MPESB से उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा MP-HSTET 2026 बाहर, बीएड पास आउट में भारी निराशा

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने 2026 के परीक्षा कार्यक्रम में MP-HSTET को बाहर कर दिया है। इससे प्रदेशभर के अभ्यर्थियों में निराशा है। उम्मीदवारों की मांग है कि यह परीक्षा हर साल कराई जाए।

author-image
Anjali Dwivedi
New Update
MP
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

पांच प्वाइंट में समझें क्या है पूरा मामला 

  • आठ साल में केवल 2 बार हुई MP-HSTET परीक्षा। पहली 2018 और दूसरी बार 2023 में हुई थी।

  • 2023 में एक लाख 74 हजार 360 और 2018 में दो लाख 22 हजार 392 ने आवेदन किया था।

  • 2026 के कार्यक्रम में MP-HSTET बाहर, जिससे उम्मीदवारों में निराशा।

  • अभ्यर्थियों की मांग, परीक्षा हर साल कराई जाए ताकि योग्य उम्मीदवारों को मौका मिल सके।

  • सीटीईटी की तरह एमपी में भी शिक्षक पात्रता परीक्षाएं हर साल आयोजित होनी चाहिए।

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) द्वारा जारी 2026 के परीक्षा कार्यक्रम में MP-HSTET (मध्य प्रदेश उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा) का कोई उल्लेख न होने से लाखों अभ्यर्थियों में निराशा फैल गई है। यह परीक्षा पहले 2025 के शेड्यूल में शामिल थी, लेकिन अब इसे 2026 से बाहर कर दिया गया है। आशंका जताई जा रही है कि शिक्षक बनने की प्रक्रिया और लंबी खिंच सकती है।

आठ साल में सिर्फ दो बार आयोजित हुई परीक्षा

पिछले आठ साल में उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा सिर्फ दो बार आयोजित की गई है। पहली बार साल 2018 में और दूसरी बार 2023 में हुई थी। हर साल करीब 50 हजार से अधिक छात्र बीएड की डिग्री प्राप्त करते हैं, लेकिन उन्हें इस परीक्षा का मौका नहीं मिल पाया।

ये भी पढ़ें...MP के युवाओं को बड़ा झटका, 2025 में नहीं होंगी ESB की चार बड़ी भर्ती परीक्षाएं, जानें वजह

इतने बड़े आंकड़े, फिर भी कोई नियुक्ति नहीं

साल 2023 में एक लाख 74 हजार 360 और साल 2018 में दो लाख 22 हजार 392 अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था। हालांकि, यह परीक्षा सीधे तौर पर नियुक्ति नहीं देती। इसके बाद एक और चयन परीक्षा होती है। वहीं अब इस पर ESB के अधिकारियों का कहना है कि विभाग की डिमांड के आधार पर ही यह परीक्षा कराई जाती है।

ये भी पढ़ें...Madhya Pradesh | ESB जल्द करवा सकता है वर्दी वाली एक और बड़ी भर्ती ! क्या बोले CM Mohan Yadav ?

2025 में कौन-कौन सी परीक्षाएं टलीं

इनमें कई जरूरी परीक्षाएं शामिल हैं। उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी  MPTET वर्ग 1 टल गई है। वनरक्षक, क्षेत्ररक्षक, जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा भी टली है। ग्रुप-3 उपयंत्री परीक्षा भी नहीं होगी। ITI प्रशिक्षण अधिकारी भर्ती परीक्षा भी टाल दी गई है।

ये भी पढ़ें...MPPSC और ESB के परीक्षा कैलेंडर में ADPO, फूड सेफ्टी, पटवारी, TET1 नहीं, क्या होगा

 सबसे ज्यादा नुकसान अभ्यर्थियों का

अभ्यर्थी कहते हैं कि वे शिक्षक बनने का सपना लेकर कोचिंग करते हैं। वे बीएड (B.Ed) करते हैं, लेकिन पात्रता परीक्षा देने का मौका नहीं मिलता। इससे उनकी मेहनत, पैसा और समय सब कुछ बर्बाद होता है। वे ESB से बार-बार संपर्क कर रहे हैं, लेकिन उन्हें ESB की ओर से कोई जवाब नहीं मिल रहा। न ही अभी तक इस फैसले का कोई साफ कारण बताया गया है।

अभ्यर्थियों का कहना है कि मध्य प्रदेश उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा को हर साल आयोजित किया जाए। जिससे योग्य उम्मीदवारों को समय पर चयन परीक्षा में शामिल होने का मौका मिले। साथ ही शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी और नियमित बने।

ये भी पढ़ें...नेत्रहीन महिला से बदसलूकी मामले में भाजपा नगर उपाध्यक्ष अंजू भार्गव को कारण बताओ नोटिस

क्या सीटीईटी की तरह हर साल हो परीक्षा?

कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि CTET(केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) की तरह मध्य प्रदेश में भी हर साल शिक्षक पात्रता परीक्षा आयोजित की जानी चाहिए। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा ESB को निर्देश (standing order) दिए जाने चाहिए, ताकि उम्मीदवारों को परीक्षा के बारे में किसी तरह का संदेह न हो और वे योजनाबद्ध तरीके से तैयारी कर सकें।

मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल MPTET केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ESB MPESB उच्च माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा
Advertisment