/sootr/media/media_files/2025/11/11/mp-forest-department-transfer-7-officials-neha-shrivastava-anubha-munjare-mla-case-2025-11-11-07-58-32.jpg)
मध्यप्रदेश के वन विभाग में सोमवार, 11 नवंबर को बड़ा फेरबदल किया गया। राज्य सरकार ने चार आईएफएस अफसरों के साथ तीन राज्य वन सेवा के अधिकारियों का भी तबादला कर दिया है। वहीं, इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
बालाघाट की कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाने वाली डीएफओ नेहा श्रीवास्तव को अब हटा दिया गया है।
वहीं, बाघ के शव को बिना पोस्टमार्टम किए जलाने के मामले में चर्चा में आए नेहा श्रीवास्तव के पति और बालाघाट दक्षिण के डीएफओ अधर गुप्ता का भी तबादला कर दिया गया है।
MLA पर रिश्वत के आरोप लगाने वाली DFO का तबादला
बालाघाट (नॉर्थ) की DFO नेहा श्रीवास्तव ने कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे पर घूस मांगने का आरोप लगाया था। हालांकि, एक जांच समिति ने इस मामले में नेहा के आरोपों को गलत पाया।
उन्हें अब मध्य प्रदेश राज्य लघुवनोंपच संघ (प्रतिनियुक्ति पर) भेज दिया गया है। बता दें कि आरोप गलत पाए जाने के बाद उनका तबादला किया गया है।
विवादों में रहे अधर गुप्ता का तबादला
बालाघाट (South) में तैनात भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी अधर गुप्ता भी इस सूची में शामिल है। ये कुछ महीनों पहले बाघ की संदिग्ध मौत के मामले में चर्चा में आए थे।
वनकर्मियों के कथित रूप से बाघ का शव जलाने के मामले ने पूरे विभाग को विवादों में डाल दिया था। बता दें कि अधर का तबादला मुख्य वनबल प्रमुख कार्यालय (Chief Forest Officer’s Office, BHOPAL) में कर दिया गया है।
यहां देखें पूरी लिस्ट...
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/11/WhatsApp-Image-2025-11-10-at-7.55.11-PM-407109.jpeg?format=webp&compress=true&quality=80&w=720&dpr=1)
/sootr/media/post_attachments/wp-content/uploads/2025/11/ggg-686x1024-845440.jpg?format=webp&compress=true&quality=80&w=700&dpr=1)
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की थी कार्रवाई की मांग
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी थी। साथ ही, अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी। उनके अनुसार, इस तरह के अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि विभाग के अंदर पारदर्शिता बनी रहे।
इस अधिकारियों का नाम भी लिस्ट में शामिल
- निथ्यानंतम एल. को साउथ बालाघाट का डीएफओ नियुक्त किया गया है।
- मुरैना डीएफओ सुजीत जे. पाटिल को भी भोपाल मुख्यालय में पदस्थ किया गया है।
- पन्ना टाइगर रिजर्व के असिस्टेंट डायरेक्टर माधव सिंह मौर्य को मंडला का प्रभारी डीएफओ बनाया गया है।
- हरिश्चंद्र बघेल को राज्य वन विकास निगम से मुरैना का प्रभारी डीएफओ बनाया गया है।
- रमेश सिंह धुर्वे को नीमच से उत्तर बालाघाट का प्रभारी डीएफओ नियुक्त किया गया है।
ये खबर भी पढ़िए...
एमपी में देर रात 30 और IPS अफसरों का तबादला, 13 जिलों के एसपी बदले
पुलिस अधीक्षक ट्रांसफर : हितिका वासल का इंदौर देहात एसपी से तबादला, यांगचेन को मिली जिम्मेदारी
ब्लैकबक-सांभर शिकार कांड: मप्र में 60 से अधिक वन्यप्राणियों का हुआ सफाया, हाईकोर्ट में होगी सुनवाई
MP News: ई-अटेंडेंस से रुकेगा काल्पनिक कर्मचारियों के नाम पर फर्जी वेतन भुगतान
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us