NEET के बाद रविवार को NEET PG 2024 होगी , पुख्ता व्यवस्थाओं के लिए गृह विभाग ने कलेक्टर और एसपी को लिखा पत्र

NEET PG 2024 परीक्षा कल यानी 23 जून को आयोजित होने वाली है। एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। यह एग्जाम मेडिकल कॉलेज में पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए होता है। इस परीक्षा की सुरक्षा को लेकर मध्‍य प्रदेश गृह विभाग ने प्रशासन के लिए पत्र जारी किया है।

Advertisment
author-image
Sanjay gupta
New Update
MP Bhopal INDORE NEET PG 2024 exam Home Department Letter
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

INDORE. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस कोर्स में प्रवेश के लिए कराई गई NEET कठघरे में हैं और इसकी जांच हो रही है। वहीं UGC NAT एक दिन में ही रद्द कर दी गई और साथ ही NTA ने 25 से 27 जून को होने वाली CSIR-UGC NET को भी रद्द करने की सूचना जारी कर दी है। वहीं इन विवादों बीच में NTA अब NEET PG 2024 परीक्षा 23 जून रविवार को कराने जा रहा है। यह मेडिकल कॉलेज में पीजी कोर्स में प्रवेश के लिए होती है। विवादों के बीच सभी सुरक्षा को लेकर सतर्क है।

गृह विभाग ने जारी किया पत्र

गृह विभाग मप्र ने इस परीक्षा की सुरक्षा को लेकर पुलिस आयुक्त इंदौर, भोपाल के साथ ही सभी संभागायुक्तों और जिलों के कलेक्टर और एसपी को पत्र जारी कर दिया है। इसमें सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने की बात कही है।

Home Department Letter

इस परीक्षा के लिए यहां है सेंटर

इस परीक्षा के लिए इंदौर, भोपाल के साथ ही ग्वालियर, जबलपुर, सागर, सतना और उज्जैन में केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा इन शहरों के चिन्हित केंद्रों पर सुबह नौ से दोपहर साढ़े बारह बजे तक होगी। इसके लिए सुबह सात बजे से प्रवेश दिया जाएगा। इस परीक्षा के लिए देश भर में कुल 2.28 लाख उम्मीदवार बैठ रहे हैं।

INDORE NEET PG 2024 exam 1

INDORE NEET PG 2024 exam 2

ये खबर भी पढ़ें.. MP में नर्सिंग अनियमितता पर एक्शन में मोहन सरकार , अब निरीक्षण करने वालों पर होगी कार्रवाई

ये खबर भी पढ़ें...तय समय पर होगी MPPSC की परीक्षा, पेपर के बाद ही पता चलेगा लीक हुआ या नहीं

मप्र में 7721 उम्मीदार होंगे शामिल

मप्र में आठ शहरों मे कुल 19 केंद्र बनाए गए हैं जिसमें कुल 7 हजार 721 उम्मीदवार शामिल होंगे। 

  • भोपाल में सबसे ज्यादा सात केंद्र है, यहां 2416 उम्मीदवार बैठेंगे
  • इंदौर में 4 केंद्रों पर 1 हजार 216 उम्मीदवार
  • ग्वालियर में एक केंद्र पर 1 हजार 157 उम्मीदवार
  • जबलपुर में एक केंद्र पर 1 हजार 156 उम्मीदवार
  • सागर में दो केंद्रों पर 420 उम्मीदवार
  • सतना के दो केंद्रों पर 690 उम्मीदवार
  • उज्जैन के दो केंद्रों पर 666 उम्मीदवार

INDORE NEET PG 2024 exam 3

INDORE NEET PG 2024 exam 4

ये खबर भी पढ़ें... MP में भगवान राम और कृष्ण को पढ़ाए जाने पर सियासत , दिग्विजय सिंह बोले- जीसस और मोहम्मद पर शिक्षा क्यों नहीं?

ये खबर भी पढ़ें... Chhattisgarh : किसान से रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुई महिला पटवारी , एसडीएम ने किया निलंबित

परीक्षा को लेकर एमपी गृह विभाग का पत्र, NEET PG 2024 परीक्षा, NEET मामला, इंदौर न्यूज

इंदौर न्यूज परीक्षा को लेकर एमपी गृह विभाग का पत्र NEET PG 2024 परीक्षा NEET मामला