दिल्ली में रहेगा सीएम मोहन यादव का दौरा, इससे पहले निःशुल्क चिकित्सा शिविर की करेंगे शुरुआत

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज कई अहम कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे भोपाल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर की शुरुआत करेंगे और दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
mp-cm-mohan-yadav-today-schedule-delhi
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज (03 नवंबर) का दिन कई अहम कार्यक्रमों से भरा रहेगा। सीएम आज कई जरूरी कार्यों का शुभारंभ करेंगे। इसमें एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के नए कार्यालय भवन का लोकार्पण और बिजली उपभोक्ताओं के लिए समाधान योजना की शुरुआत शामिल है।

इसके अलावा, वे भोपाल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर की शुरुआत करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद, सीएम दिल्ली के लिए रवाना होंगे। आइए जानते हैं सीएम मोहन यादव का आज का पूरा शेड्यूल...

भोपाल नगर निगम की भर्ती पर विवाद, पीईबी की परीक्षा पर एमआईसी ने जताई आपत्ति

सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम

आज, सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सुबह 11 बजे एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड के कार्यालय भवन का लोकार्पण करेंगे।

इसके बाद, वे दोपहर 12.15 बजे राजभवन जाएंगे। यहां वे एक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

दोपहर 1.10 बजे, सीएम भोपाल के ईंटखेड़ी बैरसिया में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ करेंगे।

भोपाल न्यूज | 2000 ड्रोन से सजेगा भोपाल का आसमान, महाकाल से मेट्रो तक 3D ड्रोन शो की झलकियां

स्थापना दिवस के कार्यक्रम के बाद दिल्ली के लिए उड़ान

शाम 07 बजे, सीएम मोहन यादव लाल परेड ग्राउंड पर आयोजित 70वें स्थापना दिवस के अवसर पर अभ्युदय मध्यप्रदेश के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान वे प्रदेश के सर्वांगीण विकास की पहल सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य देखेंगे। यह नाट्य मंचन राज्य के विकास और सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करेगा।

इसके बाद, रात 8.20 बजे सीएम ( CM Mohan Yadav) भोपाल से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे। दिल्ली पहुंचने के बाद रात 9.40 बजे एक स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। रात को सीएम दिल्ली में विश्राम करेंगे।

MP में सरकारी नौकरी, भोपाल के मैनिट में प्रोफेसर बनने का मौका, Bhopal Manit Vacancy में करें आवेदन

MP News: भोपाल में दुकानों पर तोड़फोड़, बीजेपी जिलाध्यक्ष रविन्द्र यति ने कहा- मेरा नाम इस्तेमाल कर रची साजिश

MP News मध्यप्रदेश भोपाल न्यूज CM Mohan Yadav सीएम मोहन यादव स्थापना दिवस विक्रमादित्य चिकित्सा शिविर विक्रमादित्य महानाट्य
Advertisment