/sootr/media/media_files/2025/12/04/mp-cm-mohan-yadav-schedule-today-international-cheetah-day-release-cheetahs-2025-12-04-08-48-15.jpg)
BHOPAL.मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के लिए आज (4 दिसंबर) का दिन बेहद खास और व्यस्त रहने वाला है। सीएम आज कई अहम योजनाओं का शुभारंभ करेंगे। वे अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस पर श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क में तीन चीतों को रिहा करेंगे।
इसके साथ ही वे भोपाल के बड़ी झील में 20 शिकारा नाव का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा वे ग्वालियर और खजुराहो भी जाएंगे। आइए जानते हैं सीएम मोहन यादव का आज का पूरा शेड्यूल...
चीता स्टेट
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 4, 2025
हमारा मध्यप्रदेश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
कूनो राष्ट्रीय उद्यान में छोड़ेंगे 3 चीते
- चीता 'वीरा' और 2 शावकों को खुले बाड़े से जंगल में छोड़ा जाएगा
🗓️ 4 दिसंबर 2025
📍 कूनो नेशनल पार्क, श्योपुर@DrMohanYadav51@environment_mp@minforestmp#CMMadhyaPradeshpic.twitter.com/ih7Hm8iFpz
सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम
सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) का आज का कार्यक्रम सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा। वे इस दौरान भोपाल के बोट क्लब (Boat Club) जाएंगे। यहां सीएम बड़ी झील (Badi Lake) में 20 शिकारा नावों का शुभारंभ करेंगे। यह नाव सेवा पर्यटकों को एक नई सैर का अनुभव देगी।
एमपी सरकार के दो साल पूरे होने पर सर्वे में शामिल होने के लिए फोटो पर करें क्लिक...
ये खबर भी पढ़िए...कर लो तैयारी, सीएम मोहन यादव ने दे दी 1400 नौकरियों को मंजूरी
विधानसभा कार्यवाही में होंगे शामिल
शिकारा नाव का शुभारंभ करने के बाद, सीएम मोहन यादव सुबह 10:15 बजे विधानसभा की शीतकालीन सत्र की कार्यवाही में शामिल होंगे। इस कार्यवाही में उनकी सक्रिय भागीदारी अहम होने वाली है।
चीता दिवस पर 3 चीतों को रिहा करेंगे
इसके बाद, सीएम मोहन यादव दोपहर में कूनो नेशनल पार्क का रुख करेंगे। यहां मुख्यमंत्री के व्यस्त शेड्यूल का सबसे खास पल होगा। यहां वे तीन चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ेंगे। यह आयोजन अंतर्राष्ट्रीय चीता दिवस के मौके पर किया जाएगा।
कूनो से ग्वालियर फिर खजुराहो
शाम 04:10 बजे वे कूनो से ग्वालियर (Gwalior) के लिए निकलेंगे। शाम 05:40 बजे ग्वालियर से खजुराहो (Khajuraho) जाएंगे।
खजुराहो में स्थानीय कार्यक्रम में होंगे शामिल
खजुराहो में वे 06:40 बजे ग्राम कुटनी (Kutni) पहुंचेंगे और स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद, वे होटल रामदा (Hotel Ramada) खजुराहो में आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में शामिल होंगे। रात के 8:55 बजे वे खजुराहो से भोपाल के लिए रवाना होंगे।
सीएम के आज के अहम कार्यक्रमों के पांच प्रमुख बुलेट प्वाइंट्स
9:30 AM - बोट क्लब, बड़ी झील में 20 शिकारा नावों का शुभारंभ।
10:15 AM - विधानसभा की शीतकालीन सत्र की कार्यवाही में भागीदारी।
2:25 PM - कूनो नेशनल पार्क में तीन चीतों को बड़े बाड़े में रिहा करेंगे।
4:10 PM - ग्वालियर के लिए रवाना।
6:40 PM - खजुराहो में ग्राम कुटनी में स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/filters:format(webp)/sootr/media/media_files/2025/11/26/mp-goverment-two-year-2025-11-26-16-41-47.jpeg)