/sootr/media/media_files/2025/10/31/bhopal-bjp-president-ravindra-yati-2025-10-31-23-26-23.jpg)
Photograph: (The Sootr)
BHOPAL. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के कोलार क्षेत्र के ललिता नगर में देर रात हुई दुकानों में तोड़फोड़ की घटना ने राजनीतिक माहौल गरमा दिया है। इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के भोपाल बीजेपी जिलाध्यक्ष रविन्द्र यति ने पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर तुरंत एफआईआर दर्ज करने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
घटना के बाद पुलिस कमिश्नर से मुलाकात
शुक्रवार को रविन्द्र यति पार्टी पदाधिकारियों के साथ भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा से मिले। उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यह घटना केवल तोड़फोड़ नहीं, बल्कि राजनीतिक छवि को धूमिल करने की साजिश है। उन्होंने प्रशासन से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
ये खबर भी पढ़ें...
मध्य प्रदेश स्थापना दिवस 2025: हर जिले में होंगे विशेष समारोह, मुख्य अतिथियों के नाम तय
मेरे नाम का किया गलत उपयोग
यति ने बताया कि गुरुवार रात गोकुल डेयरी के संचालक आशीष मीणा अपने सहयोगियों के साथ दुकानों में तोड़फोड़ करने पहुंचे। विरोध करने पर उन्होंने एक व्यक्ति से फोन करवाकर खुद को “फर्जी रविन्द्र यति” बताया और कहा- “दुकानें तोड़ दो, कब्जा कर लो, जो रोके उसे सबक सिखाओ।” इस कॉल के जरिए उनके नाम का दुरुपयोग कर अपराध को अंजाम दिया गया।
ये खबर भी पढ़ें...
सीहोर की डीएफओ अर्चना पटेल ने पत्रकारों पर लगाया लकड़ी चोरों की मदद का आरोप, बयान वायरल
आरोपी ने स्वीकार की गलती
जिलाध्यक्ष ने बताया कि जब उन्हें घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने खुद आशीष मीणा से बात की। बातचीत में मीणा ने अपनी गलती स्वीकार की और माफी मांगी। यति ने कहा कि यह कृत्य धोखाधड़ी और प्रतिरूप द्वारा छल का गंभीर अपराध है। भाजपा को बदनाम करने की नीयत से उनका नाम इस्तेमाल किया गया, जो किसी भी तरह से स्वीकार्य नहीं है।
ये खबर भी पढ़ें...
आशीष उषा अग्रवाल बोले– नेतृत्व के विश्वास को सेवा और समर्पण से निभाऊंगा
पार्टी की छवि खराब करने की साजिश
रविन्द्र यति ने कहा कि यह पूरी तरह सोची-समझी साजिश है ताकि भाजपा और व्यापारी वर्ग के बीच भ्रम फैलाया जा सके। उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा कानून और व्यवस्था के पक्ष में खड़ी है। समाज में असामाजिक माहौल बनाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जरूरी है।
ये खबर भी पढ़ें...
अब चेहरा बनेगा हाजिरी की पहचान, मध्य प्रदेश के सभी नगर निकायों में फेस बेस्ड अटेंडेंस सिस्टम शुरू
पुलिस कमिश्नर का आश्वासन
यति ने बताया कि पुलिस कमिश्नर ने भरोसा दिलाया है कि आज रात तक एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि दोषियों को जल्द सजा मिलेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगेगा।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us