/sootr/media/media_files/2026/01/15/mppsc-nyay-yatra-police-stand-2026-01-15-14-02-42.jpg)
NEWS IN SHORT
पीएससी से विविध मांगों को लेकर यात्रा का आह्वान किया गया है। यह डीडी गार्डन से पीएससी ऑफिस तक जाना था।
इसे पुलिस ने पहले ही मंजूरी देने से मना कर दिया था।
दिसंबर 2024 में यात्रा होने पर चार दिन तक धरना प्रदर्शन चला था।
भर्ती में अधिक पद, रिजल्ट 100 फीसदी पर दिया जाए व अन्य मांगों के साथ यह यात्रा होना था।
NEWS IN DETAIL
INDORE. नेशनल यूथ एजुकेटेड यूनियन (NEYU) के जरिए आह्वान की गई न्याय यात्रा 2.0 पर पुलिस का कड़ा पहरा है। इस यात्रा के लिए गुरुवार 15 जनवरी को कुछ उम्मीदवार डीडी गार्डन पर पहुंचे थे। वहीं, पुलिस ने जमा नहीं होने दिया। इन सभी को वहां से रवाना कर दिया गया।
पुलिस ने मौके पर वाहन और अपनी गाड़ियां खड़ी कर रखी थीं ताकि किसी भी तरह की भीड़ जमा होने पर रोका जा सके। उधर इस आंदोलन का आह्वान करने वाले राधे जाट का फोन बंद है। इस संगठन के रणजीत किशानवंशी का भी फोन बंद है।
दिसंबर 2024 के आंदोलन में ही ये मुख्य थे। आंदोलन के चलते इन्हें 1 जनवरी 2025 को गिरफ्तार भी किया जा चुका है। साथ ही, कई एफआईआर और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।
/sootr/media/post_attachments/229fd24a-ea0.png)
पुलिस वीडियो भी नहीं बनाने दे रही
मौके पर पहुंचे कुछ आंदोलनकारियों ने द सूत्र को फोन करते हुए कहा कि पुलिस अपनी मांगों को लेकर हमें शांतिपूर्वक धरना भी नहीं देने दे रही है। किसी को भी जमा नहीं होने दिया जा रहा है। साथ ही, ना ही फोटो, वीडियो लेने दिए जा रहे हैं। आंदोलनकारियों ने कहा कि हम तो शांति से अपनी बात रखना चाहते हैं। वहीं, वह भी नहीं होने दिया जा रहा है।
/sootr/media/post_attachments/4c528630-c82.png)
एनईवाययू ने सुबह X पर संदेश दिया
MPPSC न्याय यात्रा 2.0
सभी सहभागी अभ्यर्थियों हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश- साथियों, यह यात्रा हमारी एकजुटता, अनुशासन और लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखने का प्रतीक है। सभी अभ्यर्थी निम्न निर्देशों का गंभीरता से पालन करें-
सभी अभ्यर्थी निर्धारित समय पर तय स्थान पर अनिवार्य रूप से पहुंचें।
अपने साथ पानी की बोतल, झंडे तथा अपनी मांगों को स्पष्ट रूप से लिखे हुए पोस्टर/तख्ती अवश्य लाएं।
पूरी यात्रा के दौरान पूर्ण अनुशासन, शांति और मर्यादा बनाए रखें तथा ट्रैफिक और एम्बुलेंस को प्राथमिकता दें।
किसी भी प्रकार की हिंसा, उपद्रव, अभद्र भाषा या भड़काऊ नारे किसी भी परिस्थिति में स्वीकार्य नहीं हैं। ऐसा करने वाले व्यक्ति को तत्काल यात्रा से अलग किया जाएगा। यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन सहयोग हेतु उपस्थित रहेगा। आवश्यकता पड़ने पर उनका सहयोग लें।
सभी वॉलेंटियर यात्रा के सुचारू संचालन हेतु जिम्मेदार होंगे, कृपया उनके निर्देशों का पूर्ण पालन करें।
किसी भी अफवाह या भ्रामक सूचना पर विश्वास न करें। यात्रा से संबंधित सभी आधिकारिक सूचनाएं केवल NEYU के टेलीग्राम चैनल पर ही दी जाएंगी।
किसी भी असमंजस की स्थिति में केवल NEYU की आधिकारिक सूचना का इंतजार करें और उन्हीं दिशा-निर्देशों के अनुसार आगे बढ़ें।
अनुशासन हमारी ताकत है, एकता हमारी पहचान।
Team NEYU
🇮🇳 “हम सब का सत्याग्रह”#MPPSC भर्ती सत्याग्रह #न्याय यात्रा 2.0
— HemRaaj Gurjar Raaj🇮🇳 (@HemraajGurjar) January 14, 2026
सत्य,अधिकार और पारदर्शिता के लिए एकजुट होने का समय आ गया है
📅 15 जनवरी 2026 |⏰ दोपहर 12 बजे
📍 DD गार्डन से MPPSC कार्यालय तक
आओ अपने हक के लिए कदम बढ़ाएँ
इतिहास गवाह बने कि MP के युवा अन्याय के सामने झुके नही pic.twitter.com/4TBBR72hxu
/sootr/media/post_attachments/73d997bd-9e6.png)
यह है विविध मांगें
साल 2026 की राज्य सेवा परीक्षा में पदों की संख्या कम से कम 700 की जाए। अभी 155 पद आए हैं।
राज्य वन सेवा परीक्षा 2026 में कम से कम 100 पद हो, बीते तीन साल से यूआर, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के लिए कोई पद नहीं है।
राज्य इंजीनियरिंग परीक्षा में भी कम से कम 400 पद हो।
एडीपीओ भर्ती 2026 में 300 पदों के साथ सूचना जारी की जाए। अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को भी शामिल होने की छूट हो।
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में नेट/सेट पास अंतिम वर्ष के छात्रों को भी बैठने दिया जाए।
पीएससी में 100 फीसदी पर रिजल्ट जारी किया जाए।
साथ ही 87 फीसदी मूल रिजल्ट के उम्मीदवारों की कॉपियां दिखाई जाएं।
अतिथि संविदा प्रथा को खत्म किया जाए और असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में इसे खत्म कर फिर से 20 बोनस अंक व्यवस्था हो।
इंटरव्यू सिस्टम में सुधार हो और यह अधिकतम 100 अंक का हो, आयोग में रिक्त पद भरे जाएं।
समयबद्ध तरीके से आयोग की परीक्षाओं का कैलेंडर बनाकर संचालन सुनिश्चित किया जाए जैसे कि यूपीएससी में होता है।
/sootr/media/post_attachments/e37204b1-57e.png)
ये खबर भी पढ़िए...
MPPSC ने राज्य सेवा परीक्षा में परीक्षा सेंटर के लिए बदला नियम, अब सभी को इंदौर नहीं
MPPSC महाआंदोलन: 15 जनवरी की न्याय यात्रा 2.0 को पुलिस ने नहीं दी मंजूरी
MP ESB New System: अभ्यर्थी की लोकेशन देखकर AI तय करेगा सेंटर, फर्जी एंट्री पर लगेगी लगाम
2026 में 14,000 से अधिक पदों के लिए होंगी 22 भर्ती परीक्षाएं, देखें MPPSC-ESB Exam Calendar
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us