ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ियों से छेड़छाड़ मामला: टीम ने ट्वीट किए डिलीट, दिया ये बयान

इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ियों से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इस पर टीम ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट कर दिए। आरोपी अकील को गिरफ्तार किया गया है, और पुलिस ने रासुका के तहत कार्रवाई करने की तैयारी की है।

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
australian women cricket

Photograph: (THESOOTR)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

राहुल दवे@INDORE.

इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों के साथ छेड़छाड़ के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। अब इस घटना पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से घटना से जुड़े सभी ट्वीट डिलीट कर दिए हैं।

टीम ने बयान जारी करते हुए कहा कि हमने अपने खिलाड़ियों से जुड़ी उस भयावह घटना के बारे में किए गए सभी ट्वीट हटा दिए हैं। उनके साथ जो हुआ, उसके बारे में हमारी भावनाएं नहीं बदली हैं, लेकिन हम अपने प्लेटफॉर्म को अपशब्दों और स्त्री द्वेषी टिप्पणियों का जरिया नहीं बनने दे सकते।

सुरक्षा चूक की जांच जारी: CA

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने भी इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा- हम पुष्टि करते हैं कि हमारी महिला टीम की दो सदस्याओं के पास एक मोटरसाइकिल सवार पहुंचा और उन्हें अनुचित तरीके से छुआ। इसकी सूचना तुरंत टीम सुरक्षा दल ने इंदौर पुलिस को दी, जो इस मामले की जांच कर रही है।
CA ने आगे कहा कि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले BCCI, MPCA और मध्य प्रदेश पुलिस के साथ सुरक्षा प्रोटोकॉल तय किए गए थे, लेकिन अब यह जांच की जा रही है कि कहां सुरक्षा में चूक हुई।

ये खबर भी पढ़ें...

इंदौर में महिला क्रिकेट खिलाड़ियों से छेड़छाड़ का मामला: पुलिस की सुरक्षा में चार बड़ी चूकें, जिसे जानने के बाद आप भी रह जाएंगे सन्न

आरोपी पर रासुका की तैयारी

इंदौर पुलिस ने आरोपी अकील को गिरफ्तार कर लिया है। एडिशनल डीसीपी राजेश दंडौतिया ने बताया कि मामले की जांच डीसीपी स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है और आरोपी पर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) के तहत कार्रवाई की जा सकती है।

पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि मैंने पहले खिलाड़ी को ‘हाय’ कहा, फिर सेल्फी की बात की। मुझे लगा कोई नहीं देख रहा, इसलिए मैंने उसे छूने की कोशिश की और वहां से भाग गया।

ये खबरें भी पढ़ें...

ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों के साथ छेड़छाड़ पर MPCA का बयान- देखना पड़ेगा क्या वो खुद बिना सुरक्षा गईं

इंदौर में दो ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों के साथ छेड़छाड़, सुरक्षा में भारी चूक, अकील पर FIR

BCCI और MPCA भी सतर्क

BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने घटना को बहुत निंदनीय, लेकिन अलग-थलग घटना बताते हुए कहा कि BCCI का ऐसे मामलों पर जीरो टॉलरेंस है। हमें खुशी है कि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार किया है।

ये खबर भी पढ़ें...

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बोले- खिलाड़ी जब घूमने जाएं तो सुरक्षा अधिकारी को बताकर निकलें, यह उनके लिए भी सबक

शहर की छवि पर धब्बा

इंदौर, जो स्वच्छता और आतिथ्य के लिए दुनिया भर में पहचाना जाता है, अब सुरक्षा चूक और संवेदनशीलता की कमी के चलते आलोचना के घेरे में है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और BCCI दोनों इस मामले की निगरानी कर रहे हैं, जबकि स्थानीय प्रशासन ने घटना की जांच में जुटे हैं।

MPCA BCCI रासुका ca क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों के साथ छेड़छाड़
Advertisment