BHOPAL. मध्य प्रदेश बोर्ड ( MP Board Result ) 10वीं और 12वीं की पराक्षाएं खत्म हो चुकी हैं। अब छात्रों को रिजल्ट ( results ) का बेसब्री से इंतजार है। एमपी बोर्ड मैट्रिक ( mp board matriculation ) की परीक्षाएं 5 फरवरी से 20 मार्च तक आयोजित की गईं थी। 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 6 फरवरी से 20 मार्च तक ली गईं थीं। बोर्ड में दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में इस बार 18 लाख से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी हैं। आपको बताते चलें बोर्ड ने अभी तक इस बारे में कोई पक्की सूचना नहीं दी है, पर मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रिजल्ट 15 अप्रैल 2024 तक जारी किए जा सकते हैं।
ये खबर भी पढ़िए...पूर्व सीएम शिवराज सहित वीडी शर्मा और भूपेंद्र सिंह के खिलाफ वारंट जारी
जल्द रिलीज होगी रिजल्ट आने की तारीख
इस बारे में लेटेस्ट अपडेट ये है कि मध्य प्रदेश बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट रिलीज की तारीख के विषय में कोई जानकारी नहीं दी है। पर ऐसी आशा की जा रही है कि जल्द ही रिजल्ट रिलीज की तारीख साफ हो जाएगी। कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि लेटेस्ट अपडेट्स के लिए वे समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।
ये खबर भी पढ़िए...मालवा-निमाड़ में 8 नहीं केवल 3 सीट धार, रतलाम और खरगोन पर ही कांग्रेस कर रही फोकस
आइए जानते हैं रिजल्ट देखने का तरीका
रिजल्ट रिलीज होने के बाद इन्हें बोर्ड की वेबसाइट mpresults.nic.in पर चेक किया जा सकता है। इसके साथ ही आप नीचे दिए गए तरीके से भी रिजल्ट देख सकते हैं।
पहले स्टेप में:सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://mpbse.nic.in/ पर जाना होगा ।
दूसरे स्टेप में: अब होमपेज पर दिख रहे एमपी बोर्ड रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा ।
तीसरे स्टेप में: नए पेज पर अपना रोल नंबर दर्ज कर सब्मिट करना होगा ।
चौथे स्टेप में: रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड भी कर सकेंगे ।
पांचवे स्टेप में: स्टूडेंट्स अपनी मार्कशीट का एक प्रिंट आउट भी लें सकते हैं ।
ये खबर भी पढ़िए...छिंदवाड़ा के बयान पर जीतू पटवारी ने सीएम को घेरा, आखिर क्या बोल गए थे डॉ मोहन यादव
पिछले साल मई माह में घोषित हुए थे रिजल्ट
बोर्ड की ओर से पिछले वर्ष मई माह में रिजल्ट की घोषणा की गई थी, क्योंकि एग्जाम 2 अप्रैल 2023 को ख्त्म हो गए थे। इस साल की बोर्ड परीक्षाओं का समापन 20 मार्च 2024 को ही हो गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल के नतीजे अप्रैल महीने के तीसरे हफ्ते में जारी हो सकते हैं। हालांकि माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश यानी MPBSE की ओर से अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। रिजल्ट जारी होने के बाद आप आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजे देख सकते हैं ।
ऐसे रहे थे पिछले साल के नतीजे
एमपी बोर्ड 10वीं क्लास में साल 2023 में ओवरऑल 63.29 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से ज्यादा बेहतर रहा था। लड़कियों का पास प्रतिशत 66.47 रहा था जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 60.26 रहा था।