन उड़ान भरेंगे। पीएम श्री हवाई पर्यटन सेवा के तहत मंत्रालय से ऑनलाइन बुकिंग सेवा शुरू कर दी गई है। जहां पर्यटक फ्लायओला वेबसाइट के जरिए इन आठ शहरों में से कही भी आने जाने के लिए बुकिंग कर सकते हैं। 

जानें कितना लगेगा किराया

यदि आप भोपाल से इंदौर जाना चाहते हैं तो एयरक्राफ्ट प्लेन से 1 घंटे में पहुंच जाएंगे। इस यात्रा के लिए आपको 2 हजार 50 रुपए किराया देना पड़ेगा। सबसे कम किराया इंदौर से उज्जैन के लिए 1 हजार 125 रुपए और सबसे ज्यादा भोपाल से रीवा के लिए 5737.50 रुपए देना होंगे।

पहले महीने 50 फीसदी की छूट के साथ बुकिंग सुविधा शुरू होगी। यदि किसी को ऑनलाइन टिकट बुक करना है तो वह फ्लाई ओला वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं। www.flyola.in पर ऑफर, शेड्यूल और किराए से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी।

ऐसे जुड़ेंगे शहर

रीवा से सप्ताह में 2 दिन सोमवार और गुरुवार को इंदौर, जबलपुर एवं भोपाल से जुड़ेगा। ग्वालियर को सप्ताह में 2 दिन मंगलवार को इंदौर, भोपाल-उज्जैन और शनिवार को भोपाल से जोड़ा जा रहा है। उज्जैन शहर को सप्ताह में 3 दिन मंगलवार को इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, बुधवार को इंदौर, भोपाल, जबलपुर एवं रविवार को इंदौर, भोपाल से जोड़ा जाएगा। खजुराहो को सप्ताह में 1 दिन शुक्रवार को भोपाल व जबलपुर से जोड़ा जा रहा है।

आने वाले समय में कुछ और शहरों तक होगा विस्तार

पर्यटन एवं संस्कृति के प्रमुख सचिव और टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि वायु सेवा की बुकिंग के लिए इंदौर-भोपाल एवं जबलपुर के एयरपोर्ट पर बुकिंग काउंटर भी स्थापित किए गए हैं। अभी प्रदेश के 8 शहरों को हवाई सेवा के माध्यम से जोड़ा जा रहा है। जिसका विस्तार आने वाले समय में कुछ और शहरों तक किया जाएगा।

वंदे भारत जितना रहेगा किराया

एयर टैक्सी के किराए को लेकर राजनीतिक सुर्खियां भी हैं। कांग्रेस अधिक किराया बता रही है। दूसरी ओर, दावा है कि यह किराया वंदे भारत ट्रेन के आसपास ही रहेगा। विभाग का कहना है कि 50 प्रतिशत डिस्काउंट मिलने के बाद एयर टैक्सी सेवा का किराया वंदे भारत ट्रेन के किराए के आसपास रहने ही रहेगा।

ये खबर भी पढ़ें.. Chhattisgarh : अवैध प्लॉटिंग के मामलों में रसूखदारों पर कार्रवाई नहीं , जिनके खिलाफ FIR वो भूमाफिया नहीं

ये खबर भी पढ़ें...5 हाथी , 40 लोगों की टीमें , 100 कैमरों से निगरानी... लाखों खर्च फिर भी सफलता नहीं , बार-बार चकमा दे रहा आदमखोर बाघ

जैसे- भोपाल से इंदौर तक यदि वंदे भारत ट्रेन से सफर किया जाए तो एग्जीक्यूटिव कार (ईसी) का किराया 1600 रुपए है, जबकि एयर टैक्सी के 2062 रुपए 50 पैसे चुकाने होंगे। 30 दिन के बाद यह किराया दोगुना हो जाएगा।

हालांकि, कुछ उड़ानें ऐसी हैं, जिनका किराया अधिक है। इसके पीछे तर्क है कि स्टॉप अधिक होने और 6 सीटर होने की वजह से यह किराया है। पर्यटन एवं संस्कृति के प्रमुख सचिव शुक्ला ने बताया, पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगी। यह पर्यटन क्षेत्र के साथ-साथ उद्योग, व्यापार, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं संस्कृति और कला के प्रचार-प्रसार के लिए भी लाभदायक है।

ये खबर भी पढ़ें... MP : आखिर कब मिलेंगे सरकारी स्कूलों को शिक्षक , अभी तो सूनी पड़ी कक्षाएं , आंदोलन की राह पर युवा

बता दें कि बीते कुछ सालों में मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ बढ़ी है। 2023 में मध्य प्रदेश में रिकॉर्ड 11 करोड़ से भी ज्यादा पर्यटक पहुंचे हैं। जिनमें सबसे ज्यादा पर्यटक उज्जैन में पहुंचे हैं। ऐसे में पर्यटन के क्षेत्र में लगातार नए प्रयोग किए जा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें...क्रूरता की सारी हदें की पार... सास की हत्यारी बहू को फांसी की सजा , इस तरह दिया था खौफनाक वारदात को अंजाम

पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा, एमपी में हवाई सेवा शुरू, सीएम मोहन यादव, एमपी  टूरिज्म, भोपाल न्यूज

सीएम मोहन यादव एमपी टूरिज्म पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा एमपी में हवाई सेवा शुरू