/sootr/media/media_files/2025/10/26/mp-bhopal-software-engineer-body-found-kerava-dam-suicide-message-2025-10-26-12-36-49.jpg)
भोपाल में केरवा डैम से शनिवार, 25 अक्टूबर को सॉफ्टवेयर इंजीनियर हर्ष तिवारी का शव मिला है। हर्ष एक दिन पहले कोलार के होटल प्राइड से लापता हो गए थे। वे बेंगलुरु में रहकर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का काम करते थे। 21 अक्टूबर को वे बेंगलुरु से ग्वालियर जाने की बात कहकर ट्रेन में बैठे, लेकिन भोपाल पहुंच गए। दो दिन शहर में रहने के बाद उन्होंने होटल से भाई को मैसेज भेजा, सुसाइड कर रहा हूं।
परिवार को किए चौंकाने वाले मैसेज
हर्ष ने अपने भाई को लोकेशन, मोबाइल व बैंकिंग ऐप के पासवर्ड और एटीएम डिटेल्स मैसेज की थीं। इस मैसेज के बाद उनका भाई तुरंत भोपाल पहुंचा और कोलार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
शुरुआती जांच में सुसाइड, हर एंगल पर नजर
कोलार पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की और सभी थानों को सूचना दी। शनिवार को केरवा डैम में बॉडी मिली, पुलिस ने पहचान भाई से करवाई। अभी तक सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन पुलिस ने मामला सुसाइड मानते हुए जांच शुरू की है। केस में हर पहलू देखा जा रहा है ताकि कोई कड़ी छूट न जाए।
5 पॉइंट में समझें क्या है पूरा मामला
|
पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच
रातीबड़ थाना पुलिस ने बॉडी मिलने के बाद डायरी कोलार पुलिस को सौंप दी है। आगे की जांच कोलार पुलिस करेगी। परिवार और परिचितों से पूछताछ की जा रही है।
ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश| भोपाल में बनेगा बी-न्यू मार्केट, 1400 दुकानों के प्रोजेक्ट को मेडिसिन हब बनाने की तैयारी
क्या कहती है पुलिस?
पुलिस अधिकारियों ने बताया, शुरुआती जांच में सुसाइड ही लग रहा है, लेकिन अभी कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। केस की जांच जारी है। जवाब मिलने के बाद ही निष्कर्ष निकाला जाएगा।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us