डीजीपी कैलाश मकवाना के खिलाफ जमानती वारंट जारी, इस केस से जुड़ा है मामला

मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ने डीजीपी कैलाश मकवाना के खिलाफ अवमानना मामले में पांच हजार रुपए का जमानती वारंट जारी किया है। यह मामला 2015 के एक केस से जुड़ा हुआ है।

author-image
Sourabh Bhatnagar
एडिट
New Update
thesootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ने राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कैलाश मकवाना को अवमानना मामले में पांच हजार रुपए के जमानती वारंट से तलब किया है। यह मामला पुष्पेंद्र सिंह भदौरिया की नियुक्ति से जुड़ा हुआ है, जिन्हें ग्वालियर बेंच ने 24 जून 2014 को एसआई (जिला पुलिस बल) के पद पर नियुक्ति देने का आदेश दिया था। कोर्ट के आदेश का पालन न होने के कारण यह मामला कई वर्षों से लंबित है। 

खबर यह भी...DGP कैलाश मकवाना ने दिए निर्देश, हर मंगलवार थानों पर की जाए जनसुनवाई

पुष्पेंद्र सिंह की नियुक्ति का मामला

ग्वालियर बेंच ने 2014 में पुष्पेंद्र सिंह भदौरिया को सब-इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्त करने का निर्देश दिया था। हालांकि, इस आदेश पर अमल नहीं हुआ, जिसके चलते भदौरिया ने कोर्ट में अवमानना याचिका दायर की। मामला 2015 से ही लंबित है और अब तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

खबर यह भी...शपथ के बाद DGP मकवाना का एक्शन प्लान, हफ्ते में एक दिन करेंगे जनसुनवाई

इसलिए जारी हुआ वारंट

मामले की सुनवाई के दौरान पूर्व में हाई कोर्ट ने डीजीपी को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश दिया था। हालांकि, 6 फरवरी 2025 को हुई सुनवाई में डीजीपी कैलाश मकवाना अदालत में उपस्थित नहीं हुए। उनकी अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए कोर्ट ने पांच हजार रुपए का जमानती वारंट जारी कर उन्हें तलब किया है।

खबर यह भी...3 साल में 7 तबादले... ऐसा रहा MP पुलिस के नए DGP कैलाश मकवाना का सफर

डीजीपी बने नए पक्षकार

इस मामले में पूर्व डीजीपी सुरेंद्र सिंह पक्षकार थे, जो अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं। उनकी सेवानिवृत्ति के बाद कैलाश मकवाना को मामले में पक्षकार बनाया गया। हाई कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई फरवरी के अंतिम सप्ताह में निर्धारित की है, जहां डीजीपी की उपस्थिति अनिवार्य है।

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

 

 

डीजीपी पर HC का एक्शन  

 

 

मध्य प्रदेश MP News DGP Kailash Makwana डीजीपी कैलाश मकवाना हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच मध्यप्रदेश हाई कोर्ट IPS Kailash Makwana