/sootr/media/media_files/2025/02/09/yrdbLDjLP5Hr2eLbPiC9.jpg)
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत में मध्यप्रदेश बीजेपी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिल्ली की 12 सीटों पर चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी संभाली, और इसमें से 11 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की। केवल एक सीट पर आम आदमी पार्टी (आप) ने सफलता प्राप्त की। यह जीत बीजेपी के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है, और इसमें मध्यप्रदेश बीजेपी के रणनीतिक प्रयासों का अहम योगदान रहा है।
ये खबर भी पढ़िए...दिल्ली विधानसभा चुनाव : पीएम मोदी के वो तीर जिसने AAP को कर दिया घायल
बीजेपी के कॉल सेंटर ने किया कमाल
मध्य प्रदेश बीजेपी ने दिल्ली चुनाव में अपनी ताकत दिखाने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया। पार्टी के मप्र मुख्यालय से संचालित कॉल सेंटर ने पिछले डेढ़ महीने में लगभग साढ़े चार लाख कॉल दिल्ली के वोटर्स को किए। यहां 30 टेलीकॉलर प्रतिदिन औसतन 10 हजार कॉल करते थे। हर कॉल 30 सेकंड से लेकर एक-डेढ़ मिनट तक होती थी, जिसमें वोटर्स से सीधा संवाद किया जाता था और उन्हें बीजेपी के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाता था।
ये खबर भी पढ़िए...दिल्ली विधानसभा चुनाव : अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया चुनाव हारे
संवाद ने वोटर्स का मन बदला
यह रणनीति मप्र विधानसभा चुनाव में भी सफल रही थी। वहां प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 25 नंबर दिए गए थे और टेलीकॉलर ने इनसे संवाद कर मतदाताओं का मन बदला था। इसके बाद की समीक्षा में यह पाया गया कि कॉलिंग के दौरान सही संवाद ने वोटर्स को प्रभावित किया और उनका मन बदलने में मदद मिली। यह प्रक्रिया 2018 के चुनाव से शुरू हुई थी और अब यह रणनीति सीधे दिल्ली की आईटी टीम द्वारा निगरानी की जाती है, जो इसे सही दिशा में मार्गदर्शन देती है।
बूथ प्रबंधन की रणनीति
दिल्ली चुनाव में मप्र बीजेपी ने 30 विस्तारकों को भेजा था, जिनकी जिम्मेदारी थी दिल्ली के कार्यकर्ताओं से संपर्क करना और मप्र के बूथ प्रबंधन को साझा करना। इन विस्तारकों ने दिल्ली में डोर टू डोर संपर्क बढ़ाया और बूथ प्रबंधन को मजबूत किया। मप्र बीजेपी के पदाधिकारी बताते हैं कि देशभर में मप्र बीजेपी का बूथ प्रबंधन सबसे अच्छा माना जाता है, जो इस बार दिल्ली में भी लागू किया गया था। इसके अलावा, मप्र में 90 से 100 प्रतिशत परिणाम देने वाले 100 बूथ के कार्यकर्ताओं को दिल्ली भेजा गया था, ताकि वे वहां की चुनौतियों का सामना कर सकें और बीजेपी को जीत दिलाने में योगदान दे सकें।
ये खबर भी पढ़िए...कौन हैं अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा? CM की कुर्सी के हैं दावेदार
वीडी शर्मा और अन्य नेताओं की भागीदारी
मप्र बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और अन्य प्रमुख नेताओं ने भी कई दिल्ली सीटों पर प्रचार की कमान संभाली। इन नेताओं के नेतृत्व में बीजेपी ने दिल्ली की जनता के बीच पार्टी के संदेश को और अधिक मजबूती से पहुंचाया।
भोपाल में दिल्ली विजय का जश्न
दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद भोपाल में भी जोरदार जश्न मनाया गया। बीजेपी मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद, विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायक भगवान दास सबनानी और बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल की उपस्थिति में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और पटाखे फोड़े। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर में इस विजय का जश्न मनाते हुए कहा कि "दिल्ली अब आपदा से मुक्त हो गई है।"