मध्य प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (DGP) कैलाश मकवाना शपथ लेने के बाद एक्शन मोड में हैं। उन्होंने हफ्ते में एक दिन जनसुनवाई करने का फैसला लिया है, ताकि आम जनता की समस्याओं का समाधान समय से किया जा सके। यह जनसुनवाई भोपाल के पुराने पुलिस मुख्यालय में आयोजित की जाएगी और इस दौरान ADG और अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
डीजीपी कैलाश मकवाना का लक्ष्य
Kailash Makwana ने 2 दिसंबर को शपथ लेने के बाद अपनी पहली प्रेस कांफ्रेंस की थी, जिसमें उन्होंने पुलिस की प्राथमिकताओं का उल्लेख किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस के लिए अनुशासन और कानून का पालन करना पहली प्राथमिकता है। साथ ही, उज्जैन सिंहस्थ के लिए पुलिस की तैयारियों को लेकर भी बताया है। इसके साथ ही साइबर अपराध के खिलाफ लड़ाई, जनता को जागरूक करना और पुलिस को तकनीकी रूप से मजबूत करना उनकी योजना का हिस्सा है।
पुलिस स्टेशन में त्वरित कार्रवाई की योजना
डीजीपी कैलाश मकवाना ने यह भी बताया कि पुलिस स्टेशनों में शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही, उन्होंने आम जनता की समस्याओं का समाधान शीघ्र किए जाने की बात की है। फिलहाल, डीजीपी के पास आने वाली शिकायतों को एडीजी सुनते हैं, लेकिन अब जनता के लिए कैलाश मकवाना का यह कदम काफी मददगार माना जा रहा है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें