BHOPAL. लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होते ही मध्यप्रदेश में प्रदर्शनों का दौर शुरू हो गया है। गुरुवार 13 जून को सुबह शिक्षकों ने प्रदर्शन किया। इसके बाद नर्सिंग छात्राएं सड़क पर उतर आईं।
मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेज घोटाले का मामला अभी थमा ही नहीं था कि एक और मामला सामने आ गया है। इसे लेकर मध्यप्रदेश के कई जिलों से भोपाल पहुंची छात्राओं ने जेपी हॉस्पिटल में प्रदर्शन किया। इनका आरोप है कि सरकारी नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए 2023 में पीएनएसटी का एग्जाम हुआ था, लेकिन अब तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया है।
एक साल से क्यों अटका रिजल्ट?
जानकारी के मुताबिक 2022-23 सत्र में प्रवेश के लिए पीईबी (व्यापमं) ने प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (PNST) की परीक्षा जुलाई 2023 में कराई थी। परीक्षा के बाद एक से दो महीने के भीतर रिजल्ट घोषित कर दिया जाता है, लेकिन अभी तक इस परीक्षा का परिणाम नहीं आया है।
66 हजार छात्रों ने दी थी परीक्षा
66 हजार स्टूडेंट्स ने पीईबी के माध्यम से परीक्षा दी थी। करोड़ों रुपए परीक्षा शुल्क के रूप में पीईबी द्वारा लिए गए, लेकिन एक साल से रिजल्ट जारी नहीं किया गया है। इसके उलट प्राइवेट नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश हो रहे हैं। कांग्रेस की एनएसयूआई विंग ने इसे लेकर सरकार को घेरा है।
ये खबर भी पढ़ें... MP : सरकार की बेरुखी पर भड़के शिक्षक , घसीटते हुए थाने ले गई पुलिस, देखें वीडियो
प्राइवेट कॉलेजों को फायदा पहुंचाने की मंशा
एनएसयूआई नेता रवि परमार ने आरोप लगाया कि सरकार प्राइवेट नर्सिंग कॉलेजों को मुनाफा पहुंचाने के लिए सरकारी नर्सिंग कॉलेजों का परीक्षा परिणाम अभी तक घोषित नहीं किया गया है। इसके असर से 2022 से मध्यप्रदेश के सरकारी नर्सिंग कॉलेजों में छात्राओं का प्रवेश नहीं हुआ है।
thesootr links
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
पीएनएसटी का रिजल्ट, नर्सिंग छात्राओं का प्रदर्शन, नर्सिंग कॉलेज घोटाला, भोपाल न्यूज