/sootr/media/media_files/2025/01/26/Xv1hNcZV86bYJJSIrFEX.jpg)
भोपाल सहित पूरे प्रदेश में यात्री बसों के अस्थाई परमिट पर रोक के विरोध में बस ऑपरेटर सोमवार और मंगलवार यानी कि 27और 28 जनवरी को हड़ताल पर जा रहे हैं। इस हड़ताल के कारण भोपाल संभाग की करीब तीन हजार और भोपाल जिले की एक हजार बसों की सेवाएं प्रभावित होंगी। बस ऑपरेटरों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो यह हड़ताल अनिश्चितकालीन हो सकती है।
खबर यह भी- सात साल से एमपी में स्थायी परमिट बंद, बारात–टूरिस्ट परमिट पर दौड़ रही बसें
यह हैं बस ऑपरेटरों की मांगें
बस ऑपरेटरों का कहना है कि भोपाल के प्रमुख बस स्टैंड जैसे नादरा, आईएसबीटी और हलालपुर से कोई बस नहीं चलेगी। इसके अलावा इंदौर, जबलपुर और दूसरे जिलों से आने-जाने वाली बस सेवाएं भी ठप रहेंगी। परिवहन विभाग का कहना है कि अस्थाई परमिट पर रोक हाई कोर्ट के आदेश के तहत लगाई गई है और अब केवल विशेष परिस्थितियों में अस्थाई परमिट दिए जाएंगे।
खबर यह भी- नर्मदापुरम : बसों के अस्थाई परमिट समाप्त होने के बाद भी ढो रहे सवारियां
हाई कोर्ट का आदेश और इसके बाद की स्थिति
1 जनवरी को हाई कोर्ट ने यात्री बसों के अस्थाई परमिट पर रोक लगा दी थी। अब केवल खास जरूरतों जैसे शादी या घूमने के लिए ही अस्थायी परमिट जारी किए जा रहे हैं। जिस वजह से प्रदेशभर में चार हजार बसों का संचालन ठप जाएगा।
खबर यह भी- जबलपुर में बिना जांच के जारी नहीं होंगे टेंपरेरी परमिट
बस ऑपरेटरों का दावा: बेरोजगारी का संकट
बस ऑपरेटरों का कहना है कि अस्थाई परमिट की कमी के कारण हजारों चालक, परिचालक और हेल्पर बेरोजगार हो गए हैं। प्रतिनिधि गोपाल पैगवार ने बताया कि जनवरी के लिए उन्होंने टैक्स जमा किया था, लेकिन परमिट नहीं मिले। अब फरवरी में सभी बसों का संचालन रुक जाएगा।
खबर यह भी- एक्सीडेंट के बाद पुजारी का ब्रेन डेड, हार्ट और लीवर से मिलेगी मरीजों को नई जिंदगी
समस्या का समाधान न होने पर बढ़ सकती है हड़ताल
बस ऑपरेटरों ने भोपाल कलेक्टर और परिवहन विभाग के अधिकारियों से अपनी समस्या साझा की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। इसके चलते उनकी हड़ताल अनिश्चितकालीन हो सकती है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक