/sootr/media/media_files/2025/11/11/delhi-blast-high-alert-mp-security-dhirendra-shastri-2025-11-11-10-11-48.jpg)
BHOPAL. दिल्ली के लाल किले के पास हुए खतरनाक कार विस्फोट के बाद मध्यप्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है। इस घटना को देखते हुए राज्य के विभिन्न प्रमुख शहरों में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कड़ा कर दिया गया है।
भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और जबलपुर समेत अन्य स्थानों पर पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान की शुरुआत की है।
बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा इन दिनों चल रही है। ऐसे में उनकी सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत किया गया है। बता दें कि दिल्ली हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत हो गई है। 30 लोग गंभीर रुप से घायल हैं।
धीरेंद्र शास्त्री की सुरक्षा में बढ़ोतरी
दिल्ली में हुए ब्लास्ट (Blast) के बाद उनके सुरक्षा इंतजाम को और कड़ा किया गया है। पहले हरियाणा पुलिस की 3 कंपनियां (Companies) उनकी सुरक्षा में तैनात थीं। वहीं, अब 2 और कंपनियों को जोड़कर सुरक्षा बलों की संख्या बढ़ाई गई है।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा का आज मंगलवार को पांचवा दिन है। यह यात्रा दिल्ली से शुरू होकर हरियाणा के रास्ते होते हुए धीरे-धीरे वृंदावन की ओर बढ़ रही है। यात्रा में लगभग 30 हजार लोग शामिल हैं। यात्रा सोमवार, शाम तक हरियाणा के पलवल जिले में पहुंची थी।
लाल किले के पास कार में धमाके के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट, NIA-NSG टीमें रवाना
— TheSootr (@TheSootr) November 10, 2025
➡दिल्ली में भयंकर धमाके के बाद मुंबई में भी हाई अलर्ट, एक्टिव हुईं सुरक्षा एजेंसियां
➡दिल्ली कार धमाके में आठ लोगों की मौत की पुष्टि हुई#delhi#blast#breaking#update#carblasthttps://t.co/gSNZXXmbX7pic.twitter.com/fYEVyf1eu4
ये खबर भी पढ़िए...दिल्ली में लाल किला के पास विस्फोट, 11 की मौत और कई घायल, राजधानी में हाई अलर्ट
सीएम मोहन यादव ने व्यक्त की संवेदना
मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने दिल्ली में हुए विस्फोट पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही, घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
दिल्ली में लाल किले के पास हुए कार विस्फोट में नागरिकों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुखद है। दिवंगतों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ। बाबा महाकाल से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 10, 2025
दिल्ली में ब्लास्ट के बाद एमपी में हाई अलर्ट की खबर...
|
डीजीपी ने बैठक में दिए कड़े निर्देश
मध्यप्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना ने राज्य के सभी एसपी और आईजी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। इस बैठक में डीजीपी ने सभी पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए है। साथ ही, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने को भी कहा है। वहीं, राज्यभर में चेकिंग अभियान को तेज करने का भी आदेश दिया गया है।
उज्जैन में महाकाल मंदिर की सुरक्षा बढ़ी
उज्जैन स्थित महाकाल मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को भी बढ़ा दिया गया है। यहां बम और डॉग स्क्वॉड की टीम मंदिर के आसपास के होटलों, लॉज और वाहनों की गहन जांच कर रही है। इसके अलावा, इंदौर (Indore) के राजवाड़ा (Rajwada) क्षेत्र में भी बम डिस्पोजल स्क्वॉड (Bomb Disposal Squad) तैनात किया गया है।
/sootr/media/post_attachments/d9700ad1-ea6.jpg)
एमपी के प्रमुख स्टेशनों पर बढ़ी सुरक्षा
राज्यभर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भोपाल, इंदौर, और इटारसी सहित सभी प्रमुख स्टेशनों पर जीआरपी (GRP) पुलिस सर्चिंग अभियान चला रही है। डॉग स्क्वॉड (Dog Squad) की मदद से यात्रियों के सामान की जांच की जा रही है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/sootr/media/post_attachments/c8654b62-209.png)
/sootr/media/post_attachments/31b62ef2-603.webp)