एमपी में बीजेपी नेता की दबंगई, किसान को थार से कुचला, बचाने आईं बेटियों के फाड़े कपड़े

मध्य प्रदेश के गुना जिले में बीजेपी नेता महेंद्र नागर की दबंगई का मामला सामने आया है। महेंद्र नागर ने पहले किसान को बेरहमी से पीटा और फिर उसे थार से कुचल दिया। वहीं, आरोप है कि नेता ने किसान को बचाने आई उसकी बेटियों के कपड़े भी फाड़ दिए।

author-image
Amresh Kushwaha
New Update
mp-guna-bjp-leader-crime-crushed-farmer-thar-clothes-daughters-rescue
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मध्य प्रदेश के गुना जिले में रविवार, 26 अक्टूबर को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। फतेहगढ़ थाना क्षेत्र में बीजेपी नेता महेंद्र नागर ने किसान रामस्वरूप धाकड़ की निर्ममता से हत्या कर दी।

आरोप है कि बीजेपी नेता ने पहले अपने साथियों के साथ मिलकर किसान को बेरहमी से पीटा, इसके बाद किसान पर अपनी थार गाड़ी चढ़ा दी। ये भी आरोप है कि, इसी दौरान, जब किसान की बेटियां अपने पिता को बचाने आईं, तो गुना बीजेपी किसान मोर्चा के प्रभारी महेंद्र नागर ने लड़कियों के कपड़े फाड़ दिए।

बीजेपी नेता ने बेटियों पर भी किया हमला

रामस्वरूप की बेटी के अनुसार, उसके माता-पिता खेत पर जाने के लिए घर से निकले ही थे। इस दौरान महेंद्र, हरीश, गौतम, देवेंद्र और अन्य कई लोग अचानक घर से बाहर आए और उन पर हमला कर दिया।

इसी दौरान महेंद्र ने पापा पर थार गाड़ी चढ़ा दी। उनकी चीख सुनकर जब हम दौड़े तो महेंद्र नागर ने मुझ पर हमला किया, मेरी छाती पर चढ़ गया, बाल पकड़कर खींचे और कपड़े फाड़ दिए। आरोप है कि महेंद्र नागर ने न सिर्फ लड़कियों के कपड़े फाड़े, बल्कि डर फैलाने के लिए हवाई फायर भी किए।

ये खबर भी पढ़िए...अधिकारियों-कर्मचारियों की लापरवाही पर सीएम मोहन का एक्शन, 3 कर्मचारी सस्पेंड, 19 पर कार्रवाई

एक घंटे तक इलाज से रोका गया

गंभीर रूप से घायल रामस्वरूप को आरोपी गांव से बाहर नहीं जाने दे रहे थे। एक घंटे की देरी के बाद जब उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है।

ये खबर भी पढ़िए...मध्यप्रदेश: उज्जैन में बीजेपी नेता संजय अग्रवाल के इस बयान से मचा बवाल कांग्रेस ने किया विरोध

गांव में आरोपी का खौफ

गांववालों के मुताबिक, महेंद्र नागर का पूरे इलाके में खौफ है। कोई भी खुलकर उसके खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं करता। घटना के बाद भी ग्रामीण सहमे हुए हैं और खुलकर कुछ कहने से बच रहे हैं।

ये खबर भी पढ़िए...MP News: बीजेपी नेता का अश्लील वीडियो वायरल, महिला मित्र के साथ दिखे आपत्तिजनक हालत में, कांग्रेस उठा रही सवाल

किसानों की जमीन हड़पने का पैटर्न

स्थानीय लोगों का कहना है कि महेंद्र नागर लंबे समय से छोटे किसानों को धमकाकर उनकी जमीनें हड़प रहा है। अब तक 25 से ज्यादा किसान अपनी जमीनें औने-पौने दामों पर बेचकर गांव छोड़ चुके हैं। रामस्वरूप ने जब इसका विरोध किया, तो उसे जान से मार दिया गया।

ये खबर भी पढ़िए...गुना न्यूज: जय श्रीराम बोलकर गुना की बेटी सीएसपी हिना खान ने बचाई ग्वालियर की शांति

हत्या का मामला दर्ज

एमपी पुलिस ने महेंद्र नागर, उसके परिवार की तीन महिलाओं समेत कुल 14 लोगों पर हत्या और मारपीट का केस दर्ज कर लिया है। बमोरी विधायक ऋषि अग्रवाल ने इस घटना को लेकर दुख जताया और आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी नेताओं के हौसले सरकार में बढ़ते जा रहे हैं।

बीजेपी नेता महेंद्र नागर एमपी पुलिस MP News मध्यप्रदेश गुना न्यूज
Advertisment