/sootr/media/media_files/2025/02/04/H8Uz6izGHbyot643Lc1C.jpg)
भोपाल में आज मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक होगी। इसमें कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है। नई लोक परिवहन नीति को बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अलावा, मध्य प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग नीति 2025 को भी मंजूरी मिलने की संभावना है। वन विभाग की वनस्थापना नीति 2025 पर भी चर्चा होगी। बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY 2.0) का ड्राफ्ट भी रखा जाएगा।
खबर यह भी- मुख्यमंत्री मोहन यादव जापान से लाए खुशखबरी, MP में होगा बड़ा निवेश
हरदा को मिलेगी सौगात
मुख्यमंत्री मोहन यादव हरदा जिले के टिमरनी तहसील के ग्राम छिपानेर में विकास कार्यों की सौगात देंगे। वे 316.20 करोड़ रुपए की लागत से बने निर्माण कार्यों का भूमि पूजन और उद्घाटन करेंगे। इनमें 130.32 करोड़ रुपए की लागत से 21 कामों का भूमि पूजन और 185.87 करोड़ रुपये की लागत से 97 कामों का लोकार्पण किया जाएगा। मुख्यमंत्री नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित 11.07 करोड़ रुपये की लागत से बने घाट का भी उद्घाटन करेंगे।आइए आपको बताते हैं सीएम मोहन यादव का आज का पूरा शेड्यूल।
CM के कार्यक्रम कुछ इस तरह...
- सुबह 09.50 बजे ब्रीफिंग - एडीजी इंटेलीजेंस
- सुबह 09.55 बजे ब्रीफिंग - आयुक्त जनसंपर्क
- सुबह 10.00 से 10.15 बजे तक- स्टेट हैंगर भोपाल जाएंगे
- सुबह 10.15 से 10.50 बजे तक- स्टेट हैंगर भोपाल से हेलीकॉप्टर द्वारा ग्राम पंचायत छीपानेर, तहसील टिमरनी, जिला हरदा जाएंगे
- सुबह 11.00 से दोपहर 12.00 बजे तक- स्थानीय कार्यक्रम - वैदिक विद्यापीठ (वैदिक शिक्षा का आवासीय गुरुकुल) में मां नर्मदा घाट का लोकार्पण
- दोपहर 12.00 से 12.35 बजे तक- हेलीकॉप्टर द्वारा ग्राम पंचायत छीपानेर से स्टेट हैंगर भोपाल जाएंगे
- दोपहर 12.50 बजे- मुख्यमंत्री निवास जाएंगे
- दोपहर 01.00 से 02.30 बजे तक- मुलाकात / आरक्षित
- दोपहर 02.30 से 02.40 बजे तक- मंत्रालय जाएंगे
- दोपहर 02.40 बजे ब्रीफिंग - कैबिनेट
- दोपहर 03.00 बजे- कैबिनेट बैठक
- शाम 04.05 बजे- एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड द्वारा एनटीपीसी के साथ एमओयू निष्पादन
- शाम 04.10 से 04.25 बजे तक- स्टेट हैंगर भोपाल जाएंगे
- शाम 04.30 से 04.55 बजे तक- स्टेट हैंगर भोपाल से हेलीकॉप्टर द्वारा नर्मदापुरम जिला नर्मदापुरम जाएंगे
- शाम 05.00 बजे स्थानीय कार्यक्रम - मां नर्मदा जन्मोत्सव एवं गौरव दिवस महोत्सव 2025
- रात 08.00 से 09.15 बजे तक- नर्मदापुरम से मुख्यमंत्री निवास, भोपाल जाएंगे
खबर यह भी- सीएम मोहन यादव ने जापान में ऐतिहासिक मंदिरों और कैसल का किया भ्रमण
स्टूडेंट्स को मिलेगा लैपटॉप और स्कूटी
मध्यप्रदेश में सरकारी स्कूलों के होनहार स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है। सरकार उन्हें लैपटॉप (Laptop) और स्कूटी (Scooty) देने की योजना पर काम कर रही है। सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस योजना पर स्पष्ट बयान दिया है।
टॉपर्स को मिलेगा खास तोहफा
जिन स्टूडेंट्स ने 12वीं कक्षा में अपने सरकारी स्कूल में टॉप किया है, उन्हें स्कूटी दी जाएगी। 75% से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को लैपटॉप के लिए राशि जल्द मिलेगी।
खबर यह भी- सीएम मोहन यादव बोले नकली गांधियों ने असली को मिटाया, शादी के बाद सरनेम नहीं बदलते
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक