भोपाल डैम में लापता सॉफ्टवेयर इंजीनियर की लाश मिली, सुसाइड मैसेज भेजा था

भोपाल के केरवा डैम में ग्वालियर निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर हर्ष तिवारी का शव मिला है। उन्होंने भाई को खुदकुशी का मैसेज और पासवर्ड भी भेजे थे। शुरुआती जांच में पुलिस इसे सुसाइड मान रही है।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
mp-bhopal-software-engineer-body-found-kerava-dam-suicide-message
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भोपाल में केरवा डैम से शनिवार, 25 अक्टूबर को सॉफ्टवेयर इंजीनियर हर्ष तिवारी का शव मिला है। हर्ष एक दिन पहले कोलार के होटल प्राइड से लापता हो गए थे। वे बेंगलुरु में रहकर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट का काम करते थे। 21 अक्टूबर को वे बेंगलुरु से ग्वालियर जाने की बात कहकर ट्रेन में बैठे, लेकिन भोपाल पहुंच गए। दो दिन शहर में रहने के बाद उन्होंने होटल से भाई को मैसेज भेजा, सुसाइड कर रहा हूं।

परिवार को किए चौंकाने वाले मैसेज

हर्ष ने अपने भाई को लोकेशन, मोबाइल व बैंकिंग ऐप के पासवर्ड और एटीएम डिटेल्स मैसेज की थीं। इस मैसेज के बाद उनका भाई तुरंत भोपाल पहुंचा और कोलार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

ये खबर भी पढ़िए...भोपाल और दिल्ली में ISIS आतंकी गिरफ्तार, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में आईईडी ब्लास्ट की बड़ी साजिश नाकाम

शुरुआती जांच में सुसाइड, हर एंगल पर नजर

कोलार पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की और सभी थानों को सूचना दी। शनिवार को केरवा डैम में बॉडी मिली, पुलिस ने पहचान भाई से करवाई। अभी तक सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन पुलिस ने मामला सुसाइड मानते हुए जांच शुरू की है। केस में हर पहलू देखा जा रहा है ताकि कोई कड़ी छूट न जाए।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: आंखों के लिए काल बनी कार्बाइड गन पर प्रशासन सख्त, भोपाल समेत 3 जिलों में बैन

5 पॉइंट में समझें क्या है पूरा मामला

  1. ग्वालियर के इंजीनियर हर्ष तिवारी बेंगलुरु में जॉब करते थे, 21 अक्टूबर को ग्वालियर के लिए निकले।

  2. दो दिन बाद वे भोपाल पहुंचे और कोलार के होटल प्राइड में ठहरे।

  3. उन्होंने अपने भाई को सुसाइड कर रहा हूं लिखकर मैसेज भेजा और जरूरी पासवर्ड भी दिए।

  4. भाई के रिपोर्ट कराने के बाद शनिवार को केरवा डैम में हर्ष का शव मिला।

  5. पुलिस अभी सुसाइड ही मान रही है, लेकिन हर पहलू से जांच जारी है।

ये खबर भी पढ़िए...भोपाल न्यूज: अब सिर्फ 2 रुपए में मिलेगा भोपाल स्टेशन पर VIP ट्रीटमेंट: SBI क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए खुशखबरी

पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच

रातीबड़ थाना पुलिस ने बॉडी मिलने के बाद डायरी कोलार पुलिस को सौंप दी है। आगे की जांच कोलार पुलिस करेगी। परिवार और परिचितों से पूछताछ की जा रही है।

ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश| भोपाल में बनेगा बी-न्यू मार्केट, 1400 दुकानों के प्रोजेक्ट को मेडिसिन हब बनाने की तैयारी

क्या कहती है पुलिस?

पुलिस अधिकारियों ने बताया, शुरुआती जांच में सुसाइड ही लग रहा है, लेकिन अभी कोई ठोस सबूत नहीं मिला है। केस की जांच जारी है। जवाब मिलने के बाद ही निष्कर्ष निकाला जाएगा।

होटल प्राइड केरवा डैम MP News मध्यप्रदेश भोपाल न्यूज
Advertisment