BHOPAL. एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर ( Engineer ) की पोल उसकी पत्नी ने खोल दी है । शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसका पति ट्रेनों से कंबल, चादर और तौलिया चुराता था। उसने पति के चोरी ( Theft from husband ) किए गए सामान के वीडियो बनाकर न सिर्फ सोशल मीडिया ( social media ) पर वायरल कर दिए, बल्कि रेलवे पुलिस से भी शिकायत कर दी। महिला का कहना है कि पति द्वारा चोरी करना मुझे अच्छा नहीं लगा। पुलिस को उनके घर से 40 तौलिया, 30 चादर और 6 कंबल मिले हैं। पुलिस ने इंजीनियर के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
भोपाल के दाता कॉलोनी का है मामला
मामला भोपाल के एयरपोर्ट रोड स्थित दाता कॉलोनी का है। मोहम्मद अरशद पत्नी अफसाना के साथ किराए के मकान में रहता है। अरशद भोपाल में ही एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर है। पत्नी अफसाना ने वीडियो शेयर कर अरशद पर चोरी का आरोप लगाया है। वीडियो में अफसाना ने अरशद का आईडी कार्ड और चोरी का सामान भी दिखाया है। महिला का कहना है कि पति ने चोरी की, ये मुझे अच्छा नहीं लगा।
ये खबर भी पढ़िए..पर्यावरण बचाने भोपाल की बड़ी पहल, लकड़ी की जगह गोकाष्ठ का बढ़ रहा चलन
बीबी ने खोली शौहर की पोल
पति की पोल खोलने वाला महिला का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है। इसमें महिला खुद का नाम अफसाना बता रही है। उसका कहना है कि कमरे में एक संदूक रखा था। इस पर हमेशा ताला लगा रहता है। ईद की सफाई के दौरान जब मैंने संदूक खोला तो ऊपर बहुत सारे कपड़े रखे थे। जब नीचे देखा तो उसमें रेलवे की बहुत सारी चादरें, कंबल और तौलिए मिले। इस बारे में मैंने पति अरशद से बात की। समझाया कि चोरी करना गलत है। यह सारी चीजें वापस कर दीजिए। इस पर पति ने मुझसे कहा कि पुरुष प्रधान देश है। तुम्हें इस मामले में बोलने की जरूरत नहीं है। जैसा मैं कहूं, वैसा ही करना और वैसा ही चलना है। पति की यह बात मुझे ठीक नहीं लगी, इसलिए रेलवे को मैंने कॉल किया और सारा सामान वापस लेने की बात कही।
ये खबर भी पढ़िए..चुनावी मिठाई की कीमतों में इजाफा, सीधे 200 रुपए तक बढ़ गए रेट
ट्रेन में सफर के दौरान लगी चोरी की आदत
महिला ने बताया कि ट्रेन में सफर करने के दौरान पति को रेलवे की चादर, तकिया और तौलिए चुराने की आदत लग गई। पति ने एक नहीं दो नहीं बल्कि 40 तौलिया, 30 चादर और 6 कंबल चुरा लिए। शिकायत के बाद रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी घर पहुंचे और सारा सामान लेकर वापस आ गए। पत्नी ने चोरी किए गए सामान का वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया।