गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग को बड़ा झटका, 25 हजार का इनामी बदमाश रितिक उर्फ रितु दबोचा

राजस्थान पुलिस के प्रयास लाए रंग। रोहित गोदारा गैंग का गुर्गा दबोचा। अंतरराज्यीय गैंग का सक्रिय सदस्य है रितिक उर्फ रितु। भारी मात्रा में अवैध हथियारों के साथ पकड़ा गया। पुलिस को कई राज खुलने की उम्मीद।

author-image
Rakesh Kumar Sharma
New Update
rohit gang

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Jaipur. राजस्थान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग का एक सक्रिय सदस्य रितिक उर्फ रितु को पुलिस ने जयपुर के पास से अरेस्ट किया है।

पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियारों के साथ उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस लगातार गैंगस्टर के खिलाफ अभियान चलाए हुए है। देश के साथ विदेश में रहकर आपराधिक वारदातों में लिप्त बदमाशों की निगरानी कर रही है। पिछले महीने दो बदमाश विदेश में गिरफ्तार करवाए हैं। 

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल PET/PST की डेट जारी, यहां जानें कब होगी परीक्षा

चलाया जा रहा विशेष अभियान

पुलिस महानिदेशक राजीव शर्मा के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोटपूतली-बहरोड़ जिला पुलिस ने संगठित अपराध के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस थाना कोटपूतली ने गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग के एक सक्रिय सदस्य रितिक उर्फ रितु को भारी मात्रा में अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है।

गैंगस्टर-बदमाशों को पसंद करने वाले फॉलोअर्स की खैर नहीं, राजस्थान पुलिस की रहेगी पैनी नजर

25 हजार का इनामी बदमाश 

कोटपूतली-बहरोड़ एसपी देवेंद्र कुमार विश्नोई ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी रितिक उर्फ रितु (उम्र 20 साल 09 माह) निवासी मोलाहेड़ा पुलिस थाना कोटपूतली के गंभीर प्रकरणों में वांछित था और उस पर 25,000 रुपए का इनाम घोषित था। 

बाड़मेर में तस्करी में महिलाएं भी आगे, राजस्थान पुलिस की बढ़ रही चिंता, उठाए जाएंगे सख्त कदम

यह हुई बरामदगी

रितु कुख्यात रोहित गोदारा गैंग का सक्रिय सदस्य है और एक अन्य अपराधी नरेन्द्र उर्फ नारू से जुड़ा हुआ बताया गया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से 01 देसी पिस्टल, 02 देसी कट्टा, 02 जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है।

बड़ी वारदात की फिराक में बदमाश

एसपी विश्नोई ने बताया कि 9 नवंबर को यह कार्रवाई कांस्टेबल लखन सिंह और कांस्टेबल जगत सिंह से प्राप्त मुखबिर की सटीक सूचना पर की गई। सूचना मिली थी कि रितिक क्षेत्र में कोई बड़ी वारदात करने की फिराक में है। 

बिश्नोई-गोदारा गैंग का गैंगस्टर जग्गा अमेरिका में डिटेन, राजस्थान पुलिस को मिली बड़ी सफलता

टीम बनाकर दबोचा गया

इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा व सीओ राजेन्द्र कुमार बुरड़क के निर्देशन और पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रितिक को हाउसिंग बोर्ड रामसिंहपुरा से दबोच लिया।

राजस्थान पुलिस को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, बना रहेगा आमेर तहसील की जमीन पर कब्जा

नेटवर्क खंगाल रही है पुलिस

अभियुक्त रितिक के विरुद्ध थाना कोटपूतली में बीएनएस व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। वर्तमान में पुलिस अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त के नेटवर्क और गैंग के अन्य फरार सदस्यों के संबंध में गहनता से अनुसंधान कर रही है। इस कार्यवाही में कांस्टेबल लखन सिंह थाना पनियाला और कांस्टेबल जगत सिंह थाना सरुण्ड की विशेष भूमिका रही।

नीट में एडमिशन का झांसा दे 85 लाख ठगे

अलवर पुलिस ने एक शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसने नीट परीक्षा में सफलता और जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर एक परिवादी से 85 लाख की धोखाधड़ी की थी। गिरफ्तार आरोपी की पहचान विवेक कुमार उर्फ विनित जोशी उर्फ राहुल राज उर्फ राहुल गुप्ता पुत्र विनोद कुमार उर्फ शंकर जोशी उर्फ दिलीप श्रीवास्तव (32) के रूप में हुई है। आरोपी मूलतः सिवान बिहार का निवासी है, लेकिन वर्तमान में वाराणसी, उत्तर प्रदेश में किराए पर रह रहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से फर्जी आधार कार्ड भी बरामद किया है।

कोटपूतली-बहरोड़ जयपुर गैंगस्टर रोहित गोदारा पुलिस राजस्थान राजस्थान पुलिस
Advertisment