/sootr/media/media_files/2025/10/29/mp-cm-mohan-yadav-schedule-today-29-october-bihar-election-campaign-2025-10-29-08-32-37.jpg)
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज, 29 अक्टूबर को बिहार दौरे पर रहेंगे। उनका यह दौरा विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया है। यहां वे तीन विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी प्रचार करेंगे। आइए जानते हैं सीएम मोहन यादव का आज का पूरा शेड्यूल...
नेताओं की जनसभाओं में शामिल होंगे सीएम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज बिहार के कटोरिया, नाथनगर और आलमनगर विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे। इस दौरान वे तीन बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। साथ ही, चुनावी प्रचार करेंगे और आगामी चुनाव के लिए रणनीतियों पर चर्चा की जाएगी।
सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम
मुख्यमंत्री (CM Mohan Yadav) के दिन की शुरआत भोपाल के अटल पथ से होगी। यहां वे रन फॉर साइबर अवेयरनेस कार्यक्रम में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम साइबर अपराध और सुरक्षा को लेकर जनजागरूकता फैलाने के लिए आयोजित किया गया है।
पटना रवाना, फिर एक के बाद एक तीन सभाएं
कार्यक्रम के अनुसार, वे सुबह 08:50 बजे भोपाल से पटना के लिए रवाना होंगे।
सीएम सुबह 11:30 बजे बिहार के बांका जिले के कटोरिया पहुंचेंगे, जहां पहली जनसभा होगी।
इसके बाद वे दोपहर 12:50 बजे भागलपुर के नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के जगदीशपुर हाईस्कूल मैदानमें दूसरी जनसभा को संबोधित करेंगे।
आलमनगर में आखिरी जनसभा
तीसरी और अंतिम सभा दोपहर 02:20 बजे मधेपुरा जिले के आलमनगर स्थित मध्य विद्यालय पुरैनी के बीआरसी खेल मैदान में होगी। सभा के बाद वे दोपहर 03:10 बजे पटना होते हुए भोपाल के लिए रवाना होंगे।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करेंगे समीक्षा
सीएम मोहन यादव शाम 05:50 बजे भोपाल लौटेंगे और रात 9 बजे वे मुख्यमंत्री निवास में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अहम बैठकों में हिस्सा लेंगे।
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/09/20/be-indian-buy-indian-2025-09-20-13-08-42.jpg)
कब होगा बिहार विधानसभा चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का पहले ही ऐलान हो चुका है। चुनाव 6 और 11 नवंबर को होंगे, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। इस बार, बिहार की राजनीति में एनडीए और महागठबंधन के अलावा, प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी भी एक तीसरी ताकत के रूप में उभरकर सामने आई है। यह चुनावी मुकाबला खासा रोचक होगा, जहां प्रमुख पार्टियों के बीच तगड़ा संघर्ष देखने को मिलेगा।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us