/sootr/media/media_files/2025/12/09/congress-mp-president-jitu-patvari-alligetion-2025-12-09-20-36-41.jpg)
Photograph: (the sootr)
INDORE.मध्यप्रदेश की राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के भाई गांजा तस्करी में धरा गए हैं। इसने प्रदेश की राजनीति में कांग्रेस को फिर बीजेपी पर हमला करने का मौका मिला है। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंगलवार को इंदौर दौरे कौ दौरान बीजेपी सरकार पर हमला किया।
यह नशा माफियाओं की सरकार है
पटवारी ने कहा कि जनता बीजेपी पर बार-बार भरोसा कर उन्हें चुन रही है। लेकिन यह नशा माफियाओं की सरकार है। पहले वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा के ड्रग्स कारोबारियों के साथ फोटो आए। विश्वास सारंग का मिर्ची केस में पारिवारिक रिश्ता निकला। अब मंत्री प्रतिमा बागरी का भाई नशा तस्करी में शामिल मिला हैं।
यह खबरें भी पढ़ें...
राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी का बड़ा भाई गांजा तस्करी में गिरफ्तार, बहनोई पहले से है जेल में
भाई की गिरफ्तारी पर किया सवाल तो भड़की एमपी की मंत्री प्रतिमा बागरी, बोलीं...
मोहन सरकार पर जीतू पटवारी के आरोपों को ऐसे समझेंपटवारी का आरोप:प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार पर नशा माफियाओं से गठजोड़ का आरोप लगाया, कहा- सरकार नशे के कारोबार से जुड़ी है। प्रतिमा बागरी का इस्तीफा: पटवारी ने मंत्री प्रतिमा बागरी के भाई के गांजा तस्करी में शामिल होने पर इस्तीफा मांगते हुए सरकार पर सवाल उठाए। बीजेपी मंत्रियों पर आरोप: पटवारी ने बीजेपी मंत्रियों पर नशे के मामलों में परिवार के सदस्य होने का आरोप लगाया, जैसे देवड़ा और सारंग। सरकार की असंवेदनशीलता: पटवारी ने खजुराहो में हुई मौतों का हवाला देकर सरकार को असंवेदनशील और लापरवाह बताया, मंत्री घटना स्थल पर नहीं पहुंचे। जनता से अपील: पटवारी ने जनता से आग्रह किया कि वे अपनी सरकार का मूल्यांकन करें और जानें कि यह वही सरकार है, जिसे उन्होंने चुना था। |
बागरी को इस्तीफा देना चाहिए
पटवराी ने कहा कि एमपी में शराब के धंधे से सरकार 17 हजार करोड़ का राजस्व कमा रही है। नशे में हमने पंजाब को पीछे छोड़ दिया है। नशा कारोबारियों और माफियाओं ने वल्लभ भवन की पांचवी मंजिल को, मंत्रियों के आफिस को घेर लिया है। प्रतिमा बागरी का इस्तीफा होना चाहिए।
मेरा मोहन सरकार से आग्रह है कि आप गृहमंत्री का जिम्मा दूसरो को नहीं दे रहे हैं। खजुराहों में चार लोगों की फूड पॉइजनिंग से मौत हो गई। कोई मंत्री उन्हें देखने नहीं गया, जबकि पूरी सरकार वहीं थी। क्या संदेश देना चाहते हैं कि हम कर्ज लेते रहेंगे, लोग मरते रहें, राजनीतिक अय्याशी करते रहेंगे। कोई एक तो होकर चला जाता उनकी सुध ले लेता, यह कैसी सरकार है। मध्यप्रदेश वासियों चेक करो मूल्यांकन करो जिन्हें वोट दिया वह सरकार कैसी है।
यह खबरें भी पढ़ें...
इंदौर हाईकोर्ट में बच गए चंदननगर टीआई इंद्रमणि पटेल, सीपी रिपोर्ट पर बहस नहीं, केस वापस
जनता से अपील
पटवारी ने मध्य प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा, "आपने इन लोगों को बार-बार सत्ता में बैठाया है, लेकिन क्या यह वही सरकार है, जिसे आप चाहते थे?" उनका कहना था कि राज्य में मंत्री अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं और आम जनता के मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
उन्होंने खजुराहो की घटना का उदाहरण देते हुए कहा, "चार लोग फूड पाइजनिंग से मर गए, लेकिन किसी मंत्री ने उनके परिवार से मुलाकात तक नहीं की। क्या यही है आपकी सरकार?"
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us