/sootr/media/media_files/2025/05/30/qg1ENKvh3UwkeHRezx44.jpeg)
The sootr
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी 2025 को भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में मध्यप्रदेश के बीजेपी विधायक-सांसद और पदाधिकारियों से एक अहम सवाल पूछा था "बताइए, किस विधायक के सोशल मीडिया पर 1 करोड़ फॉलोअर्स हैं?" उस वक्त कोई भी इसका जवाब नहीं दे पाया। तीन महीने बाद जब पीएम मोदी के इस सवाल की पड़ताल की तो पाया कि न तो किसी मंत्री के पास और न ही किसी विधायक के सोशल मीडिया पर 1 करोड़ फॉलोअर्स हैं।
पीएम मोदी 31 मई को भोपाल के जंबूरी मैदान पर लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की जयंती पर होने वाले महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में भाग लेने आ रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, 30 मंत्रियों और 132 बीजेपी विधायकों के फेसबुक, ट्विटर (X), और इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स देखे गए।
सोशल मीडिया पर कैलाश विजयवर्गीय सबसे आगे
मध्यप्रदेश में कुल 31 मंत्री हैं। इनमें नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय सोशल मीडिया पर सबसे लोकप्रिय हैं, जिनके कुल फॉलोअर्स की संख्या 39.25 लाख है। दूसरे स्थान पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग हैं, जिनके फॉलोअर्स 10 लाख से ऊपर हैं। बाकी 28 मंत्रियों में कोई भी 10 लाख फॉलोअर्स का आंकड़ा नहीं पार कर पाया।
मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष की सोशल मीडिया पकड़
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कुल मिलाकर लगभग 29 लाख फॉलोअर्स के साथ सोशल मीडिया पर दूसरे स्थान पर हैं। वे फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों पर सक्रिय हैं, जहां उनके 12 लाख और 13 लाख फॉलोअर्स हैं।
विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के लगभग 16 लाख फॉलोअर्स हैं। तोमर के ट्विटर (X) फॉलोअर्स फेसबुक और इंस्टाग्राम से अधिक हैं।
महिला मंत्रियों और विवादित नेताओं की सोशल मीडिया स्थिति
मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल में पांच महिला मंत्री हैं। पीएचई मंत्री संपतिया उइके और पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्य मंत्री कृष्णा गौर के फॉलोअर्स डेढ़ लाख से अधिक हैं।
विवादों में रहे आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह के सोशल मीडिया पर मात्र 10 हजार फॉलोअर्स हैं। वे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर सक्रिय नहीं दिखते। इसी तरह महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया के भी कुल 9 हजार फॉलोअर्स हैं।
बीजेपी विधायकों का सोशल मीडिया फॉलोअर्स विश्लेषण
मध्यप्रदेश विधानसभा में बीजेपी के 164 विधायक हैं। 30 मंत्रियों और विधानसभा अध्यक्ष को हटाने पर 132 विधायक बचते हैं। सिर्फ दो विधायकों—विजयराघवगढ़ के संजय पाठक और बुधनी के रमाकांत भार्गव के फॉलोअर्स 7 लाख से ज्यादा हैं।
9 विधायक ऐसे हैं जिनके फॉलोअर्स 3 लाख से 7 लाख के बीच
बाकी 121 विधायकों के सोशल मीडिया फॉलोअर्स 3 लाख से कम हैं। जैतपुर विधायक जयसिंह मरावी और खंडवा के कंचन मुकेश तनवे के फॉलोअर्स 10 हजार से भी कम हैं। कई विधायकों ने कम फॉलोअर्स के कारण दो-दो सोशल मीडिया अकाउंट भी बना रखे हैं, लेकिन दोनों पर कुल फॉलोअर्स 10 से 15 हजार के बीच ही हैं।
खबर यह भी : श्रद्धा हैं इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाली भारतीय अभिनेत्री
सोशल मीडिया प्रबंधन- विधायक और मंत्रियों की टीमें
भोपाल दक्षिण पश्चिम से विधायक भगवानदास सबनानी के अनुसार, बीजेपी में सोशल मीडिया की उपस्थिति बेहद जरूरी है। हर मंत्री, विधायक और बूथ स्तर तक सोशल मीडिया टीम सक्रिय है जो उनके ऑनलाइन कार्यों को साझा करती है।
बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल बताते हैं कि सोशल मीडिया में शक्ति स्थापित करने में बीजेपी ने अग्रणी भूमिका निभाई है। मोदी के नेतृत्व में जनता से संवाद के नए आयाम स्थापित हुए हैं।
इंस्टाग्राम अकाउंट | बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल