इंदौर में रह रहे युवक की पाकिस्तानी पत्नी से बेवफाई का मामला पहुंचा हाईकोर्ट और केंद्रीय गृह मंत्रालय

इंदौर में रह रहे पाकिस्तानी नागरिक विक्रम नागदेव पर उनकी पाकिस्तानी पत्नी निकिता ने बेवफाई का आरोप लगाया है। यह मामला अब मध्य प्रदेश हाई कोर्ट तक पहुंच गया है। पत्नी निकिता ने पति को वापस पाकिस्तान भेजने की मांग की है।

author-image
Sanjay Gupta
New Update
pakistani wife petition in highcourt

Photograph: (the sootr)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Indore.इंदौर में रह रहे पाकिस्तानी युवक पर बेवफाई के आरोप लगाते हुए पाकिस्तानी पत्नी ने हाई कोर्ट में गुहार लगाई है। उसकी याचिका के बाद अब मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का विभाग भी अलर्ट हो गया है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शहर के सिंधी पंच मध्यस्थता व विधिक परामर्श केंद्र से सारी जानकारी मांगी है। वहीं महिला द्वारा हाईकोर्ट में भी याचिका दायर की गई है। 

यह है पूरा मामला

इस मामले में  सिंधी पंच मध्यस्थता व विधिक परामर्श केंद्र अध्यक्ष किशोर कोडवानी के पास केंद्रीय गृह मंत्रालय से फोन आया है। कोडवानी ने बताया कि मंत्रालय ने माणिकबाग में रहने वाले पाकिस्तानी नागरिक विक्रम कुमार नागदेव को लेकर चल रहे घटनाक्रम की जानकारी मांगी। पूरी बात सुनने के बाद मंत्रालय के अफसर ने उनसे विक्रम और उसकी पाकिस्तानी पत्नी निकिता को लेकर सारी जानकारी मांगी।

यह खबरें भी पढ़ें...

इंदौर हाईकोर्ट में बच गए चंदननगर टीआई इंद्रमणि पटेल, सीपी रिपोर्ट पर बहस नहीं, केस वापस

इंदौर में युवक कांग्रेस का प्रदर्शन, पुलिस ने वाटर कैनन चलाया, हल्का लाठीचार्ज

इंदौर के युवक पर पाकिस्तानी पत्नी के आरोप को ऐसे समझें

  • इंदौर में पाकिस्तानी नागरिक विक्रम कुमार नागदेव पर उनकी पत्नी निकिता ने बेवफाई का आरोप लगाया है।
  • पति की बेवफाई पर निकिता ने इंदौर हाई कोर्ट में याचिका दायर कर विक्रम को पाकिस्तान डिपोर्ट करने और उसकी दूसरी शादी पर रोक लगाने की मांग की है।
  • विक्रम 12 साल से इंदौर में रह रहा है और उसने भारतीय नागरिकता नियमों का उल्लंघन करते हुए आधार कार्ड, वोटर आईडी और संपत्ति खरीदी है।
  • केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस मामले पर ध्यान देते हुए सिंधी पंच अध्यक्ष से जानकारी मांगी है।
  • विक्रम और निकिता की शादी का सर्टिफिकेट पाकिस्तान द्वारा जारी किया गया है, जिसमें दोनों को पाकिस्तानी नागरिक बताया गया है।

युवक 12 साल से इंदौर में रह रहा

कोडवानी ने मंत्रालय को बताया कि विक्रम 12 साल से इंदौर में रह रहा है। इस दौरान उसने भारत में रहने के लिए जरूरी सभी नियमाें का उल्लंघन किया है। वह जवाहर मार्ग पर व्यापार कर रहा है। उसने आधार कार्ड और वोटर आईडी तक बनवा लिया है। भारत सरकार की अनुमति बगैर नियम विरुद्ध यहां संपत्ति खरीदी है।

विक्रम और निकिता ने भले ही कराची में हिंदू रीति रिवाज से शादी की है। फिर भी विक्रम भारतीय कानून और सामाजिक परंपरा का पालन भी नहीं कर रहा है। कोडवानी ने बताया कि पंचायत की तरफ से युवक को वापस पाकिस्तान भेजने को लेकर कलेक्टर शिवम वर्मा को 6 महीने पूर्व पत्र भी लिखा गया है। इसके बावजूद अभी तक कोई कार्रवाई जिला प्रशासन द्वारा नहीं की गई है। 

युवती ने शुरू की कानूनी लड़ाई

पाकिस्तान के कराची में रहकर निकिता ने इंदौर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। निकिता ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर पति विक्रम नागदेव को पाकिस्तान डिपोर्ट करने और दूसरी शादी करने से रोकने की मांग की है। निकिता की ओर से एडवोकेट दिनेश रावत ने यह याचिका दायर की है।

याचिक में निकिता ने पति विक्रम नागदेव और उसकी मंगेतर शिवानी ढींगरा मुख्य प्रतिवादी बनाया गया है। इनके साथ ही भारत के विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय, आयकर विभाग, इंदौर कलेक्टर, इंदौर पुलिस कमिश्नर, सिंधी पंचायत अध्यक्ष किशोर कोडवानी को भी पार्टी बनाया है।

यह खबरें भी पढ़ें...

इंदौर चंदननगर टीआई इंद्रमणि पटेल और खाकी की लाज बचाने का सघन अभियान, याचिका वापस

SIR में इंदौर के 5.68 लाख मतदाता गायब, कांग्रेस ने की सूची सार्वजनिक करने की मांग

मैरिज सर्टिफिकेट में पाकिस्तान नागरिक

निकिता की ओर से दायर याचिका में उसने विक्रम नागदेव से हुई शादी का सर्टिफिकेट लगाया गया। यह सर्टिफिकेट पाकिस्तान की ओर से जारी किया गया है। इसमें विक्रम नागदेव और निकिता दोनों को पाकिस्तानी नागरिक बताया गया है। इसमें शादी की तारीख 20 जनवरी 2020 लिखी है। इसके बावजूद विक्रम दिल्ली की शिवानी ढींगरा से सगाई कर ली है, जबकि तलाक भी नहीं हुआ है।

निकिता ने ससुराल वालों पर आरोप लगाया कि उसे शादी के तीन माह बाद ही जबरन पाकिस्तान भेज दिया गया था। वह पाकिस्तान में कई साल से पति का इंतजार कर रही है। इसलिए उसने अब याचिका दायर कर पति को पाकिस्तान भेजने की मांग की है।

पाकिस्तान भारत सरकार कराची इंदौर हाईकोर्ट में याचिका पति की बेवफाई पाकिस्तानी नागरिक पाकिस्तानी नागरिक विक्रम कुमार नागदेव
Advertisment