मप्र सरकार के इस फैसले ने भू-माफिया के मंसूबों पर फेरा पानी

मध्य प्रदेश की अन्य शुगर मिलों की तरह कैलारस शुगर मिल भी कु-प्रबंधन का शिकार हुई। उपज के दाम समय पर नहीं मिलने से किसानों ने भी इससे दूरी बना ली। मजदूर सड़क पर आ गए।

author-image
Ravi Awasthi
New Update
shugar mill
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भोपाल।

मुरैना जिले में कैलारस शुगर मिल की 26 हेक्टेयर जमीन को सरकार स्वयं विकसित करेगी,लेकिन इसका उपयोग सिर्फ रोजगार पैदा करने वाले कामों के लिए ही किया जा सकेगा। मंगलवार को संपन्न कैबिनेट बैठक में सहकारिता विभाग के इस प्रस्ताव को हरी झंडी मिली। 

मिल मजदूरों को मिलेंगे 55 करोड़ रुपए

बैठक में तय हुआ कि मुरैना की बंद शुगर मिल को आधुनिक मिल के रूप में विकसित किया जाए और यदि यह संभव नहीं होता तो मिल की जमीन को सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्योगों के लिए आवंटित किया जाए। इससे जिले में रोजगार के नए अवसर पैदा हों। बैठक में मिल मजदूरों की बकाया 54.81 करोड़ रुपये की राशि अदा करने का भी निर्णय लिया गया।

 बताया जाता है कि विगत दिनों मुरैना प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कैलारस शुगर मिल की देनदारी अदाकर यहां रोजगारपरक निवेश करवाने की घोषणा की थी। इसके चलते कैबिनेट बैठक में मिल से जुड़ा प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूर किया गया। 

यह भी पढ़ें... कैलारस नगर परिषद में बिल का भुगतान में 1.41 करोड़ की गड़बड़ी, EOW ने आठ अधिकारी-कर्मचारियों पर दर्ज की FIR

भू-माफिया के मंसूबों पर फिरा पानी

सरकार के इस फैसले ने भू-माफिया के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। जो बंद मिल की जमीन खुर्द-बुर्द करने की उम्मीद लगाए ​था। इसके लिए करीब छह माह पहले एक बड़ा आंदोलन खड़ाकर भ्रम फैलाने की कोशिश भी हो चुकी है।

साल के शुरुआत में हुए आंदोलन को यह कहते हुए धार देने की कोशिश हुई कि सरकार मिल की सहकारी जमीन को नीलाम करना चाहती है।  

यह भी पढ़ें... ई-टेंडर घोटाले में मुरैना के पीएचई इंजीनियर एसएल बाथम निलंबित, 27 करोड़ के घोटाले का पर्दाफाश

इस आदेश ने आग में घी का काम किया

kailaras

किसानों व मिल मजदूरों के आंदोलन के दौरान ही जिला प्रशासन ने न्यायालय के एक आदेश पर मिल की करीब 4 बीघा जमीन की नीलामी की कार्यवाही शुरू करना चाहा। प्रशासन के इस आदेश ने आग में घी का काम किया। 

कैलारस में सत्याग्रह आंदोलन के नाम पर करीब दस हजार से ज्यादा लोग जमा हुए और जंगी प्रदर्शन किया। सैकड़ों लोगों ने जेल भरो आंदोलन के तहत गिरफ्तारियां भी दी। प्रदर्शन की व्यापकता को देखते हुए जिला प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए और नीलामी की कार्यवाही को रोकना पड़ा था। तब जिला कलेक्टर अंकित अस्थाना को आगे आकर स्थिति का खुलासा करना पड़ा।

यह भी पढ़ें... प्यार से नाराज दादा ने मुरैना में उठाया खौफनाक कदम , बदनामी के डर से पोती को मार डाला!

यह भी पढ़ें...  छत्तीसगढ़ सरकार की शुगर मिल में अब घाटे की मिठास, मुंह मीठा कराने में 550 करोड़ की कंगाली

कौड़ी के दाम मिली जमीन अब बेशकीमती

कैलारस शुगर मिल की स्थापना सहकारिता कानून के तहत साल 1971-72 में हुई थी। तब इसके लिए जुटाई गई जमीन की कीमत कुछ सौ रुपए प्रति एकड़ थी। जबकि वर्तमान में इसकी कीमत करोड़ों में है। प्रदेश की अन्य शुगर मिलों की तरह कैलारस शुगर मिल भी कु-प्रबंधन का शिकार हुई।

अपनी उपज का समय पर भुगतान नहीं होने से गन्ना उत्पादक किसानों ने भी इससे दूरी बना ली। जैसे-तैसे साल 2009 तक मिल चालू रही। साल 2011 में इसे पूरी तरह बंद कर दिया गया,लेकिन अदालती प्रकरणों के चलते मिल मजदूरों व किसानों की देनदारियां बकाया रही। मप्र न्यूज.

मप्र न्यूज कलेक्टर