/sootr/media/media_files/2025/09/10/teacher-vidisha-2025-09-10-11-01-02.jpg)
मध्य प्रदेश में विदिशा जिले के एक कॉलेज से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां गंजबासौदा के कॉलेज में गेस्ट फैकल्टी ने एक फर्स्ट ईयर की छात्रा को वॉट्सऐप पर परेशान किया गया। साथ ही, अतिथि शिक्षक ने छात्रा को मैसेज पर लिखा कि तुम बहुत क्यूट लगती हो, अपनी पिक्स भेजो। छात्रा को पिछले कुछ दिनों से गेस्ट फैकल्टी टीचर की ओर से अश्लील मैसेज और कॉल आ रहा था।
इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब छात्रा ने अपने परिजनों को इसके बारे में जानकारी दी। इसके बाद मंगलवार (9 सितंबर) को उसने कॉलेज प्रशासन और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कॉलेज पहुंचकर गेस्ट फैकल्टी सरताज पारे को देहात थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की।
टीचर ने लिया छात्रा का नंबर
पीड़ित छात्रा ने बताया कि उसने इस साल कॉलेज में एडमिशन लिया था। वहीं, सरताज पारे को भी इस वर्ष गेस्ट फैकल्टी के रूप में अंग्रेजी विषय पढ़ाने के लिए नियुक्त किया गया था। पारे पिछले 6 महीने से भोपाल से गंजबासौदा कॉलेज में पढ़ाने आ रहे थे। छात्रा ने थाने में शिकायत में बताया कि 29 अगस्त को वह कॉलेज के कम्प्यूटर लैब में पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करने गई थी, जहां अंग्रेजी के टीचर सरताज पारे भी मौजूद थे।
टीचर ने छात्रा का मोबाइल लेकर रजिस्ट्रेशन करवा दिया और बाद में अपना मोबाइल नंबर देने की पेशकश की, जिसे छात्रा ने मना कर दिया। जब वह जाने लगी, तो सरताज पारे ने उसका मोबाइल नंबर भी ले लिया।
ये भी पढ़िए... पूर्व मंत्री और वरिष्ठ BJP विधायक अजय विश्नोई बोले निगम, मंडल में विधायकों की नियुक्ति नहीं हो
तुम क्यूट लगती हो, फोटो भेजो
छात्रा ने बताया कि उसका फोन अक्सर उसकी मां के पास रहता है और कभी-कभी वह उसे साथ लेकर जाती है। उसी दिन शाम 4 बजे सरताज पारे का मैसेज आया, जिसमें पूछा गया था कि लॉग इन हो गया क्या?
छात्रा ने हां में जवाब दिया और इसके बाद थोड़ी बहुत बातचीत हुई। फिर गुरुवार (4 सितंबर) को सरताज पारे ने मैसेज किया कि तुम बहुत क्यूट लगती हो, अपनी पिक्स भेजो। छात्रा ने मना कर दिया।
गेस्ट फैकल्टी द्वारा छात्रा को परेशान करने वाली खबर पर नजर
|
7 सितंबर की रात 8 बजे लगातार 2-3 बार कॉल आने के बाद छात्रा ने उनका नंबर ब्लॉक कर दिया। इसके बाद फिर से एक मैसेज आया जिसमें पूछा गया कि बात क्यों नहीं कर रही हो? इसके बाद सरताज पारे ने कहा कि क्या मैं तुम्हारी मम्मी का दामाद नहीं बन सकता? यह बात छात्रा को बहुत बुरी लगी।
9 सितंबर को जब छात्रा कॉलेज गई, तो सरताज पारे की क्लास थी। वह पीछे बैठी थी, तो टीचर ने कहा कि आगे बैठो। क्लास के बाद जब छात्रा ग्राउंड में बैठी थी, तो सरताज पारे आगे-पीछे घूमने लगे और उसे बुरी नीयत से घूरते रहे।
ये भी पढ़िए... MP News: पेपर लीक माफिया भूपेंद्र सारण को मिली जमानत, सीनियर टीचर भर्ती के पेपर लीक का है आरोपी
ये भी पढ़िए... प्राइमरी टीचर से लेकर यूनिवर्सिटी प्रोफेसर तक, जानें इंडिया में टीचर बनने का कम्पलीट रोडमैप
पुलिस की कार्रवाई और जांच
देहात थाना निरीक्षक मनोज दुबे ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद छात्र संगठन और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भी कॉलेज पहुंचे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। कॉलेज प्रशासन ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी शिक्षक के खिलाफ उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।
इस घटना ने गंजबासौदा के कॉलेज और आसपास के क्षेत्रों में हलचल मचा दी है। छात्रा की ओर से की गई शिकायत पर पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई जारी है। हालांकि, देहात थाना इलाके की घटना ने हर किसी को हैरान कर दिया है।