MPPSC न्याय यात्रा के पहले NEYU नेता राधे जाट व अन्य गिरफ्तार, धारा 151 लगी

15 जनवरी को MPPSC न्याय यात्रा 2.0 से पहले NEYU के नेता राधे जाट और अन्य नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उन्हें धारा 151 के तहत अरेस्ट किया है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
mppsc nyay yatra
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

News in Short

  • NEYU ने पीएससी से विभिन्न मांगों को लेकर न्याय यात्रा 2.0 निकालने का आह्वान किया था। 
  • भंवरकुआं के टीआई राजकुमार यादव ने कहा कि आंदोलनकारियों पर प्रतिबंधात्मक धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है।
  • गिरफ्तारी के बाद आंदोलनकारी युवा भंवरकुआं थाने के बाहर जमा हो गए हैं और रिहाई की मांग कर रहे हैं। 
  • इससे पहले 1 जनवरी 2025 को भी राधे जाट और रणजीत किसानवंशी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
  • किसानवंशी ने वीडियो संदेश में गिरफ्तारी को असंवैधानिक बताया। उन्होंने कहा कि वे शांति से ज्ञापन देना चाहते थे।

News in Detail

मप्र लोक सेवा आयोग (पीएससी) से विविध मांगों को लेकर न्याय यात्रा 2.0 निकालने का आह्वान छात्र संगठन नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन (NEYU) ने किया था। यात्रा निकलने से पहले ही 15 जनवरी को सुबह आंदोलनकारी राधे जाट व अन्य चार-पांच नेतओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अब आंदोलनकारी युवा शाम को भंवरकुआं थाने के बाहर जमा है और रिहाई की मांग कर रहे हैं।

पुलिस ने यह धारा लगाई है

भंवरकुआं थाना टीआई राजकुमार यादव ने आंदोलनकारियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लोगों पर प्रतिबंधात्मक धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है। फिलहाल टीआई ने नाम नहीं बताएं है कि किस-किस को गिरफ्तार किया है। टीआई ने कहा कि अभी कार्रवाई जारी है। 

MPPSC महाआंदोलन: इंदौर में 15 जनवरी की न्याय यात्रा 2.0 को पुलिस ने नहीं दी मंजूरी

मध्यप्रदेश के भोपाल मंडल की 12 ट्रेनों का प्रयागराज के इन स्टेशनों पर स्टॉपेज

इधर आंदोलनकारी थाने के बाहर डटे

उधर आंदोलनकारी युवा गिरफ्तारी से नाराज होकर भंवरकुआं थाने के बाहर जमा हो गए हैं। भारी तादाद में यह युवा थाने के बाहर सामने की ओर रोड किनारे बैठे हैं और रिहाई की मांग कर रहे हैं।

अभी किन-किन को गिरफ्तार किया है इनके नाम सामने नहीं आए हैं। इसके पहले भी पुलिस ने एक जनवरी 2025 को जाट और रणजीत किसानवंशी को उनके घर से उठाकर करीब 15 घंटे तक गाड़ी में घुमाया था। फिर गिरफ्तारी दिखाई थी। इसके बाद में हाईकोर्ट से उनकी जमानत हुई थी। 

MPPSC

MPPSC न्याय यात्रा 2.0 पर पुलिस का पहरा, उम्मीदवारों के एकत्र होने पर रोक, आंदोलनकारियों के फोन बंद

अफसर की डेस्क पर मिले 20 हजार आपत्ति फॉर्म, कांग्रेस का आरोप-वोटर लिस्ट से नाम हटवाने की साजिश

वीडियो संदेश किया जारी

उधर किसानवंशी ने वीडियो संदेश जारी कर कहा कि- राधे जाट व अन्य चार-पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, यह असंवैधानिक है। हम शांति से पीएससी से मांगों को लेकर ज्ञापन देना चाहते थे। लेकिन अब वह भी गुनाह हो गया है। पुलिसिया कार्रवाई गलत है। हम आह्वान करते हैं कि इसके विरोध में सोशल मीडिया पर कैंपेन चलाइए और हर जिले में मांगों को लेकर कल ज्ञापन दीजिए।

मध्यप्रदेश इंदौर NEYU भंवरकुआं थाना mppsc
Advertisment