/sootr/media/media_files/2026/01/16/mppsc-2026-01-16-16-07-36.jpg)
News in Short
- MPPSC ने मेडिकल ऑफिसर के 1832 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया 27 जनवरी से शुरू की है। इंटरव्यू 8 अप्रैल तक चलेंगे।
- इस भर्ती में कुल 3925 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है, जो 70 दिन तक आयोजित होंगे।
- भर्ती में एससी के 225, एसटी के 642, ओबीसी के 380, EWS के 201 और अनारक्षित के 384 पद शामिल हैं।
- 2025 में भी चिकित्सा विभाग में शिशु रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, ईएनटी विशेषज्ञ जैसे कई पदों की भर्ती की गई थी।
- फूड सेफ्टी ऑफिसर के 67 पदों की परीक्षा हो चुकी है और अस्पताल प्रबंधक के 68 पदों के लिए इंटरव्यू भी जल्द होंगे।
News in Detail
मप्र लोक सेवा आयोग (PSC) सबसे बड़ी भर्ती के लिए 27 जनवरी से प्रक्रिया शुरू कर रहा है। यह भर्ती मेडिकल ऑफिसर पदों की है, जिसमें 1832 पद है। इसके लिए इंटरव्यू 70 दिन तक सतत चलेंगे। यह इंटरव्यू 27 जनवरी से 8 अप्रैल तक चलेंगे।
ये भी पढ़ें...जबलपुर रेलवे स्टेशन पर हवाई जहाज की लैंडिंग? जानिए पूरा सच
इतने उम्मीदवार हो रहे शामिल
आयोग ने बताया कि इस परीक्षा के लिए कुल 3925 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। इंटरव्यू लगातार अवकाश के दिन छोड़कर सतत चलेंगे। परीक्षा में कुल 1832 पद है। इसमें एससी के 225 एसटी के 642, ओबीसी के 380, ews के 201 और अनारक्षित के 384 पद है। आयोग ने इतिहास की सबसे बड़ी भर्ती बताया है।
मेडिकल में पहले भी हुई भर्ती
आयोग ने बताया कि साल 2025 में भी आयोग ने चिकित्सा विभाग की भर्ती प्रक्रिया की थी। इसमें शिशु रोग विशेषज्ञ के 106 पद, स्त्री रोग विशेषज्ञ के 101 पद, अस्थि रोग विशेषज्ञ के 24 पद, नेत्र रोग विशेषज्ञ के 25 पद, पैथालॉजी विशेषज्ञ के 8 पद, टीबी विशेषज्ञ के चार पद, मेडिकल विशेषज्ञ के 71 पद, ईएनटी विशेषज्ञ के 17 पद, निश्चेतना विशेषज्ञ के 75 पद व अन्य पद थे।
ये भी पढ़ें...मध्यप्रदेश विधानसभा का 19 दिवसीय बजट सत्र 16 फरवरी से, 18 को पेश होगा बजट
ये भी पढ़ें...एमपी में एआई समिट : सफाई, खेती और इलाज अब हुआ और भी आसान
फूड सेफ्टी ऑफिसर पर यह बताया
आयोग ने फूड सेफ्टी ऑफिसर के 67 पदों की परीक्षा हाल ही में ली थी। इस लिखित परीक्षा के लिए फाइनल आंसर की भी जारी हो चुकी है। आयोग ने बताया कि जल्द ही इसका रिजल्ट जारी किया जाएगा। इसके बाद इंटरव्यू की प्रक्रिया की जाएगी। हालांकि, इसका शेड्यूल आयोग ने नहीं बताया है। आयोग ने यह भी जानकारी दी कि अस्पताल प्रबंधक के पदों की भी भर्ती प्रक्रिया की जा रही है। इसमें 68 पदों के लिए लिखित परीक्षा का रिजल्ट आ चुका है। जल्द ही इसके भी इंटरव्यू होंगे।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us