/sootr/media/media_files/2026/01/17/cm-mohan-yadav-2026-01-17-09-21-25.jpg)
News in short
सीएम मोहन यादव आज भोपाल में यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री का दौरा करेंगे।
राहुल गांधी इंदौर में दूषित पानी त्रासदी के पीड़ितों से मिलेंगे।
सीएम सुबह 11 बजे प्लांट पहुंचकर जहरीले कचरे और सुरक्षा इंतजामों पर अधिकारियों से चर्चा करेंगे।
राहुल गांधी और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी सुबह 11 बजे इंदौर पहुंचेंगे।
राहुल गांधी हॉस्पिटल में दूषित पानी पीने से बीमार हुए लोगों का हाल-चाल जानेंगे।
राहुल गांधी का इंदौर दौरा करीब 3 घंटे का रहेगा।
News in detail
मध्यप्रदेश में आज सियासी और सामाजिक मोर्चे पर दो बड़ी गतिविधियां होने जा रही हैं। एक तरफ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (17 जनवरी) भोपाल की यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री पहुंचेंगे। वहीं दूसरी तरफ, कांग्रेस नेता राहुल गांधी इंदौर पहुंच रहे हैं। यहां वे दूषित पानी की त्रासदी झेल रहे परिवारों का दर्द बांटेंगे। आइए जानें इनके कार्यक्रम...
सीएम मोहन यादव का आज का कार्यक्रम
सीएम मोहन यादव दौरा:सीएम मोहन यादव आज सुबह 11:00 बजे भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री का दौरा करेंगे। न्यायालय के सख्त आदेश के बाद, मध्यप्रदेश सरकार ने यहां जमा जहरीले कचरे को हटाने की प्रक्रिया पूरी की है।
सीएम आज वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौके पर जाकर इस कार्रवाई की समीक्षा करेंगे और भविष्य की योजनाओं और सुरक्षा इंतजामों पर भी चर्चा करेंगे।
आज इंदौर आएंगे राहुल गांधी
इंदौर का भागीरथपुरा इलाका इन दिनों एक दर्दनाक दौर से गुजर रहा है। यहां दूषित पेयजल के कारण कई लोगों की जान जा चुकी है। सैकड़ों लोग अब भी अस्पतालों में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। तो इसी त्रासदी को देखते हुए लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज इंदौर आ रहे हैं।
उनके साथ मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और राज्य के अन्य कांग्रेस नेता भी मौजूद रहेंगे। राहुल गांधी का ये दौरा करीब 3 घंटे का रहने वाला है। वे यहां दूषित पानी की त्रासदी झेल रहे परिवारों का दर्द बांटेंगे।
राहुल गांधी का पूरा कार्यक्रम
सुबह 09:30 बजे: दिल्ली से इंदौर के लिए रवाना होंगे।
सुबह 11:00 बजे: इंदौर एयरपोर्ट पर राहुल गांधी का आगमन होगा।
सुबह 11:45 बजे: वे सड़क मार्ग से सीधे बॉम्बे हॉस्पिटल पहुंचेंगे।
दोपहर 12:15 बजे तक: अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से संवाद करेंगे।
दोपहर 12:45 बजे: बॉम्बे हॉस्पिटल से भागीरथपुरा क्षेत्र के लिए प्रस्थान करेंगे।
दोपहर 01:45 बजे तक: जल प्रदूषण से प्रभावित परिवारों से मुलाकात और संवेदना व्यक्त करेंगे।
दोपहर 02:15 बजे: इंदौर एयरपोर्ट वापसी और शाम 4:00 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
ये खबर भी पढ़ें...
MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
मेडिकल शिक्षकों की भर्ती पर एमपी हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, उच्च योग्यता तय करना पूरी तरह वैध
माघ कृष्ण चतुर्दशी को शेषनाग रजत मुकुट और त्रिपुंड धारण किए बाबा महाकाल
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us