दही-मिश्री खाकर विदेश रवाना हुए मोहन यादव, निवेशकों से मिलेंगे

मध्य प्रदेश में विदेशी निवेश लाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को 6 दिन के विदेशी दौरे पर रवाना हुए। वे यूके और जर्मनी में निवेशकों से मुलाकात करेंगे। विदेश जाने से पहले शनिवार को सीएम ने भोपाल में उद्योगपतियों से संवाद कर सुझाव लिए।

Advertisment
author-image
Siddhi Tamrakar
एडिट
New Update
cm mohan yadav tour
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

भोपाल. मध्य प्रदेश में विदेशी निवेश लाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को 6 दिन के विदेशी दौरे पर रवाना हुए। वे यूके और जर्मनी में निवेशकों से मुलाकात करेंगे। विदेश जाने से पहले शनिवार को सीएम ने भोपाल में उद्योगपतियों से संवाद कर सुझाव लिए। उद्योगपतियों के समूह ने उन्हें दही-मिश्री खिलाकर रवाना किया। इस दौरान सीएम को निवेश का घड़ा सौंपा गया।

कार्यक्रम के मुताबिक सीएम डॉ. मोहन यादव शनिवार की शाम भोपाल से मुंबई के लिए उड़ान भरी। सोमवार को लंदन पहुंचेंगे। फिर 25 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी में उद्योगपतियों से निवेश पर बात करेंगे।

सीएम मोहन यादव की घोषणा से BRTS होगा खत्म, पर HC में शासन बोला- यह सफल

सीएम बनने के बाद पहली विदेश यात्रा

सीएम अपने दौरे में फरवरी में राजधानी भोपाल में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए विदेशी इन्वेस्टर्स को आमंत्रण देंगे। सीएम बनने के बाद मोहन यादव की यह पहली विदेश यात्रा है। उधर, अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा सहित वरिष्ठ अधिकारियों का दल शुक्रवार को ही भोपाल से रवाना हो गया।

CM ने कलेक्टरों से जानी खाद की स्थिति, बड़े अफसरों ने किया गुमराह

 इन शहरों में रहेंगे

सीएम यूके के लंदन, बर्मिंघम, जर्मनी के म्यूनिख और स्टटगार्ट जाएंगे। यूके में 120 और जर्मनी में 80 उद्योगपतियों से मुलाकात कर संवाद करेंगे। सरकार का फोकस आईटी, ईवी, ऑटो और फूड प्रोसेसिंग पर है। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। यूके और जर्मनी में लाइनअप हो गया है। 

24 से 27 नवम्बर तक यूके यात्रा पर

मुख्यमंत्री डॉ. यादव 24 से 27 नवम्बर तक यूके यात्रा पर रहेंगे। सीएम यादव यहां ब्रिटिश सांसदों और व्यावसायिक प्रतिनिधियों से मीटिंग करेंगे। फ्रैंड्स ऑफ एमपी नेटवर्क विस्तार का कार्य भी किया जाएगा। प्रमुख उद्योगपतियों के साथ इन्टेरक्टिव सेशन राउंड टेबल मीटिंग और वन-टू-वन मीटिंग भी होगी। शहरी पुनर्विकास और प्रौद्‌योगिकी नवाचार में यूके की विशेषज्ञता का अध्ययन भी किया जायेगा।

27 से 30 नवम्बर तक जर्मनी की यात्रा

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 27 से 30 नवम्बर तक जर्मनी की यात्रा के दौरान प्रमुख औद्‌योगिक शहर म्यूनिख और स्टटगार्ट के औद्‌योगिक केन्द्रों का भ्रमण करेंगे। वे फैसिलिटी एसएफसी एनर्जी, बेलॉचर और लैप ग्रुप जैसे अग्रणी संस्थानों के फेसलिटी सेंटर भी देखेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव जर्मनी में प्रमुख उद्योगपतियों के साथ राउंड टेबल मीटिंग करेंगे और प्रवासी भारतीयों को एमपी में निवास के लिये प्रोत्साहित करेंगे।


कलेक्टरों की मार्किंग कराएगी सरकार, गड़बड़ की तो जनवरी में होंगे बाहर

5 शहरों में रीजनल इन्वेस्टर समिट हो चुकी

सरकार का फोकस एमपी में बड़े स्तर पर निवेश लाने का है। अब तक प्रदेश के 5 शहरों उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा और सागर में रीजनल इन्वेस्टर समिट कर चुकी है। इसका अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। सीएम मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद में जाकर भी उद्योगपतियों से मिल चुके हैं। अब तक करीब 3 लाख करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव मिले हैं।

सीएम मोहन यादव आज महाराष्ट्र दौरे पर, जानिए सीएम का पूरा शेड्यूल

आगे और अभी समिट लाइनअप

सरकार के प्रयासों का अच्छा फीडबैक आया है। अब यदि यह निवेश धरातल पर उतरता है तो एमपी विकास की नई उड़ान भरेगा। आगे वाले दिनों में नर्मदापुरम और शहडोल में रीजनल इन्वेस्टर समिट प्रस्तावित है। फिर भोपाल में फरवरी 2025 में  निवेश की मेगा ड्राइव यानी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट होगी। इसकी भी अभी से बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं।

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें

मध्य प्रदेश cm mohan foreign tour MP News जर्मनी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट यूके मोहन यादव