MP Top News : मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें

नमस्कार! दिन की शुरुआत कीजिए मध्‍य प्रदेश की टॉप खबरों से... लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी, खातों में आए 1500 रुपए। राहुल गांधी का इंदौर दौरा आज। पुलिस को जल्दी मिलेगा प्रमोशन। IPS अधिकारियों के तबादलों पर मंथन तेज।

author-image
Sourabh Bhatnagar
New Update
mp top news 17 january
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Ladli Behna Yojana : लाड़ली बहनों का इंतजार खत्म, सीएम मोहन यादव ने नर्मदापुरम से जारी की 32वीं किस्त

मध्य प्रदेश की बड़ी खबरेंएमपी टॉप न्यूज:मध्यप्रदेश सरकार ने आज, 16 जनवरी को 32वीं किस्त की राशि लाड़ली बहना के खातों में जारी कर दी है। यह राशि सीएम मोहन यादव ने नर्मदापुरम जिले के माखन नगर से बहनों के खाते में सिंगल क्लिक से जारी की है। इस बार 1.25 करोड़ बहनों खाते में लगभग 1836 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई है। वहीं, इस बार महिलाओं के खाते में 1500-1500 रुपए भेजे गए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

एमपी में पदोन्नति के बाद IPS अधिकारियों के तबादलों पर मंथन तेज

BHOPAL. मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़े स्तर पर तबादलों की सुगबुगाहट तेज हो गई है। राज्य शासन हाल ही में पदोन्नत हुए पुलिस अधिकारियों की नई पदस्थापना की तैयारी कर रहा है। इस फेरबदल की जद में आधा दर्जन से अधिक जिलों के पुलिस अधीक्षक (SP) और कुछ पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) भी आ सकते हैं।

शहडोल रेंज में नए IG की तैनाती

प्रशासनिक संकेतों के अनुसार शहडोल रेंज में जल्द ही नए पुलिस महानिरीक्षक की पदस्थापना हो सकती है। लंबे समय से खाली या अस्थायी व्यवस्था पर चल रही रेंज में अब स्थायी IG की नियुक्ति की तैयारी है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

राहुल गांधी का इंदौर दौरा आज, पीड़ित परिवारों से करेंगे मुलाकात

लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी 17 जनवरी को इंदौर आ रहे हैं। वह भागीरथपुरा के गंदे पानी से हुई 23 मौतों के मुद्दे को लेकर आ रहे हैं। हालांकि, यह दौरा केवल 3 घंटे का है। लेकिन इसमें अब एक बड़ा बदलाव हुआ है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सीएम मोहन यादव का ऐलान: पंचायत सचिवों का रिटायरमेंट 62 साल में, मिलेगा 7वां वेतनमान

सीएम मोहन यादव ने कहा कि भारत की असली ताकत उसके गांवों में है। महात्मा गांधी का स्मरण करते हुए उन्होंने कहा कि यदि गांव, किसान और गरीब आगे बढ़ेंगे, तो देश प्रगति करेगा। उन्होंने पंचायत सचिवों की रिटायरमेंट आयु सीमा 62 साल करने की घोषणा की। सरकार का फोकस गांव-केंद्रित विकास पर है, जिससे रोजगार और आत्मनिर्भरता को मजबूती मिलेगी। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

MPPSC के मेडिकल ऑफिसर के 1832 पदों के लिए 70 दिन चलेंगे इंटरव्यू, फूड सेफ्टी ऑफिसर पर ये जानकारी

मप्र लोक सेवा आयोग (PSC) सबसे बड़ी भर्ती के लिए 27 जनवरी से प्रक्रिया शुरू कर रहा है। यह भर्ती मेडिकल ऑफिसर पदों की है, जिसमें 1832 पद है। इसके लिए इंटरव्यू 70 दिन तक सतत चलेंगे। यह इंटरव्यू 27 जनवरी से 8 अप्रैल तक चलेंगे। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सीएम मोहन यादव ने किया आईपीएस सर्विस मीट का शुभारंभ, बोले- पुलिस को जल्दी मिलेगा प्रमोशन

BHOPAL. सीएम मोहन यादव ने शुक्रवार को आईपीएस सर्विस मीट का शुभारंभ किया। इसका आयोजन भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में किया गया। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश पुलिस को जल्दी प्रमोशन देने की बात की। साथ ही, पुलिस विभाग में और अधिक भर्तियां करने की भी बात कही है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

महाकाल मंदिर की नई वेबसाइट लॉन्च, अब ऑनलाइन दर्शन करना आसान

उज्जैन नगरी और बाबा महाकाल के भक्तों के लिए साल 2026 की शुरुआत एक बहुत बड़ी सौगात के साथ हुई है। हाल ही में सीएम मोहन यादव ने महाकाल भक्तों को डिजिटल सौगात देते हुए मंदिर की नई ऑफिसियल वेबसाइट का इनॉगरेशन किया है। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

इंदौर में ठेकेदार बीआर गोयल समूह पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई

INDORE. इंदौर में शुक्रवार को आयकर विभाग ने बीआर गोयल समूह के ठेकेदारों पर बड़ी छापेमारी की। खबर है कि कुछ हवाला नेटवर्क पर भी छापे मारे गए हैं। आयकर विभाग की टीम अलसुबह सपना संगीता रोड और बिचौली हप्सी पर बीआर गोयल के ठिकानों पर पहुंची। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

NEYU की याचिका पर हाईकोर्ट के आदेश, नए सिरे से पुलिस आंदोलन के आवेदन पर करे विचार

NEYU के पीएससी की मांगों को लेकर होने वाली न्याय यात्रा पुलिस की सख्ती से 15 जनवरी को नहीं हो सकी। इस मामले में हाईकोर्ट इंदौर में शुक्रवार को सुनवाई हुई। इसमें आंदोलनकारियों के आवेदन को सही पाया गया। आदेश दिए गए कि नई तारीख के लिए फिर आवेदन किया जाए। पुलिस इस पर नए सिरे से विचार करे।खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

गेस्ट फैकल्टी: 9 दिन बाद भी उच्च शिक्षा विभाग की समिति तैयार नहीं कर पाई रिपोर्ट

सरकारी कॉलेजों में पढ़ाई का भार संभाल रहे अतिथि विद्वान एक बार फिर उच्च शिक्षा विभाग के झांसे में आ गए हैं। हरियाणा सरकार की नीतियों के अध्ययन के लिए अतिथि विद्वानों की मांग पर गठित समिति 9 दिन बाद भी रिपोर्ट तैयार नहीं कर पाई है। विभाग की समिति की देरी और अधिकारियों की बेरुखी से हजारों अतिथि विद्वान हताश हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

भोपाल में अवैध कॉलोनियों पर सख्ती, 48 घंटे में 11 FIR

राजधानी भोपाल में अवैध कॉलोनियों के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई तेज कर दी है। पिछले 48 घंटों के भीतर 11 से अधिक अवैध कॉलोनियों पर FIR दर्ज कराई जा चुकी है। इसके साथ ही गुरुवार को 12 नई कॉलोनियों के मामलों में केस दर्ज कराने के लिए जरूरी दस्तावेज जुटाए गए हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सांसद चंद्रशेखर के करीबी की MD ड्रग्स फैक्ट्री पर छापा! करोड़ों का माल जब्त, 12 से ज्यादा हिरासत में

रतलाम के चिकलाना में पुलिस ने MD ड्रग्स फैक्ट्री पर छापा मारा, 10 किलो 900 ग्राम ड्रग्स और 3 करोड़ का केमिकल जब्त किया। फैक्ट्री मालिक दिलावर खान पठान, जो नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद का करीबी और आजाद समाज पार्टी से जुड़ा है, फैक्ट्री चला रहा था। पुलिस ने 12 बोर बंदूक, 91 कारतूस, दो जिंदा मोर और चंदन की लकड़ियां भी बरामद कीं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

भागीरथपुरा में राहुल गांधी आने से पहले पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह का बयान- सबके चहेते ठेकेदार अलग, इसलिए नहीं बिछी पाइपलाइन

इंदौर भागीरथपुरा में 17 जनवरी की राहुल गांधी आ रहे हैं। इसके पहले इस मामले में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की चुप्पी लगातार सवालों के घेरे में रही है। सिंह की ओर से इस मामले में लंबे समय तक बयान नहीं आया। ना ही वह 11 जनवरी की न्याय यात्रा के पहले आए, लेकिन अब वह हमलावर हो रहे हैं। खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

सीएम मोहन यादव राहुल गांधी Ladli Behna Yojana महाकाल मंदिर NEYU mppsc मध्यप्रदेश पुलिस विभाग भागीरथपुरा
Advertisment