/sootr/media/media_files/2026/01/16/rahul-gandhi-2026-01-16-21-56-37.jpg)
News in Short
- राहुल गांधी भागीरथपुरा पीड़ितों से मिलने के लिए 17 जनवरी को आ रहे हैं।
- उनका यह दौरा तीन घंटे का है। इसमें वह अस्पताल जाएंगे और पीड़ितों से मिलेंगे।
- सुरक्षा कारणों से उन्हें भागीरथपुरा के अंदर गलियों में जाने से रोक दिया गया है।
- अब पानी की टंकी के पास ही पीड़ितों से मिलेंगे।
- उधर बीजेपी जुट गई है कि अधिक लोग मिलने नहीं जाएं और ऐसी बात नहीं हो कि जिससे मुद्दा बने।
News in Detail
लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी 17 जनवरी को इंदौर आ रहे हैं। वह भागीरथपुरा के गंदे पानी से हुई 23 मौतों के मुद्दे को लेकर आ रहे हैं। हालांकि, यह दौरा केवल 3 घंटे का है। लेकिन इसमें अब एक बड़ा बदलाव हुआ है।
भागीरथपुरा कांड: दो सप्ताह से ज्यादा समय बीता, नहीं मिला लीक, अब नई नर्मदा लाइन ही आखिरी रास्ता
भागीरथपुरा में अंदर जाने पर लग गई रोक
राहुल गांधी का पहले कार्यक्रम था कि वह एयरपोर्ट से पहले बांबे अस्पताल जाएंगे। भर्ती मरीजों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद उन्हें वहां से भागीरथपुरा में जाना था। इसमें कांग्रेस ने तय किया था कि चार मृतकों के परिजनों से राहुल गांधी मिलेंगे, लेकिन शुक्रवार शाम को एयरपोर्ट पर हुई अहम बैठक में अब राहुल गांधी के भागीरथपुरा में जाने के लिए मनाही हो गई है। सुरक्षा कारणों से एजेंसियों ने उनके जाने पर सिरे से रोक लगा दी है।
इंदौर में भागीरथपुरा कांड के बाद अब सभी 85 वार्ड में प्रति मंगलवार जल सुनवाई
अब यहां राहुल गांधी करेंगे मुलाकात
अब तय किया गया है कि भागीरथपुरा पानी की टंकी के पास ही व्यवस्था रहेगी। यहां पर मृतकों के परिजन, पीड़ित आएंगे। यहां पर ही राहुल गांधी पीड़ितों से मुलाकात करेंगे। इसका समय दोपहर 12.45 से दोपहर 1.45 बजे तक रहेगा। इसके बाद इसी जगह (संस्कार गार्डन परिसर में) मीडिया से भी मुखातिब होंगे। मीडिया से चर्चा की सूचना भी कांग्रेस ने औपचारिक तौर पर जारी कर दी है।
भागीरथपुरा कांड के पीड़ितों से मिलेंगे राहुल गांधी, 17 को MP में कांग्रेस करेगी प्रदेशव्यापी उपवास
यह है राहुल गांधी का कार्यक्रम
- सुबह 11 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे
- 11.45 बजे बांबे अस्पताल पहुंचेंगे
- 12.15 बजे वहां से भागीरथपुरा के लिए रवाना होंगे
- 12.45 से 1.45 बजे तक पीड़ितों से मुलाकात करेंगे
- 1.45 बजे इंदौर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे
- 2.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे
भागीरथपुरा कांड पर हाईकोर्ट में सीएस अनुराग जैन, एजी सिंह ने वीसी से रखी बात, 15 मौत मानी
बीजेपी जुटी अभियान में नहीं जाएं पीड़ित
उधर बीजेपी इस मामले में बड़े डैमेज कंट्रोल को रोकने में लग गई है। पहले तो यह जानकारी जुटाई जा रही थी कि आखिर राहुल गांधी किन परिवारों से मिलने के लिए जा रहे हैं। घर जाने वाला कार्यक्रम रद्द हो गया है।
अब प्रयास हो रहे हैं कि भागीरथपुरा पानी की टंकी के पास राहुल गांधी से मुलाकात में अधिक पीड़ित न जाएं। अधिक बातें सामने न आएं, जिससे राष्ट्रीय मुद्दा बने। इसके लिए स्थानीय स्तर पर बीजेपी की सक्रियता बढ़ गई है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us