/sootr/media/media_files/2026/01/20/mp-food-safety-officer-recruitment-update-2026-01-20-13-13-21.jpg)
News In Short
- फूड सेफ्टी ऑफिसर पद का विज्ञापन पूरे 17 साल बाद मप्र में आया था।
- इसमें शुरुआत में 122 पद थे, फिर विज्ञापन निरस्त हुआ, नए सिरे से आया तो पद 67 ही रहे।
- फिर इसमें आया कि बाकी 53 पद के लिए बाद में आएगा।
- लेकिन वित्त विभाग की मंजूरी के बाद विभाग ने इसमें सभी बाकी रिक्त पद 56 इसी में जोड़ दिए।
- अब नई भर्ती नहीं आ रही है, वहीं आयोग रिजल्ट इसी माह देने की तैयारी में जुटा है।
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (पीएससी) की फूड सेफ्टी ऑफिसर (एफएसओ) की परीक्षा में पदों को लेकर एक बार फिर भारी उठापटक हुई है। शुरुआत में विज्ञापन में 122 पद थे, फिर केंद्र के नए नियमों के चलते वह विज्ञापन रद्द कर दिया गया।
नई भर्ती आई, तो पद घटकर 67 रह गए। लेकिन अब आयोग ने 19 जनवरी को एक नई सूचना जारी की है, जिसमें इन पदों को बढ़ाकर 123 कर दिया गया है। इसका मतलब है कि अब भर्ती में ज्यादा पद जोड़े गए हैं।
/sootr/media/post_attachments/93bf3c1a-92f.png)
News In Detail
mppsc food safety officer 2025:17 साल बाद 2025 में फूड सेफ्टी ऑफिसर के पदों के लिए भर्ती का विज्ञापन आया था, जिसमें 122 पद थे। यह भर्ती सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हो रही थी। लेकिन बीच में केंद्र सरकार ने इस पद के लिए नियमों में बदलाव कर दिया, जिससे भर्ती का विज्ञापन रद्द हो गया।
फिर जब नया विज्ञापन आया, तो पद घटाकर 67 कर दिए गए। ये बदलाव वित्त विभाग के एक फार्मूले की वजह से हुआ था, जिसमें कहा गया था कि रिक्त पदों को तीन साल में भरना है।
तो विभाग ने वित्तीय साल 2024-25 और 2025-26 के लिए मिलाकर 67 पद जारी किए। आयोग ने इसकी परीक्षा 14 दिसंबर 2025 को आयोजित की, जिसमें करीब 42 हजार उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया।
फिर यह 56 पद कैसे बढ़े
बाकी पदों (mppsc food safety officer update) के लिए उम्मीदवार फिर से तैयारी में लग गए थे। उन्हें उम्मीद थी कि इस बार आयोग बाकी पदों के लिए भी परीक्षा लेगा। लेकिन आयोग के पास विभाग से कोई डिमांड नहीं आई, जिस कारण इसे परीक्षा कैलेंडर में शामिल नहीं किया गया।
फिर विभाग ने वित्त विभाग से बात की और उनसे मंजूरी मांगी कि बाकी के 56 पद इसी भर्ती में जोड़ दिए जाएं, ताकि बार-बार परीक्षा की प्रक्रिया न करनी पड़े और सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत पूरी भर्ती एक साथ हो जाए।
भर्ती के नियम के मुताबिक, ये पद 2026-27 में वित्त विभाग से मंजूर होने थे, लेकिन लंबी प्रक्रिया को देखते हुए विभाग ने मंजूरी दे दी। इसके बाद विभाग ने आयोग को डिमांड लैटर भेजकर इन पदों को जोड़ने का अनुरोध किया।
पद जोड़ने का यह है नियम
आयोग के नियम के मुताबिक, किसी भी भर्ती परीक्षा में रिजल्ट आने से पहले पद जोड़े जा सकते हैं। जैसे राज्य सेवा परीक्षा में अगर पद जोड़ने हों, तो वह प्री के रिजल्ट आने से पहले ही जोड़े जाते हैं।
इसका कारण यह है कि कटऑफ अंक इसी आधार पर तय होते हैं और उसी के हिसाब से उम्मीदवारों का चयन किया जाता है। फूड सेफ्टी ऑफिसर परीक्षा का रिजल्ट अभी नहीं आया है, इसीलिए इसमें पद जोड़ दिए गए।
अब नई भर्ती और रिजल्ट कब
नई भर्ती के लिए उम्मीदवारों को निराशा हो सकती है क्योंकि अब नई भर्ती नहीं आने वाली है। पहले ही विभाग ने 17 साल बाद यह भर्ती निकाली थी। विभाग के अधिकारियों ने द सूत्र को बताया कि अब नई भर्ती का इंतजार लंबा हो सकता है क्योंकि सारे रिक्त पद भर दिए जा रहे हैं।
ऐसे में यह मामला एक-दो साल नहीं, बल्कि और भी लंबे समय तक चल सकता है। जहां तक रिजल्ट की बात है, तो आयोग ने इसकी तैयारी तेजी से शुरू कर दी है।
फाइनल आंसर की पहले ही जारी हो चुकी है, और रिजल्ट इसी महीने जारी करने की योजना है। इसके बाद इंटरव्यू की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।
खबरें ये भी...
MPPSC के मेडिकल ऑफिसर के 1832 पदों के लिए 70 दिन चलेंगे इंटरव्यू, फूड सेफ्टी ऑफिसर पर ये जानकारी
MPPSC की फूड सेफ्टी ऑफिसर परीक्षा इसी साल कराने की तैयारी, फीस होगी रिफंड, NEYU ने यह की मांग
MP Sarkari Naukri : मध्यप्रदेश में फूड सेफ्टी ऑफिसर बनने का गोल्डन चांस, 1 लाख तक मिलेगी सैलरी
MPPSC ने राज्य सेवा परीक्षा में परीक्षा सेंटर के लिए बदला नियम, अब सभी को इंदौर नहीं
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us