सीएम मोहन यादव की कैबिने बैठक आज, रोजगार से जुड़े के प्रस्ताव को मिल सकती है मंजूरी

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसमें रोजगार से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा होगी। साथ ही सीएम भाई दूज कार्यक्रम में भी शामिल होंगे।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
mp-cm-mohan-yadav-today-schedule-cabinet-meeting-employment-bhai-dooj
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

BHOPAL. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) आज, 23 अक्टूबर को कई अहम बैठकों और आयोजनों में भाग लेंगे। सुबह से शाम तक सीएम का शेड्यूल काफी व्यस्तता से भरा रहेगा।

इसमें कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) से लेकर भाई दूज कार्यक्रम में शामिल होंगे। आइए जानते हैं मुख्यमंत्री के दौरे का पूरा शेड्यूल और उनके जरिए किए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से...

सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम

मोहन कैबिनेट बैठक

सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में आज सुबह 11:00 बजे मंत्रालय में कैबिनेट बैठक होगी। बैठक में रोजगार सृजन (Employment Generation) और शहरी पुनर्घनत्व योजना (Urban Redensification Plan) से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा हो सकती है।

इसके साथ ही, राज्य सरकार बिल्डरों को फायदा देने वाली पुरानी नीति में संशोधन कर सकती है। अब योजना में ऐसे प्रावधान जुड़ेंगे, जिससे सरकार को राजस्व (Revenue) का फायदा हो। साथ ही, प्रदेश में नए मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया तेज की जा रही है। इसके लिए डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के पदों के सृजन का प्रस्ताव रखा जाएगा।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर में सीएम मोहन यादव ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को तीन बार भाईसाहब कहा, गोवर्धन पूजा में हुए शामिल

लाडली बहनों को देंगे खास तोहफा

भाई दूज के मौके पर मुख्यमंत्री निवास में आज दोपहर 12:00 बजे कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश की लाडली बहनें (Ladli Behna) शामिल होंगी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बहनों का पुष्पवर्षा कर स्वागत करेंगे।इसके साथ ही सिंगल क्लिक के जरिए 1.26 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 250 रुपए जारी करेंगे।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: सीएम मोहन यादव बोले- भगवान कृष्ण को गोपाल कहना भी गलत, बताई वजह

समाधान ऑनलाइन को लेकर बैठक

भाई दूज कार्यक्रम के बाद शाम 04:00 बजे सीएम मोहन यादव अधिकारीयों के साथ सामाधन ऑनलाइन को लेकर बैठक करेंगे।

ये खबर भी पढ़िए...सीएम मोहन यादव का आह्वान, प्राकृतिक खेती से एमपी को बनाएंगे दूध की राजधानी

ये खबर भी पढ़िए...दीपावली पर एमपी पुलिस को 5700 करोड़ की सौगात: सीएम मोहन यादव ने की घोषणा, 25 हजार मकानों का होगा निर्माण

भाई दूज मोहन कैबिनेट बैठक सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम समाधान ऑनलाइन मोहन कैबिनेट सीएम मोहन यादव CM Mohan Yadav मध्यप्रदेश MP News
Advertisment