MP में धान और गेहूं खरीदी में गड़बड़ी पर लगेगी लगाम, निगरानी के लिए बनेगा कंट्रोल कमांड सेंटर

मध्य प्रदेश में धान और गेहूं की खरीद, परिवहन में गड़बड़ी को रोकने के लिए कंट्रोल कमांड सेंटर बनाया जाएगा। खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कमांड सेंटर से खरीदी से जुड़ी गतिविधियों पर नजर रखी जाए।

author-image
Vikram Jain
New Update
mp government new monitoring system for food procurement

सांकेतिक फोटो

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश में धान और गेहूं की खरीद, भंडारण और परिवहन में होने वाली अनियमितताओं को रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अधिकारियों को एकीकृत निगरानी तंत्र विकसित करने के निर्देश दिए हैं। इस प्रणाली के तहत एक केंद्रीय कंट्रोल कमांड सेंटर स्थापित किया जाएगा, जो पूरे प्रदेश में खरीदी में गड़बड़ी और अनाज से जुड़ी गतिविधियों पर पूरी तरह से निगरानी रखेगा।

मध्य प्रदेश में बनेगा कंट्रोल कमांड सेंटर

दरअसल, मध्य प्रदेश में 5 करोड़ों के धान उपार्जन घोटाले में EOW की कार्रवाई और जबलपुर में मिलीभगत कर 30 करोड़ रुपए से ज्यादा की हेराफेरी के मामले सामने आने का बाद सरकार सख्त है। खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अधिकारियों को धान और गेहूं की खरीद, परिवहन और भंडारण में होने वाली गड़बड़ियों को रोकने के लिए एक सशक्त निगरानी तंत्र तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इस प्रणाली के तहत पूरे प्रदेश में खाद्य विभाग, नागरिक आपूर्ति निगम और वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को एक ही क्लिक पर उपार्जित अनाज की जानकारी मिलेगी। खाद्य विभाग में जीरो टॉरलेंस की नीति के पारदर्शी तरीके से क्रियान्वयन के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें...

मध्य प्रदेश में MSP पर मसूर, चना और सरसों का उपार्जन, अब इस डेट तक होगा पंजीयन

GPS सिस्टम की निगरानी

खाद्य मंत्री ने अपर मुख्य सचिव (खाद्य) और आयुक्त (खाद्य) को साफ निर्देश दिए कि धान और चावल के मिलिंग और परिवहन के दौरान वाहनों में GPS सिस्टम लगवाया जाए, जिससे परिवहन की प्रक्रिया पर भी निगरानी रखी जा सके। वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाने के साथ उसकी मॉनिटरिंग भी करें। यह कदम अनियमितताओं को रोकने के लिए बेहद अहम होगा। यह सख्त कदम पिछले दिनों उपार्जन प्रक्रिया के दौरान सामने आई गड़बड़ी की शिकायतों के बाद उठाया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें...

MP में कर्मचारियों के तबादला नियमों में जल्द होंगे बदलाव, मनपसंद स्थानों पर होगा ट्रांसफर!

खाद्य मंत्री में विधानसभा में कहा था...

मध्य प्रदेश विधानसभा में कार्यवाही के दौरान खाद्य मंत्री ने गोविंद सिंह राजपूत ने सदन को आश्वस्त किया था कि उपार्जन, परिवहन, भंडारण में गड़बड़ी रोकने के लिए एकीकृत प्रणाली विकसित की जाएगी, जिससे इन गड़बड़ियों पर लगाम कसेंगें। प्रदेश में सहकारिता विभाग के सहयोग से गड़बड़ी करने वाली समितियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रखेगें। साथ ही खाद्य मंत्री ने कहा था कि जहां समितियों में कम्प्यूटर ऑपरेटर द्वारा कोई भी गड़बड़ियां सामने आती है तो कठोर कार्रवाई की जाएंगी, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।

सीएमआर की रैंडम जांच

खरीफ उपार्जन वर्ष 2024-25 के तहत धान की मिलिंग का काम चल रहा है। इस दौरान चावल की गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठते रहे हैं। 11 फरवरी 2025 को खाद्य मंत्री ने नागरिक आपूर्ति निगम को निर्देश दिए हैं कि वे मिलिंग के दौरान समय-समय पर जांच करवाएं ताकि मानक गुणवत्ता का चावल तैयार किया जा सके। मिलिंग के बाद चावल की गुणवत्ता की रैंडम जांच हो। इसके लिए मुख्यालय स्तर पर एक विशेष टीम बनाई जाए।

ये खबर भी पढ़ें...

EOW के बाद इनकम टैक्स ऑफिस पहुंचे उमंग सिंघार, सौंपे परिवहन घोटाले के सबूत, निष्पक्ष जांच की मांग

जांच के लिए 3 सदस्यीय टीम का गठन

अब नागरिक आपूर्ति निगम ने एक 3 सदस्यीय टीम का गठन किया है, जिसमें सहायक महाप्रबंधक (परिदान), सहायक महाप्रबंधक (गुणवत्ता नियंत्रण) और मुख्यालय का गुणवत्ता नियंत्रक शामिल हैं। यह टीम समय-समय पर जिलों में अचानक जांच करेगी और किसी भी अनियमितता पर सख्त कार्रवाई की सिफारिश करेगी। साथ ही, वरिष्ठ अधिकारियों को तुरंत सूचना दी जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें...

मध्य प्रदेश विधानसभा में गूंजा संविदा और आउटसोर्स कर्मचारियों का मुद्दा, सरकार ने दिया ये जवाब

: भोपाल न्यूज | एमपी न्यूज | गेहूं खरीदी

भोपाल न्यूज गेहूं खरीदी मध्य प्रदेश मंत्री गोविंद सिंह राजपूत एमपी न्यूज मध्य प्रदेश सरकार नागरिक आपूर्ति निगम खाद्य विभाग कंट्रोल कमांड सेंटर