कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में चमक रहे एमपी के 30 अफसर, सिख रहे आधुनिक पुलिसिंग के गुर

यूके की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में मध्यप्रदेश के 30 पुलिस अफसरों को अब आधुनिक पुलिसिंग के बारे में ट्रेनिंग दी जा रही है। ये ट्रेनिंग अफसरों के मिड-कैरियर प्रोग्राम का हिस्सा है।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
modern-policing-training-mp-police-cambridge-university
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश के पुलिस अधिकारियों को आधुनिक पुलिसिंग के गुर सिखाने के लिए यूनाइटेड किंगडम (यूके) भेजा गया है। यहां, इन्हें कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी (Cambridge University) में ट्रेनिंग दी जा रही है। ये सभी 30 अफसर एएसपी स्तर के हैं।

यह प्रशिक्षण राज्य पुलिस सेवा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकों के लिए है। ताकि वे अपनी जिम्मेदारियों को बेहतर तरीके से निभा सकें।

एमपी पुलिस की हो रही मिड-कैरियर ट्रेनिंग

यह ट्रेनिंग मध्यप्रदेश पुलिस के मिड कैरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम का हिस्सा है। इसका मकसद पुलिस अफसरों को कानून-व्यवस्था की चुनौतियों से निपटने की बेहतर तरीके सिखाना है।

इस प्रोग्राम का फोकस पुलिस नेतृत्व को नई सोच और दिशा देना है, ताकि वे अपने काम में और भी जिम्मेदार और प्रभावी बन सकें। इस ट्रेनिंग में अफसरों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पुलिसिंग के मानकों से भी परिचित कराया जा रहा है। इससे उनकी काम करने की क्षमता और भी बेहतर होगी।

एमपी सरकार के दो साल पूरे होने पर सर्वे में शामिल होने के लिए फोटो पर करें क्लिक...

ये खबर भी पढ़िए...एमएससी नर्सिंग प्रवेश पर हाईकोर्ट सख्त, नर्सिंग काउंसिल से तलब किया जवाब

कैम्ब्रिज में सिखाए जा रहे प्रमुख विषय

पुलिस अफसरों को 8 दिसंबर से कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में ट्रेनिंग दी जा रही है। इस दौरान उन्हें पुलिसिंग के कई अहम पहलुओं के बारे में सिखाया जा रहा है, जैसे क्राइम हार्म इंडेक्स, प्रीडिक्टिव पुलिसिंग और महिलाओं के खिलाफ अपराध।

इसके अलावा, अफसरों को ब्रिटिश पुलिस संस्थानों का दौरा भी कराया जाएगा, ताकि उन्हें ब्रिटेन की पुलिस सिस्टम और काम करने का तरीका समझने का मौका मिल सके।

ये खबर भी पढ़िए...मसूरी में होगी एमपी के आईएएस अफसरों की ट्रेनिंग, SIR के चलते एमपी के 39 कलेक्टरों पर फंसा पेंच

5 प्वाइंट में समझें क्या है पूरा मामला

publive-image

  • मध्यप्रदेश के 30 पुलिस अधिकारियों को इंग्लैंड के कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में आधुनिक पुलिसिंग के गुर सिखाए जा रहे हैं।

  • यह ट्रेनिंग मिड-कैरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य अधिकारियों को कानून-व्यवस्था की चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार करना है।

  • ट्रेनिंग के दौरान अधिकारियों को क्राइम हार्म इंडेक्स, प्रीडिक्टिव पुलिसिंग और महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसे विषयों पर जानकारी दी जा रही है।

  • अधिकारियों को ब्रिटिश पुलिस संस्थानों का भ्रमण कराकर ब्रिटेन की पुलिस प्रणाली और कार्यशैली को समझने का मौका मिलेगा।

  • प्रशिक्षण 8 दिसंबर से कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में शुरू हुआ और 30 दिसंबर को समाप्त होगा।

ये खबर भी पढ़िए...एमपी में होगी राजस्थान पुलिस के जवानों की ट्रेनिंग, ये है वजह

पहले एमपी और दिल्ली में हुई ट्रेनिंग

अधिकारियों ने 27 नवंबर को मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग शुरू की थी, जो 29 नवंबर तक चली। इसके बाद, 1 और 2 दिसंबर को उन्होंने आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासनिक अकादमी में ट्रेनिंग ली थी।

फिर, 4 से 6 दिसंबर तक दिल्ली में नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में भी ट्रेनिंग दी गई थी, जहां उन्हें सामाजिक कानून, ई-गवर्नेंस और पब्लिक ऑर्डर जैसे विषयों पर जानकारी मिली थी।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: एमपी सरकार का हाईटेक प्लान: अब हर सड़क का बनेगा डिजिटल हेल्थ कार्ड

अब ब्रिटेन में हो रही ट्रेनिंग

इस प्रशिक्षण का समापन 30 दिसंबर को कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में होगा। यहां अधिकारियों को बाकी का प्रशिक्षण मिल रहा है। वे नई जानकारियों के साथ वापस लौटेंगे।

MP News मध्यप्रदेश एमपी पुलिस ब्रिटेन कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी इंग्लैंड मिड-कैरियर ट्रेनिंग
Advertisment