/sootr/media/media_files/2025/11/10/delhi-lal-kila-blast-high-alert-declared-2025-11-10-20-44-59.jpg)
Photograph: (The Sootr)
New Delhi. दिल्ली के लाल किला के पास एक कार में जोरदार धमाका हुआ। इस धमाके में 11 लोगों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हैं। धमाका शाम 6.52 बजे फोर्ट मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास हुआ। धमाके के कारण इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों में दहशत फैल गई।
गृह मंत्री अमित शाह ने घटना के बाद जानकारी ली और LNJP अस्पताल पहुंचे। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम पहुंची है और CCTV फुटेज की जांच की जा रही है। दिल्ली पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) को घटनास्थल पर भेजा गया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोक नायक अस्पताल पहुंचे।#delhi#carblast#news#AmitShah@AmitShahpic.twitter.com/7IJFH8Gfgu
— TheSootr (@TheSootr) November 10, 2025
धमाके के बाद दिल्ली समेत मुंबई, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। PM मोदी ने गृहमंत्री अमित शाह से घटना की जानकारी ली और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की टीम घटना के कारणों की जांच कर रही है। वहीं, पीएम मोदी ने घटना में मरने वालों के प्रति दुख जताया है।
दिल्ली ब्लास्ट: मृतकों के लिए PM Modi ने दुख जताया, घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की#delhi#pmmodi#news#carblast@narendramodipic.twitter.com/FYb1iz53As
— TheSootr (@TheSootr) November 10, 2025
लाल किला सोमवार को बंद, फिर भी मौजूद थी हल्की आवाजाही
दिल्ली का ऐतिहासिक लाल किला सोमवार के दिन आमतौर पर पर्यटकों के लिए बंद रहता है, इसलिए आसपास सामान्य दिनों की तुलना में भीड़ कम थी। हालांकि, कई ऐसे सैलानी जो इस नियम से अनजान थे, उस क्षेत्र में पहुंचे हुए थे। मेट्रो स्टेशन और उसके आस-पास की सड़कों पर स्थानीय लोगों की आवाजाही जारी थी। इस वजह से विस्फोट के वक्त कुछ लोग वहां मौजूद थे, जो इसकी चपेट में आ गए। पुलिस का कहना है कि अगर यह घटना किसी और दिन, विशेषकर वीकेंड पर होती, तो हताहतों की संख्या और अधिक हो सकती थी।
जांच एजेंसियां सक्रिय, RDX की संभावना से इनकार नहीं
लाल किले के पास कार में धमाके के बाद दिल्ली में हाई अलर्ट, NIA-NSG टीमें रवाना
— TheSootr (@TheSootr) November 10, 2025
➡दिल्ली में भयंकर धमाके के बाद मुंबई में भी हाई अलर्ट, एक्टिव हुईं सुरक्षा एजेंसियां
➡दिल्ली कार धमाके में आठ लोगों की मौत की पुष्टि हुई#delhi#blast#breaking#update#carblasthttps://t.co/gSNZXXmbX7pic.twitter.com/fYEVyf1eu4
सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में RDX या अन्य विस्फोटक सामग्री की मौजूदगी की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब हाल ही में फरीदाबाद में RDX बरामद होने और जम्मू-कश्मीर पुलिस की देशभर में की जा रही छापेमारी की खबरें सुर्खियों में थीं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, एनआईए और फॉरेंसिक टीम ने संयुक्त रूप से जांच शुरू कर दी है। विस्फोटक अवशेषों को जांच के लिए लैब भेजा गया है।
राजधानी में हाई अलर्ट, सुरक्षा घेरा और सख्त
विस्फोट के बाद दिल्ली पुलिस ने पूरे शहर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। सभी मेट्रो स्टेशन, बाजार और ऐतिहासिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, और क्षेत्र में आने-जाने वाले वाहनों की विस्तृत जांच की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों ने सीमावर्ती इलाकों में भी चौकसी बढ़ा दी है।
घायलों का इलाज जारी, कई की हालत गंभीर
विस्फोट में घायल हुए लोगों को पास के एलएनजेपी अस्पताल और सब्ज़ी मंडी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मरने वालों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। मृतकों में कुछ स्थानीय दुकानदार और राहगीर शामिल बताए जा रहे हैं।
नागरिकों के लिए सतर्कता निर्देश
किसी भी संदिग्ध वाहन, पैकेट या व्यक्ति की जानकारी तुरंत 112 या 100 नंबर पर दें।
मेट्रो स्टेशन, पार्किंग और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अत्यधिक सतर्क रहें।
सोशल मीडिया पर अपुष्ट या भ्रामक जानकारी साझा करने से बचें।
प्रशासनिक निर्देशों का पालन करें और पुलिस की मदद करें।
राजधानी फिर दहली, जांच जारी
लाल किला जैसे अंतरराष्ट्रीय पहचान वाले स्थल के पास हुआ यह विस्फोट सुरक्षा तंत्र के लिए गंभीर चुनौती है। यह घटना उस समय हुई जब देश में आतंकी गतिविधियों को लेकर खुफिया एजेंसियों ने पहले से अलर्ट जारी कर रखा था। फिलहाल, जांच दल सभी संभावनाओं पर काम कर रहे हैं।
बंद कराए गए सारे बड़े बाजार
इसके साथ ही दिल्ली के चांदनी चौक करोल बाग जैसे सारे बड़े बाजार भी बंद करा दिए गए हैं। जिन इलाकों में ज्यादा भीड़भाड़ में लोग मौजूद रहते हैं उन इलाकों को बंद कराया गया है। मुंबई में हुए पुराने आतंकवादी हमले से जोड़कर इस सावधानी को देखा जा रहा है। प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है और भीड़ भाड़ के इलाकों को बंद कराने के पीछे यही कारण माना जा रहा है कि किसी भी अन्य प्लानिंग को विफल किया जा सके। इसके साथ ही दिल्ली के सभी रेलवे स्टेशन में पार्किंग में गाड़ियों की भी चेकिंग की जा रही है।
MP में अलर्ट
ADG इंटेलिजेंस A साई मनोहर ने बताया कि पार्किंग प्लेस भीड़ वाली जगह, प्रमुख बाजारो के साथ महाकाल, खजुराहो, मैहर जैसे प्रमुख स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश।
खबर अपडेट हो रही है...
ये भी पढे़ं...
भोपाल में मॉडल की संदिग्ध हालत में मौत, परिवार ने लगाया बॉयफ्रेड पर हत्या और लव जिहाद का आरोप
इंदौर संभागायुक्त ने की कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी की पार्षदी खत्म, 5 साल चुनाव भी नहीं लड़ पाएगा
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास विस्फोट, 9 की मौत और कई घायल, राजधानी में हाई अलर्ट
गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग को बड़ा झटका, 25 हजार का इनामी बदमाश रितिक उर्फ रितु दबोचा
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us