इंदौर को सीएम मोहन यादव ने दी 68 करोड़ की सौगात, बोले- समाज को साथ लेकर चलना ही हमारा मकसद

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौरवासियों को 68 करोड़ रुपए की सौगात दी। उन्होंने सीवर लाइन, रिवरफ्रंट डेवलपमेंट, खेल स्टेडियम और जल निकासी परियोजनाओं का भूमिपूजन किया।

author-image
Sandeep Kumar
एडिट
New Update
indore-cm-mohan-yadav-68-crore-gift
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राहुल दवे @ INDORE. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को इंदौरवासियों को कुल 68 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने एक ही दिन में शहर के अलग-अलग हिस्सों में आयोजित समारोहों में सीवर लाइन, रिवरफ्रंट डेवलपमेंट, खेल स्टेडियम और जल निकासी परियोजनाओं का भूमिपूजन किया। साथ ही उन्होंने सामाजिक समरसता, धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक एकता का संदेश भी दिया।

क्या बोले सीएम मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य केवल विकास नहीं, बल्कि हर समाज को साथ लेकर समान अवसरों के साथ आगे बढ़ना है। जब विकास और संस्कृति साथ-साथ बढ़ते हैं, तभी समाज समरस और सशक्त बनता है। अन्त्योदय की भावना ही हमारी नीतियों का मूल है। 

ये भी पढ़ें...ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ियों से छेड़छाड़ मामला: टीम ने ट्वीट किए डिलीट, दिया ये बयान

30 करोड़ की सीवर लाइन परियोजना का भूमिपूजन

मुख्यमंत्री मोहन यादव ब्लू लोटस गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां उन्होंने अमृत 2.0 योजना के तहत भूमिपूजन किया। सुदामा नगर सेक्टर-D और E में 34 किमी सीवर लाइन बनेगी। इस परियोजना की लागत 30 करोड़ रुपए होगी। सीएम डॉ.मोहन यादव ने कहा कि यह काम इंदौर में सुधार लाएगा। यह ड्रेनेज चोकिंग की समस्या का स्थायी समाधान करेगा। सीएम यह भी कहा दिवाली जैसे शुभ अवसर पर जनकल्याण के कार्यों की शुरुआत करना सबसे मंगलकारी काम है। हमारा प्रयास है कि हर नागरिक तक विकास के लाभ पहुंचे।

ये भी पढ़ें...इंदौर में मंच पर नारेबाजी को लेकर सीएम मोहन यादव बोले, गोलू भैया के नंबर बढ़ा रहे हो या घटा रहे हो

अमृत 2.0 और कायाकल्प योजना के तहत 50 करोड़ के कार्य

आईडीए ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने भूमिपूजन किया। उन्होंने अमृत 2.0, कायाकल्प और मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र योजनाओं का भूमिपूजन किया। इन कार्यों की कुल लागत 50 करोड़ रुपए है। परियोजनाओं में सीवर लाइन, रिवरफ्रंट डेवलपमेंट, टंकी और खेल स्टेडियम शामिल हैं। सीएम ने कहा कि ये परियोजनाएं इंदौर की नगरीय संरचना को मजबूती देंगी। यह शहर को भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करेंगी।

ये भी पढ़ें...इंदौर में अत्याधुनिक टेस्टिंग लैब का सीएम मोहन ने किया लोकार्पण, बोले- अब शुद्धता ही पहचान होगी

सभी नगरीय निकायों में बनेंगे गीता भवन

नंदानगर गणेश परिसर में आयोजित कथा कार्यक्रम में सीएम यादव ने घोषणा की कि प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में गीता भवन बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में संस्कृति और आस्था की नई धारा बह रही है। उज्जैन का महाकाल लोक इसका प्रमाण है। अब मध्यप्रदेश के हर शहर में श्रद्धा और संस्कृति का समागम होगा। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य में धार्मिक आयोजन केवल परंपरा नहीं, बल्कि सामाजिक एकता का माध्यम है। उन्होंने गीता जयंती को श्रद्धा और भक्ति से मनाने का आह्वान किया।

ये भी पढ़ें...इंदौर में मतदाता सूची में भारी गड़बड़ीः 40 वोटरों वाला बूथ, 2000 मतदाताओं के घर शून्य नंबर से दर्ज!

छठ पर्व पर दिया अर्घ्य

सीएम यादव ने मनकामनेश्वर महादेव उद्यान में आयोजित छठ महोत्सव में शामिल होकर अर्घ्य भी दिया। उन्होंने कहा कि छठ पूजा मातृशक्ति की आस्था, संयम और परिवार के कल्याण का प्रतीक है। जो माताएं-बहनें अपने परिवार की सुख-समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं, उन्हें मैं नमन करता हूं। उन्होंने यह भी घोषणा की कि राज्यभर में हजार नए जलकुंड बनाए जाएंगे। ऐसा इसलिए ताकि महिलाएं पारंपरिक पूजा-स्थलों पर सुविधाजनक वातावरण में पर्व मना सकें।

सामाजिक समरसता सम्मेलन में एकता का संदेश

मुख्यमंत्री डॉ. यादव की उपस्थिति में विधानसभा क्षेत्र 5 का सामाजिक समरसता सम्मेलन आयोजित हुआ। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में जो समरसता और विकास का सिलसिला शुरू हुआ था, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा प्रदेश में सामाजिक एकता, समानता और भागीदारी का नया वातावरण बन रहा है। हर समाज की भागीदारी से ही विकास संभव है।

इंदौर विकास का आदर्श मॉडल बनेगा

मुख्यमंत्री ने अपने भाषणों में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के 2047 अमृत काल विजन के अनुरूप मध्यप्रदेश विकास के नए मानक स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा इंदौर और भोपाल क्षेत्र में मेट्रोपॉलिटन सर्किट बनाकर मालवा क्षेत्र को देश के प्रमुख विकास केंद्रों में शामिल किया जाएगा। कार्यक्रमों में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसीराम सिलावट, मालिनी गौड़, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, और कलेक्टर शिवम वर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री की 68 करोड़ की सौगात का सार

  • 30 करोड़ - सुदामा नगर सीवर लाइन परियोजना
  • 19 करोड़ - रामबाग से अहिल्या आश्रम रिवरफ्रंट डेवलपमेंट
  • 12 करोड़ - पानी की टंकी निर्माण
  • 5 करोड़ - नया खेल स्टेडियम
  • धार्मिक और सांस्कृतिक सौगात - गीता भवन योजना, छठ महोत्सव और जलकुंड निर्माण

भोपाल प्रधानमंत्री मोदी मध्यप्रदेश इंदौर सीएम मोहन यादव
Advertisment