सरकारी स्कूल के क्लासरूम में महिला के साथ गंदी हरकत कर कहा था टीचर, बच्चों ने बनाया वीडियो

देवास जिले के सरकारी स्कूल में शिक्षक विक्रम कदम की अश्लील हरकतें सामने आईं। इसे बच्चों ने वीडियो में कैद कर लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने जांच का आदेश दिया है।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
dewas-government-school-teacher-women-misbehavior-video
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

देवास जिले के उदयनगर संकुल (Udaynagar cluster) के सरकारी स्कूल में एक शिक्षक की शर्मनाक करतूत सामने आई है। शिक्षक विक्रम कदम (Vikram Kadam) को क्लासरूम के अंदर एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पाया गया। घटना की जानकारी तब सामने आई जब स्कूल के कुछ बच्चों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। यह वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो गया, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने तुरंत मामले की जांच का आदेश दिया।

ग्रामीणों ने पहले भी शिक्षक को दी थी चेतावनी

यह घटना ग्राम पंचायत बिसाली (Bisali) के शासकीय प्राथमिक विद्यालय (Government Primary School) की है, जो झिरी मोहल्ला (Jhiri Mohalla) में स्थित है। ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक विक्रम कदम लंबे समय से ऐसी अश्लील हरकतें कर रहा था। कई बार बच्चों के सामने भी वह महिला के साथ गलत तरीके से व्यवहार करता था। गांव के पटेल और उपसरपंच ने दो दिन पहले ही विक्रम कदम को समझाया था, लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ।

शिक्षक ने वीडियो को बताया फर्जी

जब इस मामले का वीडियो सामने आया, तो आरोपी शिक्षक विक्रम कदम ने इसे फर्जी (fake) और उसे फंसाने की साजिश (conspiracy) बताया। उसने थाने में जाकर शिकायत भी की है कि उसका फर्जी वीडियो बनाया गया है। हालांकि, शिक्षा विभाग (Education Department) ने वीडियो के आधार पर मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है।

देवास में शिक्षक की गंदी हरकत वाली खबर पर एक नजर...

  • देवास जिले के उदयनगर संकुल के सरकारी स्कूल में शिक्षक विक्रम कदम को महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पाया गया।

  • कुछ बच्चों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद शिक्षा विभाग ने जांच का आदेश दिया।

  • विक्रम कदम को पहले भी ग्रामीणों ने अश्लील हरकतों के लिए चेतावनी दी थी, लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ था।

  • मध्य प्रदेश सरकारी स्कूल के आरोपी शिक्षक विक्रम कदम ने वीडियो को फर्जी बताते हुए थाने में शिकायत की, और इसे एक साजिश करार दिया।

  • एमपी शिक्षा विभाग ने वीडियो की गंभीरता से जांच शुरू की है, और यदि आरोप सही पाए गए तो शिक्षक को निलंबित किया जाएगा।

जांच के बाद शिक्षक होगा सस्पेंशन

प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी हरि सिंह भारती (Hari Singh Bharti) ने कहा कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है और इस मामले की जांच के लिए एक टीम बनाई जाएगी। अगर आरोप सही पाए गए तो शिक्षक के खिलाफ पंचनामा (Panchanama) तैयार कर निलंबन (Suspension) की कार्रवाई की जाएगी।

ये खबर भी पढ़िए...

देवास न्यूज: कांग्रेस विधायक रतन देवासी पर महिला उद्यमी के गंभीर आरोप, वीडियो वायरल होने के बाद चर्चाएं तेज

MP News: लेडी टीचर को I Love You कहने वाले ठरकी प्रिंसिपल से पूरा स्कूल परेशान, कमिश्नर को लेना पड़ा बड़ा फैसला

मध्यप्रदेश मंत्री विजय शाह और सांसद फग्गन सिंह सालों से सरकार में, फिर भी नहीं करवा सके गृह जिले में नियमित शिक्षकों की भर्ती

शर्मनाक, कॉलेज टीचर ने छात्रा को भेजे अश्लील मैसेज, कहा- तुम क्यूट लगती हो, फोटो भेजो, बढ़ा विवाद

मध्य प्रदेश सरकारी स्कूल एमपी शिक्षा विभाग देवास न्यूज MP News मध्यप्रदेश
Advertisment