आज यूपी के वाराणसी-जौनपुर में रहेगा सीएम मोहन यादव का दौरा, स्थानीय कार्यक्रम में होंगे शामिल

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज, 15 दिसंबर को वाराणसी और जौनपुर का दौरा करेंगे। वे काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। जानिए उनके दौरे का पूरा शेड्यूल...

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
mp-cm-mohan-yadav-today-visit-varanasi-jaunpur-
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का आज, 15 दिसंबर का दिन पूरी तरह व्यस्त रहने वाला है। वे उत्तर प्रदेश के वाराणसी और जौनपुर दौरे पर हैं। यहां वे काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। साथ ही एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे जौनपुर जाएंगे। आइए जानते हैं सीएम मोहन यादव के आज के शेड्यूल के बारे में विस्तार से...  

सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम

काशी विश्वनाथ मंदिर में करेंगे दर्शन-पूजन

सुबह 10:30 बजे, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में पहुंचेंगे। यहां वे मंदिर में दर्शन और पूजन करेंगे। काशी का यह मंदिर विशेष धार्मिक महत्व रखता है। मुख्यमंत्री के दिन की शुरुआत यहां दर्शन से होगी।

ये खबर भी पढ़िए...इंदौर मेट्रो पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की सुनी, होगी अंडरग्राउंड

कृपा मेमोरियल अस्पताल का दौरा

दर्शन के बाद, मुख्यमंत्री 11:15 बजे वाराणसी स्थित कृपा मेमोरियल अस्पताल का दौरा करेंगे। यहां वे अस्पताल की सुविधाओं का जायजा लेंगे और वहां के कार्यों कार्यों को समझेंगे।

एमपी सरकार के दो साल पूरे होने पर सर्वे में शामिल होने के लिए फोटो पर करें क्लिक...

जौनपुर में श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे सीएम

मुख्यमंत्री मोहन यादव का अगला पड़ाव जौनपुर में होगा। यहां वे 12:30 बजे उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव के घर पहुंचेंगे। यहां वे उनके पिता के निधन पर त्रयोदशी कार्यक्रम में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: भोपाल में 21 दिसंबर से दौड़ेगी मेट्रो, सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान

वाराणसी से भोपाल लौटेंगे सीएम

दोपहर 1:30 से 2:45 बजे के बीच वे वाराणसी से भोपाल के लिए रवाना होंगे। भोपाल लौटने के बाद, वे प्रदेश के अन्य अमह कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

ग्वालियर में तानसेन संगीत समारोह का करेंगे शुभारंभ

शाम 7:00 बजे, मुख्यमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ग्वालियर में आयोजित तानसेन संगीत समारोह 2025 का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री के जरिए डिजिटल माध्यम से होगा।

ये खबर भी पढ़िए...सीएम मोहन यादव लेंगे BRTS पर एलिवेटेड कॉरिडोर पर फैसला, मेट्रो रूट और मेट्रोपॉलिटन रीजन पर भी होगी बात

विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर बैठक

शाम 7:30 बजे मुख्यमंत्री विधानसभा के विशेष सत्र की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। 

17 दिसंबर को विधानसभा का विशेष सत्र होने जा रहा है। इसमें भाजपा और कांग्रेस के 10-10 वक्ता अपने सुझाव देंगे। वे एमपी को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने पर बात करेंगे।

सत्ता पक्ष और विपक्ष से वक्ताओं के नाम मांगे गए हैं। मध्यप्रदेश विधानसभा का यह विशेष सत्र 10 साल बाद होगा। इससे पहले 2015 में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल में सत्र बुलाया गया था।

ये खबर भी पढ़िए...कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में चमक रहे एमपी के 30 अफसर, सिख रहे आधुनिक पुलिसिंग के गुर

MP News मध्यप्रदेश सीएम मोहन यादव मध्यप्रदेश विधानसभा विधानसभा सत्र
Advertisment