दिल्ली ब्लास्ट के बाद एमपी में हाई अलर्ट, धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा बढ़ी

दिल्ली के लाल किले के पास हुए विस्फोट के बाद मध्यप्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। वहीं, बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र शास्त्री की भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
delhi-blast-high-alert-mp-security-dhirendra-shastri
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. दिल्ली के लाल किले के पास हुए खतरनाक कार विस्फोट के बाद मध्यप्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है। इस घटना को देखते हुए राज्य के विभिन्न प्रमुख शहरों में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कड़ा कर दिया गया है।

भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर समेत अन्य स्थानों पर पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान की शुरुआत की है।

बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा इन दिनों चल रही है। ऐसे में उनकी सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत किया गया है। बता दें कि दिल्ली हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है। 30 लोग गंभीर रुप से घायल हैं। 

धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा में बढ़ोतरी

दिल्ली में हुए ब्लास्ट (Blast) के बाद उनके सुरक्षा इंतजाम को और कड़ा किया गया है। पहले हरियाणा पुलिस की 3 कंपनियां (Companies) उनकी सुरक्षा में तैनात थीं। वहीं, अब 2 और कंपनियों को जोड़कर सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ाई गई है।

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा का आज मंगलवार को पांचवा दिन है। यह यात्रा दिल्ली से शुरू होकर हरियाणा के रास्ते होते हुए धीरे-धीरे वृंदावन की ओर बढ़ रही है। यात्रा में लगभग 30 हजार लोग शामिल हैं। यात्रा सोमवार, शाम तक हरियाणा के पलवल जिले में पहुंची थी।

ये खबर भी पढ़िए...दिल्ली में लाल किला के पास विस्फोट, 11 की मौत और कई घायल, राजधानी में हाई अलर्ट

सीएम मोहन यादव ने व्यक्त की संवेदना

मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने दिल्ली में हुए विस्फोट पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

दिल्ली में ब्लास्ट के बाद एमपी में हाई अलर्ट की खबर...

  • दिल्ली के लाल किले के पास हुए विस्फोट के बाद मध्यप्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है और प्रमुख शहरों में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया गया है।

  • भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर सहित अन्य स्थानों पर पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया है।

  • बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा के दौरान उनकी सुरक्षा में वृद्धि की गई है।

  • मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने दिल्ली विस्फोट पर संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

  • राज्यभर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों और महाकाल मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, साथ ही बम डिस्पोजल और डॉग स्क्वॉड की टीमों को तैनात किया गया है।

ये खबर भी पढ़िए...सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में बाबा बागेश्वर परेशान, बोले- भगवान बचाए ऐसे भक्तों से…

डीजीपी ने बैठक में दिए कड़े निर्देश

मध्यप्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना ने राज्य के सभी एसपी और आईजी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। इस बैठक में डीजीपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए है। साथ ही, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने को भी कहा है। वहीं, राज्यभर में चेकिंग अभियान को तेज करने का भी आदेश दिया गया है।

ये खबर भी पढ़िए...एमपी में 4 IFS समेत 7 अधिकारियों का तबादला, MLA पर रिश्वत का आरोप लगाने वालीं DFO नेहा श्रीवास्तव भी हटाई गईं

उज्जैन में महाकाल मंदिर की सुरक्षा बढ़ी

उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को भी बढ़ा दिया गया है। यहां बम और डॉग स्क्वॉड की टीम मंदिर के आसपास के होटलों, लॉज और वाहनों की गहन जांच कर रही है। इसके अलावा, इंदौर (Indore) के राजवाड़ा (Rajwada) क्षेत्र में भी बम डिस्पोजल स्क्वॉड (Bomb Disposal Squad) तैनात किया गया है।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: उच्च शिक्षा विभाग की माह में दो बार च्वाइस फिलिंग व्यवस्था पर प्राचार्यों को एतराज

एमपी के प्रमुख स्टेशनों पर बढ़ी सुरक्षा

राज्यभर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भोपाल, इंदौर, और इटारसी सहित सभी प्रमुख स्टेशनों पर जीआरपी (GRP) पुलिस सर्चिंग अभियान चला रही है। डॉग स्क्वॉड (Dog Squad) की मदद से यात्रियों के सामान की जांच की जा रही है।

सनातन एकता पदयात्रा मध्यप्रदेश MP News CM Mohan Yadav डीजीपी कैलाश मकवाना सीएम मोहन यादव पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री धीरेंद्र शास्त्री मध्यप्रदेश में हाई अलर्ट दिल्ली में ब्लास्ट
Advertisment