/sootr/media/media_files/2025/11/19/mp-ias-avinash-lavania-central-appointed-director-agriculture-department-2025-11-19-10-23-33.jpg)
मध्य प्रदेश कैडर के अधिकारी अविनाश लवानिया अब प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जा रहे हैं। उन्हें केंद्रीय कृषि विभाग में डायरेक्टर बना दिया गया है। अविनाश लवानिया 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। सेंट्रल स्टाफिंग स्कीम के तहत उन्हें दिल्ली के कृषि और किसान कल्याण विभाग में डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त किया गया है।
आईएएस अविनाश लवानिया को तुरंत ड्यूटी से मुक्त करने के आदेश दिए गए हैं। फिलहाल, अविनाश लवानिया पॉवर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड जबलपुर में मैनेजिंग डायरेक्टर के पद पर तैनात हैं।
राज्य सरकार को मिले तत्काल कार्यमुक्त के आदेश
केंद्रीय कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के जारी आदेश में कहा गया कि लवानिया को पांच साल या अगले आदेश तक नियुक्ति मिली है। आदेश में मध्यप्रदेश सरकार को तुरंत लवानिया को कार्यमुक्त करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, उन्हें नया कार्यभार ग्रहण करने के लिए कहा गया है।
शिवराज सिंह के पसंदीदा अफसरों में शामिल
आईएएस अविनाश लवानिया, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के पसंदीदा अफसरों में से एक हैं। वे शिवराज के मुख्यमंत्री रहते होशंगाबाद और भोपाल के कलेक्टर रहे। भोपाल कलेक्टर बनने से पहले उन्हें नगर निगम में कमिश्नर बनाया गया था।
इसके बाद, वे मुख्यमंत्री कार्यालय में अपर सचिव थे। इस दौरान उन्हें मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के एमडी का अतिरिक्त जिम्मा भी मिला था। जनवरी 2025 में उन्हें पावर मैनेजमेंट कंपनी, जबलपुर का प्रबंध निदेशक बनाया गया था। अब वे केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण विभाग में डायरेक्टर बन गए हैं।
आईएएस अविनाश लवानिया की खबर पर एक नजर...
|
नरोत्तम मिश्रा के दामाद हैं आईएएस लवानिया
अविनाश लवानिया 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वे मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के दामाद भी हैं। इसके कारण उन्हें कमलनाथ सरकार में 15 महीने तक हाशिये पर रहना पड़ा था। बाद में, शिवराज सिंह चौहान के चौथी बार सीएम बनने पर लवानिया को भोपाल कलेक्टर बनाया गया था।
राज्य से केंद्र में प्रति नियुक्ति का नियम
केंद्रीय कार्मिक विभाग के आदेश के अनुसार, अधिकारियों को तीन सप्ताह में पदभार लेना होता है। यदि ऐसा नहीं होता, तो उन्हें केंद्रीय स्टाफिंग योजना से बाहर कर दिया जाता है। यह आदेश 17 अगस्त 2005 को जारी हुआ था।
ये खबर भी पढ़िए...
मसूरी में होगी एमपी के आईएएस अफसरों की ट्रेनिंग, SIR के चलते एमपी के 39 कलेक्टरों पर फंसा पेंच
एमपी के आईएएस दंपती को मिला राष्ट्रपति से सम्मान, अपने जिलों में किया यह काम
राजनीति करेंगे या हरियाली बचाएंगे! रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगे आईएएस नियाज खान?
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us
/sootr/media/post_attachments/81ece35f-9d1.png)
/sootr/media/post_attachments/47f05b4a-1ca.png)