/sootr/media/media_files/2025/02/05/v90ayZLkg6S4EgrJov1a.jpg)
मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में एक सरकारी हॉस्टल की महिला अधीक्षक के खिलाफ नाबालिग लड़कियों की पिटाई के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, यह मामला कोतमा थाना क्षेत्र का है, जहां 25 से ज्यादा छात्राओं ने अधीक्षक पर मारपीट का आरोप लगाया है।
खबर यह भी- हसीन चेहरों के काले कारनामे, कलिंगा यूनिवर्सिटी हॉस्टल से भी 3 गिरफ्तार
यह है पूरा मामला
यह घटना रविवार रात की बताई जा रही है, जब सरकारी स्कूल की 7वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्राओं को कथित रूप से बिना किसी कारण पीटा गया था। छात्राओं ने अपने घर वालों को जब इस घटना की जानकारी दी, तो उन्होंने स्कूल प्रिंसिपल के साथ मिलकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
खबर यह भी- महिलाओं के लिए खुशखबरी, मोहन सरकार ने शुरू की हॉस्टल योजना
खबर यह भी- हॉस्टल में चूहों ने 15 बार छात्रा को काटा, बच्ची को मारा लकवा
मामले की जांच जारी
पुलिस के मुताबिक दर्ज शिकायत के आधार पर हॉस्टल अधीक्षक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 296 (अश्लील हरकत), 115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 351 (आपराधिक धमकी) के अलावा किशोर न्याय अधिनियम (Juvenile Justice Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और जांच जारी है।
खबर यह भी- 11वीं की स्टूडेंट ने हॉस्टल में बच्ची को दिया जन्म, पैदा होते ही फेंका
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक