सीएम मोहन यादव का बड़ा बयान: सचिव-सहायक सचिव की क्या औकात? पंचायत में सरपंच ही असली ताकत

भोपाल में हुए सरपंच सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने पंचायत प्रतिनिधियों को बड़ी ताकत बताया। उन्होंने कहा कि सचिव-सहायक सचिव की कोई औकात नहीं। काम नहीं करने पर सीधे हटा देंगे। सीएम ने हर पंचायत को विकास के लिए 50 हजार की राशि देने की घोषणा की।

author-image
Sanjay Dhiman
New Update
sarpanch sammelan in bhopal

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL.राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में सरपंचों का एक विशाल सम्मेलन मंगलवार को हुआ। इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पंचायत प्रतिनिधियों सरपंचों से खुलकर बात की। उन्होंने सरपंचों को भरोसा दिलाया, सरकार आपके हर कदम पर साथ खड़ी है। सीएम ने कहा कि अगर काम में कोई दिक्कत आएगी, तो उसे ठीक करना सरकार का काम है। 

सीएम ने सख्त लहजे में पंचायत सचिवों को सीधे चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि कोई भी सचिव अगर ठीक से काम नहीं करेगा, तो उसे तुरंत हटा दिया जाएगा। इस दौरान सीएम ने कहा, "एक बात अच्छे से समझ लें, सचिव-सहायक सचिव इनकी क्या औकात है?" पंचायत में सरपंचों की ताकत सबसे ऊपर है। 

यह खबरें भी पढ़ें..

दिल्ली ब्लास्ट के बाद एमपी में हाई अलर्ट, धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा बढ़ी

एमपी में 4 IFS समेत 7 अधिकारियों का तबादला, MLA पर रिश्वत का आरोप लगाने वालीं DFO नेहा श्रीवास्तव भी हटाई गईं

सरपंचों के पास हैं असाधारण अधिकार

मुख्यमंत्री ने पंचायत प्रतिनिधियों को उनके अधिकारों का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि पंचायत राज में, आपको जो शक्ति मिली है, वह बड़े-बड़े अधिकारियों के पास भी नहीं है। एक सरपंच अपनी पंचायत के हर घर की गिनती और जानकारी रखता है। उन्होंने कहा कि गांव की तकदीर और तस्वीर बदलने का काम आपके बिना संभव नहीं है। 

भोपाल में सरपंच सम्मेलन की 5 मुख्य घोषणाएं

sarpanch sammelan
Photograph: (the sootr)

25 लाख तक के विकास कार्य: सरपंच अब 25 लाख रुपए तक के काम सीधे मंजूर करेंगे। ग्रामीण विकास में तेजी आएगी।

सचिव-सहायक सचिवों को चेतावनी: मुख्यमंत्री ने कहा काम न करने पर सचिवों को हटाएंगे। सरपंच की शक्ति सबसे ऊपर है।

2026 'कृषि उद्योग वर्ष' घोषित: गांवों में रोजगार बढ़ाने हेतु कुटीर और लघु उद्योगों पर ध्यान दिया जाएगा।

हर गांव में शांति धाम (मुक्ति धाम): सामाजिक कल्याण के तहत 2027 से पहले सभी गांवों में शांति धाम की सुविधा होगी।

पंचायत प्रतिनिधियों की विशेष बैठक: प्रशिक्षण और समस्याओं के समाधान के लिए 24 नवंबर को त्रि-स्तरीय पंचायतों की कॉन्फ्रेंस होगी।

दिल्ली ब्लास्ट के मृतकों को श्रद्धांजलि

सम्मेलन की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने दिल्ली में हुए ब्लास्ट के मृतकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने दो मिनट का मौन रखवाकर उन्हें याद किया। सीएम ने कहा कि देश के दुश्मन हमेशा हमारी तरक्की को रोकने की कोशिश करते हैं। हमें प्रधानमंत्री और गृह मंत्री पर पूरा भरोसा है। वे देश की सुरक्षा को लेकर हर जानकारी देंगे। 

हर गांव में बनेगा शांति धाम 

सीएम यादव ने समाज कल्याण को ध्यान में रखते हुए एक बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा कि 2027 के चुनावों से पहले, हर गांव में 'शांति धाम' जरूर बनेगा। यह एक पवित्र काम है, जिसके लिए सरकार पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने में भी प्रशासन पंचायतों के साथ खड़ी है।

यह खबरें भी पढ़ें..

एमपी में ई-अटेंडेंस से रुकेगा काल्पनिक कर्मचारियों के नाम पर फर्जी वेतन भुगतान

एमपी कांग्रेस के ट्रेनिंग कैम्प में देरी से पहुंचने पर राहुल गांधी को मिली सजा, करना पड़ा यह काम

सरपंचों के लिए खुला सरकार का खजाना

इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश की हर पंचायत को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की। इन रुपयों से सरपंच अपनी पंचायतों में विकास कार्य करवा सकेंगे। सरपंच सम्मेलन को पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने भी संबोधित किया। उन्होंने सरपंचों को एक बड़ी खुशखबरी दी।

उन्होंने बताया कि सरपंचों के लिए सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है। अब सरपंच 25 लाख रुपए तक के विकास कार्य खुद मंजूर कर सकेंगे। पहले इन्हें छोटे-छोटे कामों के लिए जनपद-जिला पंचायतों के चक्कर लगाने पड़ते थे। अब अपनी पंचायत का विकास वे खुद कर सकेंगे।

सचिव-सहायक सचिवों को चेतावनी पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल सरपंच सम्मेलन मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव राजधानी भोपाल
Advertisment