/sootr/media/media_files/2025/12/17/mp-congress-block-presidents-declaration-dhar-manawar-hold-2025-12-17-08-57-12.jpg)
BHOPAL. मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार, 16 दिसंबर 2025 को प्रदेश के 780 ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा की। इस सूची में भोपाल सहित कई जिलों के नाम शामिल हैं।
वहीं, धार और मनावर के ब्लॉक अध्यक्षों के नाम फिलहाल होल्ड कर दिए गए हैं। कांग्रेस के इस कदम से प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है। खासकर मनावर और धार में आंतरिक विवादों को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
पटवारी के अध्यक्ष बनने के दो साल पर हुआ ऐलान
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के दो साल का कार्यकाल 16 दिसंबर को पूरा हो गया है। वहीं, इस दौरान पार्टी ने ब्लॉक अध्यक्षों को लेकर नई घोषणा की।
पार्टी ने उम्मीद जताई कि नए अध्यक्ष संगठन को मजबूती देंगे। आगामी चुनावों में पार्टी का प्रदर्शन बेहतर होने की संभावना जताई गई है।
भोपाल और आसपास के ब्लॉक्स में अध्यक्षों की नियुक्ति
भोपाल जिले के कई ब्लॉकों में नए अध्यक्षों की नियुक्ति की गई है। बैरसिया में नरेंद्र शर्मा को अध्यक्ष बनाया गया है। भोपाल उत्तर में यावर जमील को जिम्मेदारी मिली है।
नरेला में फहीम बक्श, भोपाल मध्य में फैज कुरैशी अध्यक्ष बने हैं। हुजूर के फंदा ब्लॉक में रामभरोसे राठौर को अध्यक्ष बनाया गया है।
एमपी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष के नामों की सूची
/sootr/media/post_attachments/web2images/521/2025/12/16/ibtmxa_1765909366-337886.jpg)
/sootr/media/post_attachments/web2images/521/2025/12/16/dwgkfs_1765909377-621323.jpg)
/sootr/media/post_attachments/web2images/521/2025/12/16/1tsv5d_1765909390-595092.jpg)
/sootr/media/post_attachments/web2images/521/2025/12/16/014iks_1765909402-285732.jpg)
/sootr/media/post_attachments/web2images/521/2025/12/16/61karb_1765909414-430383.jpg)
मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के समस्त नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों को हार्दिक शुभकामनाएं।
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) December 16, 2025
मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप कांग्रेस की विचारधारा को घर घर तक पहुंचाकर संगठन को और अधिक सशक्त बनाएंगे तथा जनसेवा और संघर्ष की परंपरा को मजबूती देंगे। https://t.co/KiCkqn5b4D
धार और मनावर में अध्यक्ष पद पर विवाद
धार और मनावर ब्लॉक्स में अध्यक्षों के नाम फिलहाल रोक दिए गए हैं। मनावर में अध्यक्ष पद को लेकर विवाद हो गया है। जयस के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. हीरालाल अलावा अपने कार्यकर्ता को अध्यक्ष बनाना चाहते हैं।
वहीं, उमंग सिंघार के समर्थक भी अध्यक्ष पद के लिए नामांकित हो रहे हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार, लोकेश पाटीदार का नाम मनावर के लिए प्रस्तावित था। हालांकि, पार्टी हाईकमान ने इस नाम को मंजूरी नहीं दी। इसलिए धार और मनावर का मामला फिलहाल होल्ड पर रखा गया है।
ये खबर भी पढ़िए...
MP News: मध्यप्रदेश विधानसभा का विशेष सत्र आज, लिखी जाएगी भविष्य के विकास की पटकथा
देवरी में पटवारी से मारपीट के बाद पटवारी संघ ने की बीजेपी विधायक की घेराबंदी, हड़ताल की चेतावनी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी बोले- यह नशा माफियाओं की सरकार, बागरी का इस्तीफा हो
इंदौर कलेक्टर ने महू में सरकारी जमीन, निजी करने में दो महिला पटवारी सहित तीन को किया निलंबित
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us