एमपी के राज्यपाल मंगुभाई पटेल के हेलिकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी, आधे घंटे बाद भरी उड़ान

मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल के हेलिकॉप्टर को टीकमगढ़ में उड़ान भरने से पहले तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ा। हेलिकॉप्टर में सिग्नल समस्या के कारण राज्यपाल को आधे घंटे तक कार में इंतजार करना पड़ा।

author-image
Sandeep Kumar
New Update
mp-governor-mangubhai-patel
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल का हेलिकॉप्टर टीकमगढ़ में उड़ान भरने से पहले तकनीकी खराबी का शिकार हो गया। हेलिकॉप्टर में सिग्नल समस्या के कारण राज्यपाल को आधे घंटे तक कार में इंतजार करना पड़ा। बता दें कि राज्यपाल मंगलवार को हेलिकॉप्टर से टीकमगढ़ गए थे।

नहीं उड़ सका हेलिकॉप्टर

हेलिकॉप्टर में सिग्नल से जुड़ी समस्या आई, जिससे वह उड़ान नहीं भर सका। इस कारण राज्यपाल को वापस आकर अपनी कार में बैठना पड़ा और उन्हें लगभग आधे घंटे तक हेलिपैड पर इंतजार करना पड़ा। सुरक्षाकर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने इस दौरान राज्यपाल के पास खड़े होकर सुरक्षा की व्यवस्था बनाए रखी।

ये भी पढ़ें...सीएम मोहन यादव ने आयुष डॉक्टरों को दी बड़ी सौगात, स्वास्थ्य विभाग के समान लागू होगा टाइम-पे स्केल

ये भी पढ़ें...आदिवासी विकास विभाग के मनगढ़ंत तर्क को हाईकोर्ट ने किया खारिज, 45 दिनों में भुगतान करने के आदेश

क्या बोले कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय?

इस घटनाक्रम की पुष्टि कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने की। उन्होंने बताया कि राज्यपाल दो इंजन वाले हेलिकॉप्टर से टीकमगढ़ आए थे, लेकिन वापसी के समय हेलिकॉप्टर के एक इंजन से सिग्नल ठीक से नहीं आ रहे थे। हेलिकॉप्टर के क्रू मेंबर्स ने समस्या को हल करने के लिए दो-तीन अटेंप्ट किए और आधे घंटे के भीतर तकनीकी खामी दूर हो गई। इसके बाद राज्यपाल हेलिकॉप्टर में सवार हुए और भोपाल के लिए रवाना हो गए।

ये भी पढ़ें...सुप्रीम कोर्ट में ओबीसी आरक्षण की पैरवी के लिए सरकारी वकीलों की फीस तय, जानें किसे कितनी फीस

ग्राम पंचायत कर्मासन हटा में कार्यक्रम

राज्यपाल ने कर्मासन हटा गांव में महिलाओं से संवाद किया और "आदि कर्मयोगी अभियान" के तहत आदि साथी और आदि सहयोगियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने स्व-सहायता समूह की महिलाओं से मुलाकात की और उनकी गतिविधियों का निरीक्षण किया, साथ ही बुंदेली व्यंजनों का जायजा लिया।

प्रधानमंत्री आवास योजना का लिया जायजा

राज्यपाल ने गर्भवती महिलाओं और कुपोषित बच्चों को पोषण बास्केट भी बांटी। इसके अलावा, उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना का जायजा लिया और लाभार्थियों से मुलाकात की। राज्यपाल ने सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार समाज के हर वर्ग की चिंता कर रही है।

ये भी पढ़ें...CM डॉ. मोहन यादव का किसानों को तोहफा, खाते में डालेंगे बोनस के 337 करोड़ रुपए

प्रधानमंत्री के प्रति राज्यपाल का आभार

राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों की भी सराहना की। उन्होंने कहा, हमने पहले का दौर देखा है और वर्तमान दौर देख रहे हैं। ऐसा प्रधानमंत्री अब तक नहीं देखा।

मध्यप्रदेश टीकमगढ़ राज्यपाल मंगुभाई पटेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना विवेक श्रोत्रिय हेलिकॉप्टर
Advertisment