दो माह में नहीं बन पाई जीतू पटवारी की टीम, भूरिया बोले-सूची तैयार

MP कांग्रेस के नए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी दो महीने से अकेले ही जुटे हैं। वे अभी तक अपनी टीम नहीं बना सके हैं। विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाकर जीतू पटवारी को 16 दिसंबर को प्रदेश अध्यक्ष बनाया।

Advertisment
author-image
BP shrivastava
New Update
Patwari team

जीतू पटवारी को मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बने पूरे दो महीने बीत गए हैं, लेकिन अब तक उनकी कार्यकारिणी नहीं बनी है, जो चर्चा का विषय बनी हुई है।

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

BHOPAL. MP कांग्रेस के नए पीसीसी चीफ जीतू पटवारी दो महीने से अकेले ही जुटे हैं। वे अभी तक अपनी टीम नहीं बना सके हैं। विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाकर जीतू पटवारी को 16 दिसंबर को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया। 

भूरिया बोले-जल्द हाईकमान को सूची उपलब्ध कराएंगे

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के तौर पर पटवारी को दो महीने बीतने के बाद भी टीम ना बन पाने के मामले पर पूर्व मंत्री कांतिलाल भूरिया ने कहा- 'जीतू पटवारी सबसे नाम ले रहे हैं। विधायकों, जिला कांग्रेस और वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करके ही हाईकमान को सूची उपलब्ध कराएंगे। जीतू पटवारी कल ही मुझे मिले थे। वे बता रहे थे कि सब कम्पलीट हो गया है। चूंकि राहुल गांधी यात्रा में व्यस्त हैं। उनको भी दिखाना है। हाईकमान सोनिया जी, खड़गे साहब (कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन कड़गे ) को बताकर ही आगे बढ़ेंगे।'

ये खबर भी पढ़ें...राघौगढ़ राजपरिवार में पड़ी दरार, छोटा भाई बड़े भाई पर कर रहा वार

रावत बोले- मैं बड़ा नेता नहीं, टाइम पास कर रहा हूं

पीसीसी की टीम ना बन पाने को लेकर कांग्रेस के सीनियर लीडर और विजयपुर विधायक रामनिवास रावत दो महीने में पीसीसी टीम तैयार नहीं हो पाने के मुद्दे पर कहा कि ये उनसे ( पटवारी ) से पूछो। रावत से पूछा कि आप भी सीनियर लीडर हैं तो उन्होंने कहा- भैया मैं वरिष्ठ नेता नहीं हूं। अपना टाइमपास कर रहा हूं।

ये खबर भी पढ़ें...बंशीलाल गुर्जर के संघर्ष और धैर्य का परिणाम राज्यसभा सांसद का पद

आम सहमति बनाने के वजह से नहीं बन पा रही टीम

सूत्रों की मानें तो कांग्रेस की प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश कार्यकारिणी बनाने के लिए कांग्रेस के नेताओं के बीच सहमति नहीं बन पा रही है। कई कार्यकर्ताओं को पदाधिकारी बनाने का विधानसभा चुनाव लड़े नेता ही विरोध कर रहे हैं। वहीं कई दिग्गजों ने भी कुछ लोगों को प्रदेश पदाधिकारी बनाने को कहा है। ऐसे में सबकी सहमति नहीं बन पा रही है। जीतू की टीम में कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, सुरेश पचौरी, अरुण यादव, अजय सिंह जैसे नेताओं की पसंद-नापसंद का भी ख्याल रखना चुनौती बन रहा है।

ये खबर भी पढ़ें..मिशन मोदी के लिए हर दो लोकसभा सीटों पर तैनात होंगे शाह के एक सिपहसालार

कमलनाथ ने बनाई थी जंगी टीम

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने अपने कार्यकाल में जब पीसीसी की टीम बनाई थी। तब 50 उपाध्यक्ष, 105 महामंत्री, और करीब 60 सचिव नियुक्त किए थे। चंद्रप्रभाष शेखर को प्रदेश उपाध्यक्ष के साथ संगठन प्रभारी और राजीव सिंह को प्रशासन का प्रभारी बनाया था। हालांकि विधानसभा चुनाव के पहले संगठन का प्रभार राजीव सिंह को दिया गया था।

ये नेता कमलनाथ के कार्यकाल बने थे प्रदेश उपाध्यक्ष

अभय दुबे, अजय चौरड़िया, अजय शाह, अजीता वाजपेई पांडेय, अर्चना जायसवाल, अशोक सिंह, आशुतोष वर्मा, बालेंदु शुक्ल, बटुक शंकर जोशी, चंद्र प्रभाष शेखर, दीपक सक्सेना, गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी, गंगा तिवारी, गोविंद गोयल, हामिद काजी, जेपी धनोपिया, खिजर मुहम्मद कुरैशी, लाल चंद गुप्ता, महेंद्र जोशी, महेन्द्र सिंह चौहान, मानक अग्रवाल, माणिक सिंह, मुजीब कुरैशी, नन्हें लाल धुर्वे, नरेंद्र नाहटा, नेहा सिंह, नूरी खान, फूल सिंह बरैया, प्रकाश जैन, प्रताप भानु शर्मा, प्रताप सिंह लोधी, राज कुमार पटेल, राजा राम त्रिपाठी, राजीव सिंह, रामप्रकाश यादव, राम गरीब वनवासी, रामेश्वर नीखरा, रामसेवक गुर्जर, साजिद अली, संजय सिंह मसानी, संजीव मोहन गुप्ता, शोभा ओझा, सुभाष सोजतिया, स्वप्निल कोठरी, सैयद साजिद अली, तिलक सिंह लोधी, तारा चंद पटेल, वीके बाथम, वीरेंद्र तिवारी, विश्वेश्वर भगत।

अध्यक्ष बनते ही जीतू पटवारी ने भंग कर दी थी प्रदेश की टीम

पीसीसी चीफ बनने के हफ्ते भर बाद ही जीतू पटवारी ने जिला अध्यक्षों और जिला प्रभारियों को छोड़कर एमपी कांग्रेस की पूरी कार्यकारिणी भंग कर दी थी। हालांकि, इसके बाद भी कई नेताओं को उन्होंने अनौपचारिक तौर पर काम करते रहने को कहा था। कार्यकारिणी भंग करने के पहले पीसीसी में प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने भोपाल में कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की थी

मध्यप्रदेश कांग्रेस जीतू पटवारी MP कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी